भारतीय किसान संघ सीतामऊ तहसील निर्वाचन बंजारी बालाजी पर सम्पन्न

निर्वाचन के दौरान मन्दसौर जिले से सेकंडों किसानो ने निर्वाचन में ऊं की ध्वनि से समर्थन किया
सर्व प्रथम ध्वज लगाकर कर्षक भगवान बलराम जी की पुष्प पुजा अर्चना कर निर्वाचन अधिकारी के रूप में रघुनंदन पाटीदार के साथ प्रांतिय उपाध्यक्ष जिला प्रभारी डुगर सिह सिसोदिया शान्ती लाल जी शर्मा संभाग अध्यक्ष भंवर सिंह पंवार सहित पदाधिकारी ने मिलकर दाईत्व के रूप में अध्यक्ष मंत्री को साफा बंधवाकर देव दर्शन करवाए मन्दसौर तहसील अध्यक्ष रामकिशन धनगर मंत्री सत्यनारायण पाटीदार सीतामऊ तहसील अध्यक्ष बालेश्वर पाटीदार मंत्री मुकेश प्रजापत को मनोनीत किया गया
निर्वाचन के दौरान मन्दसौर जिले के सेकंडों किसान संघ की रितीनिती अनुसार मल्हारगढ़ दलोदा सीतामऊ मन्दसौर जिले के किसानो ने ऊं की ध्वनि के साथ समर्थन किया भारतीय किसान संघ गेर राजनीति राष्ट्रवादी किसान हितैषी संगठन है जो समय-समय पर किसान संघ किसानों की आवाज बनकर किसान हित में कार्य करता है । जिला इकाई मन्दसौर प्रचार प्रसार प्रमुख मुकेश चौधरी जाट ने जानकारी दी।