बारिश बाद लाए जाएंगे चीते: गांधीसागर में 6 से 8 चीतों के लिए क्वारेंटाइन बोमा तैयार

मंदसौर। गांधीसागर अभयारण्य के रामपुरा पठार में बारिश के बाद चीते खेलते व मस्ती करते दिखाई देंगे। नामीबिया से चीते लाने की सारी तैयारियां हो गई हैं। वन विभाग ने 6 क्वारेंटाइन बोमा तैयार कर लिए है जहां शुरू में इन्हें विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा। तापमान 32 डिग्री से नीचे आते ही इनके भोजन के लिए चीतल को लाने का काम शुरू हाेगा। गांधीसागर अभयारण्य में 8 हजार 900 हेक्टेयर में बाड़ा तैयार है। यदि दो जुड़वा चीते आते हैं तो उन्हें एक साथ रखना होगा इसलिए बोमा की संख्या 8 तक भी जा सकती है। चीतों के शिकार के लिए वन विभाग द्वारा कुनो से 750, वनविहार से 250 सहित अन्य वन्य क्षेत्र से 250 कुल 1250 चीतल को लाना है। इसमें से वन विभाग अब तक 387 चीतल गांधीसागर में छोड़ चुका है।गांधीसागर अभयारण्य के एसडीओ एसडीओ राजेश मंडावलिया ने बताया कि चीतों को लाने की सारी प्रक्रिया केंद्र से हो रही, इसलिए अब केंद्र में मंत्रिमंडल का गठन होते ही प्रोजेक्ट को गति मिलेगी। अफ्रीका से आया डेलीगेशन केंद्र को अपनी रिपोर्ट देगा। संभावना है कि बारिश बाद ठंड की शुरुआत में चीतों को लाया जा सकता है।