मध्यप्रदेशरतलाम

पिता कि पगड़ी रस्म स्मृति में बेटे और परिजनों ने ऐसा कार्य किया  जो अनूठी पहल बन गई 

 

किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर

किसी की अंधेरी दुनिया को अपनी आंखों के प्रकाश से महकाएं, इसी तरह की परोपकारी भावना से रतलाम में नेत्रदान और रक्तदान का सेवाकार्य लगातार गति को प्राप्त होता जा रहा है, और जिस तरह से नेत्रदान के लिए स्वयं पहल करके परिवार सदस्य आगे आ रहे हैं उसी तरह से जन्मदिन और विवाह- दिवस के साथ साथ-साथ स्मृति दिवस आदि पर भी नेत्रदान के संकल्प की पहल नगर में देखने को मिल रही है। ऐसा ही उदाहरण रतलाम में देखने को मिला जब नेत्रदानी स्व. श्री भरत पांचाल ( पांचाल समाज संरक्षक रतलाम) की पगड़ी रस्म व स्मृति में पुत्र राहुल पांचाल और परिवारजन द्वारा ने रक्तदान शिविर का आयोजन करके स्व. श्री भरत पांचाल जी को आत्मीय श्रद्धांजलि अर्पित की।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने बताया कि 28 मई 2024 को रतलाम पांचाल समाज संरक्षक, राहुल के पिता श्रीमान भरत पांचाल देहावसान के बाद परिवारजनों ने स्वयं पहल करके मृतका का नेत्रदान करवाया था,
ऐसे में रविवार, 09 जून को नेत्रदानी स्व. श्रीमान भरत पांचाल के पगड़ी रस्म के अवसर पर उनके पुत्र राहुल और परिवारजन ने रक्तदान शिविर का आयोजन को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक अनूठी मिसाल पेश की, जिससे नेत्रदान व रक्तदान को परिवार की परंपरा का हिस्सा बनाया जा सके।

रक्तदान शिविर में पुत्र राहुल ने कहा कि नेत्रदान व रक्तदान परोपकार का श्रेष्ठ कार्य है तथा परिवारजन के लिए आत्मीय गौरव और संतोष की प्राप्ति हुई है ।
उन्होने पिता के नेत्रदान एवम उनकी स्मृति में रक्तदान करके अपनी नेत्रदानी पीटा को श्रद्धांजलि देने का प्रयास किया है। हम सभी को रकदान से जुडी भ्रांतियां दूर करके रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।

हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के संस्थापक अनिल रावल ने बताया की पूरा पांचाल परिवार एवम समाजसेवी राहुल ग्रुप के सक्रीय सदस्य है, पिछले वर्षों से स्वप्रेरणा से स्वयं भी रक्तदान कर रहें हैं और अन्य लोगो को रक्तदान और नेत्रदान के प्रति जागरूक करते आ रहे हैं ।

जिला रक्त संग्रहण केन्द्र में समान रक्त समूह नही मिलने से गर्भवती महिलाए, थेलेसिमिया पीड़ित बच्चे, एसिडेंट मरीज और अन्य पीड़ित कई मरीज रक्त के लिए परेशान होते हैं ये छोटे छोटे रक्तदान शिविर ऑक्सिजन के रूप में सहयोग प्राप्त होता हैं
रक्तदान शिविर आयोजन में परिवार के साथ साथ हेल्पिंग हैंड्स ग्रुप के साथी की विशेष भूमिका समाजसेविका वेणु शर्मा, राकेश पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, अनिल पाटीदार, हेमंत पाटीदार, मनोज नायक, भगवान धलवानी आदि ने मुख्य भूमिका निभाई और उपस्थित रहे ।
रक्त संग्रहण जिला चिकित्सालय रक्त संग्रहण केन्द्र रतलाम टीम मीनाक्षी शर्मा, बी एस डामोर, कमलेश यादव, ऋतुराज सिंह एवम अन्य ने किया और आभार व्यक्त किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}