दलौदा के प्रधान आरक्षक यादवेंद्र सिंह ने दुसरी मंजिल पर चढकर शीशा तोडकर युवक की बचाई जान

दलौदा। 12.06.24 को रात्रि गश्त मे सूचना प्राप्त हुई की दलौदा में नानालाल धाकड निवासी माउखेडी के मकान मे किराए से रहने वाले विष्णु जाट पिता नारायणलाल जाट उम्र 21 साल निवासी सुरजो का वास राजस्थान हा.मु. सीतामऊ रोड दलौदा का किसी कारण से घायल होने के कारण दरवाजा नही खोल पा रहा था। दलौदा मे रात्रि गश्त मे तैनात अधिकारी कर्मचारी द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि अजय चौहान , प्रआर 127 यादवेंद्र सिंह , आर 920 सुनिल कुमावत , सैनिक 304 भगवान सिंह मौके पर पहुचे तो घर का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था। लेकिन निचे खिडकी से अंदर देखते घायल विष्णु के हाथ मे चोट लगी होकर अत्यधिक रक्त प्रवाह हो रहा था जिस कारण कमरे में खुन ही खुन हो गया था।दरवाजा नही खोल पाने के कारण प्रआर 127 यादवेंद्र सिंह ने घर के दुसरे मंजिल पर चढकर गए जहा उनके द्वारा कांच तोड़कर घर के अंदर घुसकर ओर निचे कमरे मे घायल विष्णु जाट को कमरे से बाहर निकाला गया बाद घायल को तत्काल हास्पीटल ले जाकर उसका उपचार कराया गया। इसी कार्यवाही मे शिशा तोडने के दौरान प्रआर 127 यादवेंद्र सिंह के स्वयं के हाथो मे भी चोट आई है। जिनका प्राथमिक उपचार हास्पीटल मे कराया गया।