ग्रामीणों को बिना सुचना के ग्राम सभा बंद कमरे मे आयोजन किया गया
ग्राम सभा को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश
जनपद पंचायत सीतामऊ के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजनगर में बुधवार को बिना सूचना ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा का आयोजन करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने आरोप लगाए कि सचिव व सरपंच अपनी मन मर्जी से ग्राम पंचायत चला रहे l सभा में ग्रामीण सचिव, सरपंच से ग्राम में हुए विकास कार्या की जानकारी का हिसाब लेना चाहते थे l लेकिन जल्दबाजी में ग्राम सभा का आयोजन कर दिया गया।इसी वजह से ग्रामीणों को सुचना नहीं दी गई l
ग्राम पंचायत के मेंबरों ने बताया कि आज पंचायत में ग्राम सभा का आयोजन किया गया लेकिन उन्हें इसकी कोई सूचना नहीं दी गई। केवल सरपंच, सचिव ने अपने चाहेतो को बुलाकर बैठक की औपचारिकता की गईं l फोटो बाजी कर बैठक कर ली गई है l
ग्रामीणों ने बताया की पिछले 22 माह के कार्यकाल मे सरपंच, सचिव ने भरष्टाचार की झड़ी लगा दी है ग्राम पंचायत के कार्यों की जाँच की जाये तो लाखो का गबन सामने आ सकता है ग्राम विकास के कार्य ठप पड़े हुए है नरेगा काम मे गांव के मजदूरो को नरेगा मे मजदूरी का काम नहीं मिल रहा l नरेगा मे अपने चहेतो, सगे संबंधियों व परिवार के लोगो के नरेगा मे फर्जी मजदूर बताकर मास्टररोल मे फर्जी हाजरी लगाकर रूपये निकलने का काम बदस्तूर जारी है l शासन की और विकास कार्यों की राशि भी फर्जी बिल व्हाचर लगाकर निकाले गए जिसका हिसाब ग्रामीण ग्राम सभा की बैठक मे मांगते मगर सरपंच, सचिव ने ग्रामीणों को बिना किसी एजेंडा (सुचना) के ग्राम सभा की बैठक कर काले कारनामो पर पर्दा डालने का के लिए ग्राम सभा का बंद कमरे मे आयोजन कर ली गई l नियमानुसार ग्राम सभा की बैठक मे ग्राम मे निवासरत परिवार सदस्य मे से कुल लगभग 10 प्रतिशत परिवार के सदस्य ग्राम सभा मे उपस्थिति होना आवश्यक है अगर 10 प्रतिशत परिवार के सदस्य नहीं आने पर ग्राम सभा को निरस्त कर अगली तारीख निर्धारित कर ग्राम सभा आयोजन किया जाना होता है l जनपद पंचायत सीतामऊ सीईओ प्रभाशु कुमारतुरंत संज्ञान मे ले व ग्राम सभा की बैठक को निरस्त माना जाय व अगली ग्राम सभा की बेठक को लेकर ग्रामीणों को अवगत कराये l