===============
जल की हर बूँद बचाना है, हर जलस्रोत को स्वच्छ, समृद्ध बनाना है
नीमच 9 जून 2024, जल की हर बूँद बचाना है, हर जलस्रोत को स्वच्छ, समृद्ध बनाना है। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नीमच सुरेशलोक शिक्षण समिति द्वारा नीलकंठ महादेव बोरखेड़ी नदी में स्वच्छता श्रमदान किया गया।प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक चले श्रमदान में विरेन्द्र सिंह ठाकुर जिला समन्वयक,ग्राम सरपंचदेवकरण शर्मा सरपंच,कमल सिंह सचिव,विकास शर्मा,रामसिंह यादव सामाजिक कार्यकर्ता ,संस्थाकोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान सहित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम केमेंटर्स सरिता शर्मा,मीनू त्रिपाठी और स्टूडेंट्स के साथ स्वयं सहायता समूह की दीदियों नेसामूहिक श्रमदान से नदी के घाट की सफाई की एवं जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षणसंगोष्ठी भी की गई।
==============
गणपति नगर में चोरो का आतंक, एक घर को बनाया निशाना, पुलिस गश्त की मांग
नीमच। इन्दिरा नगर के पास स्थित गणपति नगर में चोरो का आतंक मचा हुआ है। शनिवार की रात को चोरी की नियत से घूमते हुए 6 से 8 अज्ञात लोगो को रहवासियों ने देखा। जिसके बाद पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही चोर भाग निकले। रविवार सुबह पता चला कि गणपति नगर के एक मकान में चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र में चौरो की आवाजाही बड़ चुकी है। बीते दिवस शनिवार की दरम्यानी रात्रि क्षेत्र में डकैती की नियत से आए करीब 6 से 8 की संख्या में चोरो को देखा गया है जो मुंह पर कपड़े बांध कर आये थे । उन्होंने गणपति नगर निवासी कमल चौधरी का भी दरवाजा खींचकर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन चौधरी परिवार के द्वारा आसपास रहवासियों को जगाया और जोर से चिल्लाने पर चोरों ने पत्थर से हमला करने का प्रयास किया। आसपास रहवासियों के जागने पर चोर भाग निकले। चोरो की आवाजाही से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। रहवासियों ने बताया कि अज्ञात लोग देखने में हट्टे कट्टे नजर आ रहे थे वे किसी के साथ भी क्षेत्र में अप्रिय घटना घटित कर सकते है। उनके तरीके से लग रहा था कि वे डकैती करने आए हो। रहवासियों ने पुलिस से गश्त की मांग की है।