नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 4 मार्च 2023

महिलाओं को जागरूक करने हेल्पिंग हैंड्स का रन फॉर फिट आयोजन कल

– महिला दिवस पर हर वर्ग की महिलाएं और युवतियां लेगी हिस्सा

नीमच। नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेल फेयर सोसायटी द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं में स्वास्थ्य जागरूकता पैदा करने के लिये जिले में नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेल फेयर सोसायटी द्वारा रविवार 5 मार्च को महिला- पुरुष की बराबरी के थीम पर महिलाओं व लड़कियों के लिए रन फॉर फिट दौड़ आयोजन हर साल की भाती इस वर्ष भी किया जा रहा है, ताकि विश्व स्तर पर यह संदेश जाए कि देश के वीर जवान सैनिकों की मां-बहन, बुआ, और दादी भी जवानों जैसी ही बहादुर हैं। घरों में कार्य करते हुये महिलाएं अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करती है, जिससे वे मानसिक तनाव में रहती है। खुद को स्वस्थ बनाये रखने के लिये घर से बाहर निकलें और उत्साह के साथ ‘रन फॉर फिट’ में अन्य महिलाओं के साथ दौडें। इस आयोजन में हर परिवार से एक महिला शामिल हो।
यह आह्वान करते हुए हेल्पिंग हेंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बताया की प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है कि महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक उपलब्धियों का उत्सव मनाया जाए और हर किसी को महिलाओं को बराबरी के अधिकार के लिए काम करने को प्रोत्साहित किया जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ाने व घरेलू हिंसा पर रोक लगाने की दिशा में चलाए जा रहे केंद्र व प्रदेश सरकार के अभियान को मजबूती मिलेगी। इस वर्ष महिला दिवस का थीम महिला-पुरुष की समानता को रखा गया है।
रन फॉर फिट दौड़ का आयोजन 5 मार्च रविवार को नीमच के जिला मुख्यालय पर फोर जीरो चौराहा स्थित भारत माता मन्दिर से प्रात: 7 बजे महिलाओं व लड़कियों की फिट फॉर रन दौड़ करवाई जाएगी। यह दौड़ सुबह 7 बजे भारत माता मंदिर से प्रारम्भ होकर प्लेटिनम चौराहा से होते हुवे लायन्स पार्क चौराहा से सीधे सीआरपीएफ के गेट पर स्थित पटेल चौराहा पर पूर्ण होगी। जहा पर दौड़ में हिस्सा लेने वाली सभी महिला – युवतियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जावेगा।
इसमें छात्राएं से लेकर हर वर्ग की महिलाए और युवतियां हिस्सा ले सकती है। इसके अलावा महिला पुलिसकर्मी, महिला शिक्षक, महिला बाल विकास विभाग की कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग की महिला कर्मियों के साथ-साथ अन्य विभागों, सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं व गैर सरकारी संगठनों से जुड़ी महिलाएं भी 5 मार्च को इस आयोजन में भाग लेंगी और पुरुषों की बराबरी के इस अभियान में पूरे जोश व उत्साह के साथ दौड़ लगाएंगी।
हेल्पिंग हैंड्स सोशल वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने जिले भर की महिलाओं से आह्वान किया कि वे घरों की चार दिवारी से बाहर निकलकर 5 मार्च को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जरूर शामिल हों। आयोजन से महिला सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण तथा महिलाओं के अधिकारों, सुरक्षा व समानता से जुड़े विषयों पर जागरूकता लाये।

===========================

मंत्री श्री सखलेचा आज जिले में विभिन्‍न कार्यक्रमों में भाग लेंगे

जावद में गौरव दिवस कार्यक्रम

डीकेन में स्‍व.श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा जी की मूर्ति का अनावरण आज

नीमच 3 मार्च 2023प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा 3 मार्च को रात्रि 11.15 बजे इंदौर से कार व्‍दारा प्रस्‍थान कर आज 4 मार्च 2023 को रात्रि 2.30 बजे जावद नक्षत्र वाटिका आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। 

    मंत्री श्री सखलेचा 4 मार्च को प्रात: 10 बजे नगर परिषद जावद में गौरव दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3.30 बजे नगर परिषद रतनगढ व्‍दारा आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम एवं शाम 4.30 बजे नगर परिषद डीकेन व्‍दारा पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व.श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा जी की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा। 

=============================

डीकेन में पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व.श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की मूर्ति का अनावरण आज

वन मंत्री श्री विजय शाह करेंगे मूर्ति का अनावरण 

नीमच 3 मार्च 2023प्रदेश के वन मंत्री श्री कुंवर विजय शाह एवं प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 4 मार्च को अपरान्‍ह 4.30 बजे नगर परिषद डीकेन में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व मुख्‍यमंत्री स्‍व.श्री वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा जी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। 

=============================

कलेक्‍टर श्री अग्रवाल की अध्‍यक्षता में 6 मार्च को लाड़ली बहना योजना की तैयारि‍यों की बैठक

नीमच 3 मार्च 2023कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल की अध्‍यक्षता में 6 मार्च 2023 को प्रात 11 बजे विकासखण्‍ड जावद, दोपहर एक बजेमनासा, एवं शाम 4 बजेनीमच विकासखण्‍ड सें संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे कलेक्‍टर श्री  अग्रवाल लाडली बहना योजना के सफल क्रियान्‍वयन की तैयारियों की विस्‍तार से समीक्षा करेगे। जिला पचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ने सभी  एसडीएमतहसीलदार,राजस्‍व निरीक्षको जनपद सी.ईसहायक यंत्रीउपयंत्रीपंचायत  समन्‍वय अधिकारियों ,ग्रामीण विकास  विस्‍तार  अधिकारीसचिवरोजगार सहायकोंबाल विकास परियोजना अधिकारियों और सभी सीएमओं को  इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निदेश दिये है।  

=============================

 

संवर रहे है नीमच जिले के आंगनवाडी केंद्र

डीएमएफ फंड से बदला-बदला नजर आ रहा है आंगनवाडियों का स्‍वरूप

नीमच 3 मार्च 2023, मध्‍यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार नीमच जिले की आंगनवाडी केन्‍द्रों में रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। जिसका उद्देश्‍य आंगनवाडी केन्‍द्रों को अधिक आकर्षक एवं शिक्षाप्रद बनाना है। आंगनवाडी केन्‍द्रों में हो रहे रंग-रोंगन कार्य से जहॉ एक ओर आंगनवाडी भवन का सौन्‍दर्यीकरण हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर आंगनवाडी में आने वाले बच्‍चों को शिक्षाप्रद जानकारी आकर्षक एवं रोचक तरीके से मिल रही है।

जिले में आंगनवाडी भवनों की दीवारों में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्‍न योजनाओं की जानकारी भी लेखी जा रही है, जिससे कि आंगनवाडी केन्‍द्रों में आने वाले आम नागरिकों को भी विभाग की योजनाओं की जानकारी प्राप्‍त हो सके एवं अधिक से अधिक हितग्राही विभागीय योजनाओं का लाभ ले सके। इस सकारात्‍मक पहल का असर आम जनता में दिखाई देने लगा है। खेल-खेल में बच्‍चों को अक्षर ज्ञान, गिनती, हिन्‍दी एवं अंग्रेजी वर्णमाला का ज्ञान, विभिन्‍न रंगो का ज्ञान एवं अन्‍य प्रकार की जानकारियॉ आकर्षक दीवार लेखन के माध्‍यम से बच्‍चों को दी जा रही है। स्‍थानीय नागरिकों में बच्‍चों को आंगनवाडी केन्‍द्रों में भेजने हेतु नया उत्‍साह दिखाई दे रहा है। आंगनवाडी केन्‍द्रों में बच्‍चों को नाश्‍ता एवं गर्म पका भोजन भी प्रदाय किया जाता है। इस नई पहल से बच्‍चों के पालकों में प्रसन्‍नता है एवं इस कार्य की सराहना की जा रही है।

जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में रंग-रोगन कर, उन्हें आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री गुरूप्रसाद द्वारा जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में एकरूपता लाने के लिए एक जैसा रंग एवं बाल सुलभ पेंटिंग आंगनवाड़ी केन्द्रों की रंगाई-पुताई के लिए निर्धारित की गई है।

    प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा जावद क्षेत्र की सभी आंगनवाडी केंद्रों को प्‍ले स्‍कूल के रूप में विकसित करने के लिए टीवी, बच्‍चों के टेबलेट, लेपटाप, फर्नीचर, खिलौने, खेल सामग्री, आदि अपनी निधि से उपलब्‍ध करवाये गये है। एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की विशेष पहल पर अब आंगनवाडी केंद्रों का स्‍वरूप काफी बदल गया है। आंगनवाडी केंद्रों की दीवारों पर आकर्षक चाईल्‍ड फ्रेंडली ज्ञानवर्द्धक चित्रकारी की गई है। साथ ही आकर्षक रंगाई व पुताई हो जाने से आंगनवाडी केंद्रों का स्‍वरूप ही बदल गया है। 

=============================

जिले में 13 मई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नीमच 3 मार्च 2023, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2023 की दूसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई,  शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उक्त नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते द्वारा किया जायेगा। पक्षकारों से आग्रह किया गया है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में सहमति प्रस्तुत करें।

=============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}