गरोठ में संविधान गौरव दिवस के तहत संगोष्ठी संपन्न

गरोठ में संविधान गौरव दिवस के तहत संगोष्ठी संपन्न

सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथि सत्कार के पश्चात मुख्य वक्ता श्री अजय तिवारी द्वारा बाबा साहेब के जीवन एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा बाबा साहब के साथ किए गए दुर्व्यवहार को प्रतिपादित किया। कार्यक्रम को श्री मोहन मेघवाल, श्री अनिल मेघवाल, श्री राजेश सेठिया ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री श्री विनोद ग्वाला ने किया एवं आभार वार्ड पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री राजेश चौधरी ने किया।
कार्यक्रम में श्री बबलू मंडलोई, श्री कमलेश गुर्जर, श्री राकेश पाटीदार, श्री नरेश व्यास, श्री अमित चौधरी, श्री मोती लाल गुर्जर, श्री सुनील बैरागी, श्री संदीप जादौन , श्री प्रमोद जैन, श्री बालाराम पटेल, श्री राजू भाई शेरवाला, श्री रमेश खेर, श्री कुंदन चंद्रावत, श्री हडमत सिंह, श्री बालू सिंह, श्री हरिराम लिमझा, श्री फिरोज मंसूरी, श्री नदीम बरकाती, श्री दशरथ पटेल, श्री थान सिंह, श्री सुरेश सिंह सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।