मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 जुन 2024 बुधवार

हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान देना होगा
सीए मंदसौर शाखा की ई पत्रिका के विमोचन पर सीए राजेश मेहता इंदौर ने कहा

मन्दसौर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया की मंदसौर जिला शाखा  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सदस्यों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कर सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष सीए राजेश मेहता इंदौर ने कहा कि हमें विजन लेकर आगे बढ़ना है। दृष्टि से ही सृष्टि होती है। आपने सभी सीए से आव्हान किया कि हमें भारत को विकसित राष्ट्र बनाने हेतु अपना शत प्रतिशत योगदान देना है।
इस अवसर पर मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के मंदसौर जिला शाखा की ई पत्रिका के चौथे अंक का विमोचन रीजनल कौन्सील सदस्य सीए कीर्ति जोशी ने किया। आपने मंदसौर शाखा द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।
आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने देश के आर्थिक विकास में सीए के योगदान की सराहना की।
स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला शाखा अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने कहा कि जून माह की ई पत्रिका सीए जमीला व सीए प्रज्वी जैन की मेहनत से समय पर प्रकाशित हो रही है। ई पत्रिका चेयरमेन सीए नयन जैन ने कहा कि पत्रिका में ज्ञानवर्धक लेख है।
इस अवसर पर अतिथि स्वागत सीए वीरेन्द्र जैन, उपाध्यक्ष सीए राजेश मण्डवारिया, सीए अर्पित नागदा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सीए आयुष जैन ने किया व आभार शाखा सचिव सीए विकास भण्डारी ने माना।

============

कालाखेत स्थित बावड़ी में राज्यसभा सांसद, नपा अध्यक्ष, कलेक्टर, सीईओ ने किया श्रम दान
कलेक्टर ने बावड़ी तक के पहुंच मार्ग के अवरोध को दूर करने के दिए निर्देश
मंदसौर 11 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर,
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती
रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कालाखेत स्थित बावड़ी पर श्रम दान किया। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने
बावड़ी तक पहुंचने वाले पहुंच मार्ग के अवरोध को दूर करने के लिए नगर पालिका एवं तहसीलदार को
निर्देश दिए। बावड़ी की साफ-सफाई करने में सामाजिक कार्यकर्ताओं, समाजसेवियो ने भी भरपूर योगदान
दिया। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में साफ सफाई के साथ महिलाओं द्वारा कलश यात्रा
भी निकाली जा रही है। ग्रामीणों जनों के साथ हर गांव का दल तालाब, नाले की सफाई में जुट गया है।
सैकड़ो महिला, पुरूष तथा युवा, समाजसेवी श्रमदान कर रहे हैं। श्रम दान के दौरान महिलाओं, पुरुषों में
विशेष उत्साह दिख रहा था, श्रमदान के दौरान सभी जल संरक्षण के गीत भी गा रही है। श्रमदान के बाद
सभी में खुशी की लहर दिखने लगी, सभी ने लगातार सफाई का संकल्प लिया। सांसद, कलेक्टर ने जल की
महत्वा से सभी को अवगत कराया तथा गांव के कुएं, तालाब की सफाई की समझाइश दी।
“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत भूमि जल व वर्षा जल को सहेजने के लिए पुरानी जल
संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है। मंदसौर शहर सहित जिले के अन्य कस्बों एवं
ग्रामीण अंचल में जन सहभागिता से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है। यह अभियान 16
जून तक चलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हाथ बटाया। भूमि का जल स्तर
लगातार गिरता जा रहा है। हमें वर्षा जल सहेजने के लिए साझा प्रयास करने होगें। यह काम अकेले शासन व
प्रशासन से संभव नहीं है। इसमें समाज को भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना होगा। जिले में हर दिन
जल संरचनाओं को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होकर बह रहीं
नदियों, सहायक नदियों, बाँध, तालाब व अन्य जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्य के लिये
सुनियोजित योजना बनाकर काम किया जा रहा है।

================
कलेक्‍टर श्री यादव ने जनसुनवाईं के दौरान 58 ग्रामीणजनों की समस्‍याएं सुनी
मंदसौर 11 जून 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की
समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम
आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 58 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादव
ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों
ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ
प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग
प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास
योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता,
आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के
आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये । जनसुनवाई के दौरान
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम, जिला अधिकारी उपस्थित थे।

================

जल प्रदाय योजना अंतर्गत विभिन्‍न ग्रामों में सिखाया जल गुणवत्‍ता परीक्षण
मंदसौर 11 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गांधीसागर 1 समूह जल प्रदाय योजना
अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत
ग्रामीणों को जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु एफटीके के माध्यम से जल की गुणवत्ता परीक्षण करना सिखाया
गया । पर्यावरण बचाने हेतु सभी लोगों से ज्यादा से ज्यादा जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने
का कार्य करना चाहिए जिससे हम हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें
और हमारे पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकें । हम सभी को वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु
पौधा रोपण वही करें जहां पानी हो, इससे हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े होंगे
इसलिए पौधा रोपण स्थान और जगह देखकर ही करें। प्रकृति की रक्षा, पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी
को शपथ दिलवाई गई l

==============

“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में हो रहे हैं बूँद-बूँद सहेजने के प्रयास
मंदसौर 11 जून 24/ “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में कहीं नदी-नाला तो कहीं
तालाब और कहीं पर्कुलेशन टैंक तो कहीं कंटूर ट्रैंच बनाने में ग्रामीणजन जुटे हैं। जिले की जल संरचनाओं,
तालाब, बावड़ी का गहरीकरण सरकारी योजनाओं एवं जन सहयोग से हो रहा है। “जल गंगा संवर्धन
अभियान” के तहत वर्षा जल की बूँद-बूँद सहेजने के लिये सरकार व समाज के साझा प्रयासों से जल
संरक्षण के यह सब काम हो रहे हैं। तालाब के पानी का उपयोग ग्रामीणों की निस्तार संबंधी जरूरतों के
साथ-साथ सिंचाई में भी होगा।
राज्य सरकार की पहल पर शुरू हुए “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत भूमि जल व वर्षा जल
को सहेजने के लिए पुरानी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है। मंदसौर शहर
सहित जिले के अन्य कस्बों एवं ग्रामीण अंचल में जन सहभागिता से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का
कार्य शुरू हुआ है। यह अभियान 16 जून तक चलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने
भी हाथ बटाया। भूमि का जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है। हमें वर्षा जल सहेजने के लिए साझा
प्रयास करने होगें। यह काम अकेले शासन व प्रशासन से संभव नहीं है। इसमें समाज को भी कंधे से कंधा
मिलाकर सहयोग करना होगा। जिले में हर दिन जल संरचनाओं को सहेजने का कार्य किया जा रहा है।
जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होकर बह रहीं नदियों, सहायक नदियों, बाँध, तालाब व अन्य जल
संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्य के लिये सुनियोजित योजना बनाकर काम किया जा रहा है।

==========

प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार के लिये 31 जुलाई तक करें आवदेन

मंदसौर 11 जून 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास द्वारा बताया गया कि
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रय बाल पुरस्‍कार उन बच्‍चों को दिये जायेगें, जिन्‍होंने बहादुरी, खेलकूद, सामाजिक
कार्य, विज्ञान एवं तकनीकी खेल, पर्यावरण, कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा का परिचय
दिया हो। उक्‍त पुरस्‍कार हेतु ऑनलाईन आवेदन https://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक
कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये महिला एवं बाल विकास विभाग में सम्‍पर्क कर सकते है।

===========

आबकारी कार्यालय में वाहन किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित

मंदसौर 11 जून 24/ जिला आबकारी अधिकारी श्री शिवचरण चौधरी ने बताया कि कार्यालय में
वित्तिय वर्ष 2024-25 की अवधि 21 जून 24 से 31 मार्च 2025 तक के लिए पांच चार पहियां बोलेरो,
स्‍कार्पियों/ समकक्ष हल्‍के वाहनों की आवश्‍यकता है। टेण्‍डर 20 जून 2024 को दोपहर 3 बजे तक क्रय कर
अनिवार्य रूप से जिला आबकारी कार्यालय में दोपहर 3.30 बजे तक प्रस्‍तुत करें। प्राप्‍त टेण्‍डर्स यथा संभव
20 जून 2024 को सायं 4 बजे समिति द्वारा खोले जायेंगे। निविदादाताओं की अनुपस्थिति, निविदा खोलने में
बाधक नहीं होगी। वाहन अनुबंधित करने संबंधी समस्‍त अधिकार जिला आबकारी कार्यालय मंदसौर को
रहेंगे। निविदा प्रपत्र एवं अन्‍य शर्तो के संबंधमें विस्‍तृत जानकारी निर्धारित कार्यालयीन समय में कार्यालय
जिला आबकारी मंदसौर से प्राप्‍त की जा सकती है।

===============

जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 13 जून को

मंदसौर 11 जून 24/ अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल ने बताया कि आगामी त्‍यौहार
ईदुज्‍जुहा, चौकी धुलाई, मोहर्रम, श्रावण मास, श्रावण सोमवार, शाही सवारी आदि पर्व परंपरागत रूप से
शांतिपुर्वक मनाये जाने के सबंध में जिला स्‍तरीय शांति समिति की बैठक 13 जून को पुलिस कंट्रोल रूम में
सभाकक्ष में सायं 5 बजे आयोजित होगी।

==============

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गंगा दशहरा पर्व पर प्रातः शिवना घाट सफाई एवं शुद्धिकरण होगा

गंगा दशहरा आयोजन के संबंध में बैठक संपन्न

मंदसौर 11 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान का अंतर्गत 16 जून को गंगा दशहरा का आयोजन किया जाएगा। गंगा दशहरा
आयोजन के संबंध में एक विशेष बैठक पशुपतिनाथ मंदिर सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान लोकसभा सांसद श्री सुधीर
गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, विधायक श्री विपिन जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा सहित अन्य सभी
जनप्रतिनिधि अधिकारी गण मौजूद थे।
गंगा दशहरा पर्व दिनांक 16 जून रविवार को मनाया जाएगा। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत गंगा दशहरा पर्व पर प्रातः शिवना
घाट सफाई एवं शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा। मंदिर की विद्युत साज सज्जा, चुनरी डेकोरेशन, रंगोली आदि मनाई जाएगी।
गंगा माता के अवतरण की झाकी बनाई जाएगी। मंदिर तथा घाट पर दीप प्रज्ज्वलित किए जाएगा। भजन संध्या आदि का कार्यक्रम
किया जाएगा।

=========

श्री सांवलिया गौशाला कुंचड़ौद में एक नंदी (बैल) की मृत्यु होने पर ससम्मान दी गई समाधी

मन्दसौर। ग्राम कुंचड़ौद में श्री सांवलिया गौशाला कुंचड़ौद में निवासरत लगभग 500 गौवंश है इनमें से भगवान भोलेनाथ के प्रिय वाहन एक नंदी (बैल) की मृत्यु होने पर गौशाला के  गौसेवकों द्वारा योग गुरू बंशीलाल टांक के सानिध्य और मार्गदर्शन में नंदी को जमीन में जेसीबी मशीन से गौशाला परिसर में गहरा गड्ढा खोदकर समाधी दी गई। समाधी से पूर्व नंदी के सिंगों को रंगा गया। सम्पूर्ण शरीर को कफन (श्वेत वस्त्र) ओढ़ाकर, पुष्पमाला, गुलाल से पूजा अभिषेक कर समाधी दी गई।
योग गुरू बंशीलाल टांक ने बताया कि हिन्दू धर्मशास्त्रों-सनातन हिन्दू धर्म में नन्दी जिसे वृषभ भी कहा जाता है इसे साधारण पशु-बैल नहीं मानकर उसे साक्षात भगवान शंकर के गणों में मानकर नन्दी को भगवान भोलेनाथ का वाहन होने का गौरव भी प्राप्त है।
गौशाला में निवासरत नन्दी को मृत्यु से पूर्व बीमार होने पर गौशाला चिकित्सक प्रवीण शर्मा, डॉ. पंचोली तथा पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा यथेष्ट चिकित्सा की जाती रही। गौशाला में लगभग 2 माह से 500 गौवंश तथा विगत दिनों 46 ट्रकों से जप्त 590 गौवंश (बैलों) में से गौशाला में रखे गये 50 गौवंश (बैलों) की भी हरी घास-चरी, बांटा (सुदाना), भूसा आदि भरपूर आहार के साथ ही पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था होकर अच्छी सेवा की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}