आगामी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न
बैठक के दौरान ग्रामवासियों से किया संवाद
नाहरगढ़- कयामपुर में नायब तहसीलदार श्री कमलरे सुनहरे व थाना प्रभारी नाहरगढ आर सी डांगी द्वारा आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक ली गई जिसमें कयामपुर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक व मुस्लिम समुदाय के सदर, ग्राम पंचायतो के सरपंच उपस्थित रहे सभी से शांति से त्योहार मनाने की समझाइश दी गई और ग्राम पंचायत स्तर पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की समझाइश दी ,
कयामपुर पंचायत सभाकक्ष में थाना प्रभारी नाहरगढ रमेशचंद्र डांगी द्वारा ग्राम पंचायत सरपंचों की बैठक ली गई व सुरक्षा की दृष्टि से गांवो के मुख्य चौराहे, भीड़ भाड़ वाले स्थानो, आम रास्तो, बाजारों, धार्मिक स्थलों के रूट पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की गई , इसी दौरान नायब तहसीलदार कयामपुर टप्पा कमलेश सुनहरे ने आगामी त्यौहारों को शांति सद्भाव के साथ मनाये जाने की समझाइश दी गई जिसमें प्रमुखता से सरपंच /प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमे राजेन्द्र पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत रणायरा , घनश्याम पाटीदार सरपंच ग्राम पंचायत कोटड़ा बहादुर , जगदीश माली सरपंच ग्राम पंचायत कयामपुर , पप्पू लाल सरपंच ग्राम पंचायत पायाखेड़ी , कालू सिह राठौड़ सरपंच ग्राम पंचायत बाज खेड़ी , शंभू लाल सरपंच ग्राम पंचायत शक्कर खेड़ी जागीर आदि मीटिंग में थाना प्रभारी रमेशचंद डांगी ने सीसीटीवी कैमरे के फायदे, उपयोगिता और आवश्यकता बतायी व सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र अपने अपने गांवो मे कैमरे लगवाने हेतु आश्वासन दिया
इस अवसर पर ग्राम क़यामपुर के गणमान्य व्यक्तियों, पत्रकार, बीट प्रभारी एएसआई करुनानिधी, आर महेन्द्र सिंह, आर लियाकत उपस्थित थे ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को प्रत्येक गावों में सीसीटीवी कैमरे स्थानीय प्रशासन से लगवाने के लिए आदेशित किया है ।