जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जावद ,कुकडेश्वर एवं सरवानिया महाराज में श्रमदान कर, बावडी व तालाब की हुई साफ-सफाई
नीमच 10 जून 2024, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सोमवार को नीमच जिले के कुकड़ेश्वर के वॉर्ड क्रमांक,03 मैं म सास बहू की बावड़ी की साफ सफाई की गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष श्री मति सोनाली पटवा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीकमल सिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र पटवा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री उज्जवल पटवा एवं नगर परिषद कुकडेश्वर के कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर बावड़ी की साफ सफाई की।जल गंगा संवर्धन अभियान अन्तर्गत सोमवार को सरवानिया महाराज के वॉर्ड 06 मे गमुतलाई पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर साफ सफाई की गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीरूपेंद्रसिंह जैन , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री गिरीश शर्मा, नगर परिषद सरवानिया महाराज केकर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कर, तलाई की कर साफ सफाई की।
जनभागीदारी से श्रमदान कर नाले व बावडी की साफ-सफाई:– जल गंगा संवर्धन अभियान के तहतसोमवार को नगर परिषद जावद व्दारा सावलियां नाले की साफ-सफाई जनभागीदारी से की गई।
एसडीएम जावद श्री राजेश शाह ने नगर परिषद व्दारा जनभागीदारी से जावद में सांवलियां नाले की श्रमदान कर साफ-सफाई कार्य और बावडी की साफ-सफाई के कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया।इस मौके पर सीएमओ श्री जगजीवन शर्मा व न.पा. के कर्मचारी उपस्थित थे।