मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

शिवसेना राज्यप्रमुख श्री शर्मा के नेतृत्व मे चलो गांव,चलो शहर की ओर आभियान

 

शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मन्दसौर जिला बैठक संपन्न

महाराष्ट्र की लोकसभा सीटों की जीत से शिवसैनिको में भारी जोश उत्साह

सीतामऊ-मंदसौर जिला बैठक  हांडिया बाग सीतामऊ पर रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील  शर्मा आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहरसिंह गौड़ रहे बैठक की अध्यक्षता शिवसेना जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया ने करी बैठक में सर्वप्रथम मां भवानी कोश्री छत्रपति शिवाजी महाराज को हिंदू हृदय सम्राट सर सेनापति बालासाहेब जी ठाकरे को स्मरण करते हुए जिले में गौ माता की दयनीय हालत को देखकर चिंता व्यक्त करते हुए गौ माता की सेवा के लिए संकल्प लिया व स्वास्थ्य, शिक्षा ,रोजगार , स्वच्छता, को लेकर को लेकर नई रणनीति बनाई धर्म जागृति हेतु गांव गांव जाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया जायेगा स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार स्वच्छता का जायजा लेकर तत्काल निर्णय लेकर कार्य किया जाएगा शिवसेना राज्य प्रमुख सुनील जी शर्मा ने कहा क्षेत्र में कंजरों का आतंक बढ़ता जा रहा है जो चिंता जनक है कंजरों से पूर्व में भी मैं बंदूक से लड़ाई लड़ी है अब फिर में शिव सैनिक और हम इन कंजरो से दो दो हाथ करने के लिए तैयार हैं गांव गांव टीम बनाकर इन कंजरों का आतंक खत्म किया जाएगा और प्रत्येक मंगलवार शनिवार को चलो शहर की ओर चलो गांव की ओर की शुरुआत की जाएगी, महाराष्ट्र लोकसभा सीटों की जीत से प्रदेश के सभी शिवसैनिकों में भारी उत्साह है भारी जोश हे और उसी जोश के साथ शिव सैनिक मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं

इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य प्रमुख सुनील शर्मा आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहर सिंह गौड़ शिवसेना प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज निडर शिवसेना जिला प्रमुख लाल सिंह सिसोदिया जिला संपर्क प्रमुख केशुराम जी बैरागी महिला शिवसेना जिला प्रमुख विद्या देवी परिहार युवा सेना जिला प्रमुख बंटी कुमावत युवा सेना जिला प्रभारी दीपक जोशी जिला उप प्रमुख विनोद कुशवाहा , जिला उप प्रमुख दिनेश विश्वकर्मा, ओम प्रकाश सोनी, रेखा टेलर अशोक  शर्मा खुमान सिंह जी अभिषेक कैलाश राठौड़ मिथुन भाई मांगीलाल जी प्रदीप , समरथ सिसौदिया, गोपाल सिंह जी दीपक मेहर जितेंद्र परिहार सहित सैकड़ो शिवसेनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}