झूठे केस में डॉ संगतानी की उठा ले गई नारकोटिक्स

झूठे केस में डॉ संगतानी की उठा ले गई नारकोटिक्स
राजस्थान सीबीएन द्वारा मंदसौर के प्रसिद्ध डॉ डीडी संगतानी को नालछा माता मंदिर से दर्शन करने जाते समय जबरन अपहरण कर ले गए और परिवार को कार से बाहर कर दिया। डॉ संगतानी के अपहरण की खबर लगते ही शहर में तरह तरह की चर्चा चल पड़ी। बाद में खबर आई की डॉ संगतानी पर एमडी का केस बनाया गया है। समाजजन तत्काल सक्रिय हुए और कंट्रोल रूम पहुंचे बाद में राजस्थान के हतुनिया थाना पहुंचे। सांसद सुधीर गुप्ता सहित डिप्टी सीएम की नारकोटिक्स कमिश्नर से चर्चा होती है। इसके बाद राजस्थान पुलिस डॉ संगतानी को छोड़ने के लिए तैयार होती है। सांसद सुधीर ज़ी गुप्ता ने नारकोटिक्स कमिश्नर से कहा की इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी गए उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। इसके बाद कमिश्नर ने आश्वासन दिया की दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी। प्रतापगढ़ से डॉ संगतानी को साथ लेकर सिंधी समाज जन वापस लोट रहे है।
परंतु सोचने वाली बात है यह एक हाई प्रोफाइल मामला था जिसमे सांसद विधायक डिप्टी सीएम समेत तमाम राजनीतिक लोग सक्रिय हुए सीबीएन मुख्यालय तक अधिकारियो से बात की गई, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया। अगर कोई गरीब आदमी होता तो उसका पता भी नही चलने देते और फर्जी केस बना कर जेल में डाल देते। वर्तमान में मंदसौर नीमच के साथ साथ सीमावर्ती राजस्थान के जिलों में नारकोटिक, सीबीएन पुलीस द्वारा की गई कार्रवाई में ऐसी ही सच्चाई निकलती है।