सेवामंदसौर जिलाशामगढ़

ट्रेन में हुई उत्तराखंड निवासी की मौत, शामगढ़ में किया गया अंतिम संस्कार…!

 

शामगढ़ – 10 जून 2024 सोमवार को मुंबई से चलकर देहरादून को जाने वाली ट्रेन देहरादून एक्सप्रेस 19019, जिसमें एक परिवार यात्रा कर रहा था, उज्जैन जिले के नागदा पार होते ही सूरत में मजदूरी कर रहे उत्तराखंड निवासी अजय पाल पिता श्री पुशभक्ति की अचानक तबियत बिगड़ने के कारण निधन हो गया। दिवंगत अजय के साथ उनकी पत्नी अनिता बेन व छोटे भाई विजयपाल यात्रा कर रहे थे।

राजस्थान के कोटा रेल मण्डल मे आने वाले मप्र के मंदसौर जिला अंतर्गत शामगढ़ जीआरपी थाना को पता चलते ही मृतक के शरीर को शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतारकर शासकीय अस्पताल शामगढ़ पहुंचाया गया ,जहां डॉक्टर ने अजय पाल को मृत घोषित कर दिया।

अजय पाल उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले के घनसाली तहसील के गांव गिरी का रहने वाला था, जो की शामगढ़ से लगभग 1200 किलोमीटर दूर है। शामगढ़ सामाजिक संस्थाओं को पता चलने पर मृतक के परिजन से अनुरोध किया गया की पूर्ण हिंदू रीति रिवाज के अनुसार इनका अंतिम संस्कार शामगढ़ में ही कर दिया जाए, जिसमें परिवार की सहमति प्राप्त होकर शामगढ़ की सामाजिक संस्थाओं के द्वारा शामगढ़ बैकुंठ धाम में शामगढ़ नगर परिषद के शव वाहन द्वारा ले जाकर पूर्ण रूप से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया।

इस अवसर पर मिला सहयोग सचिन जी सरदाना मोहित मक्कड़ रुकने की एवम भोजन की व्यवस्था मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी( होटल संघवी) निशुल्क दाह संस्कार की व्यवस्था दृश्य फाउंडेशन अध्यक्ष निर्मल सोनी, इन सारी व्यवस्थाओं में भलाई की सप्लाई के विशाल डाबी एवं शामगढ़ नगर के भागवत प्रवक्ता पंडित विक्रम पुरोहित श्री सुदामा की विशेष सहयोगी भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}