मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 11 जून 2024

 

समाचार मध्यप्रदेश  मंदसौर 11 जून 2024

 

पीएम श्री शालाओं के शिक्षकों का 5 दिवसीय आवश्यकता आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

मन्दसौर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मंदसौर में जिले के चयनित पीएम श्री शालाओं के शिक्षकों का 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संस्था के प्राचार्य डॉ. दिलीपसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर श्री  राठौड़ द्वारा समस्त प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए अवगत कराया कि समस्त प्रशिक्षणार्थी संस्थान में प्राप्त प्रशिक्षण का प्रभावी क्रियान्वयन अपनी-अपनी संस्था में अवश्य करेंगे जिससे शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अवश्य मिलेगा।

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी श्री आर.डी. जोशी द्वारा बताया गया कि इन पांच दिनों में पीएम श्री शाला के शिक्षकों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ टीम भावना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, मूल्यांकन आकलन, शाला प्रबंधन, आई.सी.टी. नेतृत्व एवं समुदाय पुस्तकालय टीएलएम आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण अत्यधिक रोचक और प्रासंगिकता से परिपूर्ण था।
समापन अवसर पर  मार्गदर्शक शिक्षक साथी श्री शैलेन्द्र आचार्य, श्री शंभूसिंह चुण्डावत, श्री सुंदरलाल काकस, श्री पंकजकुमार गेहलोत के साथ-साथ जिले के चयनित पीएम श्री शालाएं क्रमशः बुढ़ा, कुंचड़ौद, झावल, मोतीपुरा, बघुनिया एवं हतुनिया तथा कंवला के शिक्षक साथी उपस्थित थे।

========

वर्षा की दस्तक के साथ ही लिया हरे भरे मन्दसौर का संकल्प
      जागना होगा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए,वरना युवा पीढ़ी और आने वाले बच्चों का अस्तित्व ख़तरे में पड़ सकता है। अभिव्यक्ति ओपन माइक द्वारा गोष्ठी में बोलते हुवे यह उदगार व्यक्त किये हरित क्रांति पर्यवरण समूह के वरिष्ठ सदस्य असअद अन्सारी ने  उन्होंने उपस्थित युवा साथियों,बहनों से आग्रह किया के अधिक से  अधिक पौध रोपण कर उन्हें वृक्ष  बनाने का संकल्प लें।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुवे मालवा के प्रसिद्ध  उभरते गायक कलाकार उदय सिंह सिसोदिया  ने कहा कि मन्दसौर ज़िले में पौधरोपण तो किया गया है परंतु उनका संरक्षण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, पौधरोपण की औपचारिकता पूरी कर कर्तव्य की इतिश्री मान ली जाती है,व्यवहारिक धरातल पर काम नहीं के बराबर हो रहा है। उपस्थित साथियों नरेंद्र सागोरे  फैनी जैन,  महेश सोलंकी,ईश्वरलाल कुमावत,सिमरन बेलानी, कशिश बेलानी, सोनू गुप्ता,पंकज दवे
ने सभी के जन्म दिन,वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि के  अवसरों पर अधिक से अधिक पौध रोपण का संकल्प लिया। संचालन इंजीनियर हेमन्त कछावा ने किया और आभार माना एंकर अर्पित परमार ने।

=====

नगर एवं ग्राम निवेश टीएनसी का कार्यालय मंदसौर मे खोला जावे

मंदसौर। महा नगर की जर्त पर विकसीत होता मंदसौर शहर तेजी से नित नये किर्तीमान स्थापित कर रहा है। अविभाजित मंदसौर जिले का हिस्सा नीमच रहा है। ऐसे मे आजादी से ही नीमच मे ही नगर एवं ग्राम निवेश मे कॉलोनी एवं जमीनों के लेनदेन डवलोपमेंट का कार्यालय नीमच ही है। आम जन मानस कॉलोनाईजरों खेती किसानी तथा खरीदी बिकी वालों का बार बार नीमच के चक्कर लगाना होते है जो अब उचित नही है। मंदसौर जिला अपने आप मे स्वतंत्र जिला है साथ ही संसदीय क्षेत्र का गढ़ है ऐसे मे नीमच जिले का कार्यालय नीमच ही रहे और मंदसौर मे भी जिला स्तर पर ग्राम निवेश टीएनसी का कार्यालय जिला मुख्यालय पर खोला जाना अनिवार्य है। इस आशय की मांग करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मनीष पारीख सर ने कहा की सन 2012 से मंदसौर नगर का मास्टर प्लॉन विभागीय नियमो मे गोते खा रहा है जिस पर तुरंत अमल किया जावे।

========

तालाबों की गाद का कमर्शियल उपयोग ना हो, इसका ध्यान रखें : कलेक्टर

सभी सीएमओ भवनों की फायर ऑडिट कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 10 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा
बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को
निर्देश देते कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान 5 जून से लगातार चल रहा है। इसमें पुरानी जल संरचनाओं
का जीर्णोधार किया जा रहा है। इस अभियान में विशेष तौर पर ध्यान रखें कि तालाब की गाद का कमर्शियल
उपयोग नहीं होना चाहिए। उस गाद का उपयोग किसान अपने खेत में कर सकता है। तालाबों के गहरीकरण
में ग्राम पंचायत सचिव एवं सरपंच की मौजूदगी में कार्य हो तथा उनकी निगरानी में तालाब के गहरीकरण
का कार्य किया जाए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री संजय
रायखेरे, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
सभी सीएमओ प्राइवेट भवनों की फायर ऑडिट कर रिपोर्ट एक सप्ताह में प्रस्तुत करें। इसके साथ ही
शासकीय भवनों की फायर ऑडिट पीडब्ल्यूडी विभाग करके रिपोर्ट करेंगे। जिन भवनों में फायर ऑडिट के
संबंध में सुरक्षा नहीं है, ऐसी भवनों को तुरंत लॉक करें।
जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बुक्स स्टोर की जानकारी सभी एसडीएम को भेजें।
स्कूल में क्या गतिविधियां होना चाहिए और कौन सी गतिविधियां नहीं होने चाहिए, इसके नियमों को जरूर
देखें और उनका पालन करवाए।
सभी शासकीय भवनों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाए। कोई भी भवन रूफ वॉटर
हार्वेस्टिंग सिस्टम से वंचित नहीं रहना चाहिए। कुएं एवं बावड़ी में जाली लगाया जाए तथा चारों तरफ
दीवार बनाई जाए। वर्षा पूर्व की तैयारी के संबंध में सभी सीएमओ, सीईओ तथा पीडब्ल्यूडी विभाग को
निर्देश देते हुए कहा कि पुराने जर्जर भवनों को चिन्हित करें। जिन क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा है, उस क्षेत्र के लिए
कोई विशेष प्लान बनाएं।

=============

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान साधारण सभा बैठक

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा बैठक दिनांक 10 जून 2024, तृतीय दिवस सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान, सैनिक विद्यालय, मंदसौर परिसर में आज दिन भर चली चर्चा के उपरांत समाप्त हुई ।
आगामी वर्ष के विभिन्न कार्यक्रमों की तिथि व स्थान तय करने, तथा श्री जेनपाल जी जैन एवं श्री रोहित जी वासवानी द्वारा पिछले वर्ष के अंकेक्षण रिपोर्ट पारित करने तथा आगामी वर्ष के लिए बजट तय करने जैसे नियमित कार्यों के अतिरिक्त आगामी वर्ष के खेलकूद विषय, संस्कृति महोत्सव तथा अटल टिंकरिंग लैब के सक्रिय संचालन की योजना तय की गई ।
विद्या भारती के अमृत महोत्सव वर्ष 2027 तक भौगोलिक विस्तार तथा विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता विकास के लिए चरणबद्ध योजना का निर्धारण किया गया ।
सायंकाल संपन्न बैठक के समापन सत्र में सभी को अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री डी रामकृष्ण राव के आशीर्वचन प्राप्त हुए ।
समापन उद्बबोधन में राष्ट्रीय सेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल जी ने विद्यालयों के गुणवत्ता विकास, नवाचारी प्रयोग तथा भौतिक संसाधनों की व्यवस्था के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण तथा उनके द्वारा किए जाने वाले शैक्षिक प्रयोगों को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया । इस अवसर पर सचित्र बाल मासिक देवपुत्र पत्रिका के देवी अहिल्या के बाल्यकाल पर आधारित विशेषांक का भी विमोचन किया गया ।

============
पी.जी. कॉलेज में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

मंदसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जल गंगा संवर्द्धन अभियान के अंतर्गत   10 जून 2024 को “जल संरक्षण” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला संगठक डॉ. के. आर. सूर्यवंशी, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य एवं प्रो. संजय पंवार के संयोजन  में जल संवर्धन हेतु विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु आयोजित इस निबन्ध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने “जल संरक्षण” विषय पर निबंध लिखें। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में जल संरक्षण के उपायों को बताया एवं जिला संगठक डॉ. सूर्यवंशी ने भविष्य में होने वाले जल संकट से विद्यार्थियों को अवगत कराया।
जल संरक्षण पर आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र हिमांशु पांडेय, द्वितीय स्थान पर बी. ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा अंजु बाला बसेर एवं तृतीय स्थान पर बी. ए. द्वितीय वर्ष के छात्र पीयूष जगावत रहें।’

=========

जल गंगा संवर्धन अधियान के अंतर्गत बावडियों की जा रही साफ-सफाई

मंदसौर 10 जून 24/ “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत अभिनंदन क्षेत्र में स्थित नंदा नगर में
बावड़ियों के परिसर में साफ सफाई की। नागरिकों की भागीदारी से इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है।
इसी सिलसिले में जिला प्रशासन, नगर पालिका, जन अभियान परिषद, सामाजिक कार्यकर्ता, आम नागरिक
बावडियों एवं तालाबों की साफ-सफाई के लिये उतरे। सभी ने श्रमदान कर प्राचीन बावड़ी को पुनर्जीवित
करने में सभी से सहयोग करने का आह्वान किया। मंदसौर शहर सहित जिले के ग्रामीण अंचल में जन
सहभागिता से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है। यह अभियान 16 जून तक चलेगा। जिले के
नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होकर बह रहीं नदियों, सहायक नदियों, बाँध, तालाब व अन्य जल संरचनाओं के
जीर्णोद्धार एवं संरक्षण कार्य के लिये सुनियोजित योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर
पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, रेड क्रॉस चेयरमैन श्री प्रीतेश
चावला एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

==================

कहीं तालाब गहरा करने तो कहीं नदी-नालों के सौंदर्यीकरण में जुटे हैं ग्रामीणजन
“जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत जिले में हो रहे हैं बूँद-बूँद सहेजने के प्रयास
मंदसौर 10 जून 24/ जिले में कहीं नदी-नाला तो कहीं तालाब और कहीं पर्कुलेशन टैंक तो कहीं कंटूर
ट्रैंच बनाने में ग्रामीणजन जुटे हैं। जिले की जल संरचनाओं, तालाब, बावड़ी का गहरीकरण सरकारी योजनाओं
एवं जन सहयोग से हो रहा है। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत वर्षा जल की बूँद-बूँद सहेजने के लिये
सरकार व समाज के साझा प्रयासों से जल संरक्षण के यह सब काम हो रहे हैं। तालाब के पानी का उपयोग
ग्रामीणों की निस्तार संबंधी जरूरतों के साथ-साथ सिंचाई में भी होगा। इस दौरान नगर पालिका सीएमओं
श्री सुधीर कुमार, नायब तहसीलदार एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

===================

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत सीतामऊ में निकाली कलश यात्रा

मन्दसौर 10 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन एवं जल संरचनाओं के
लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेशभर में चल रहे इस अभियान को नगर परिषद सीतामऊ द्वारा नगर कलश
यात्रा निकाली गई। बढ़ते जल संकट से बचने के लिए नागरिकों को पानी के सदुपयोग की जानकारी भी साथ
में दी गई । इस दौरान ग्रामीणजन उपस्थित थे।

===========

डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 10 जून 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्‍तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्‍त करने के लिये डूब से प्रभावित व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्‍का अनुसार कार्यालय में प्राप्‍त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्‍का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्‍त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।

===============

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आदित्य चौहान का हुआ चयन

मन्दसौर। आई पी एस इंग्लिश स्कूल के ताइक्वांडो शिक्षक धवल कुमावत में बताया कि आई पी एस स्कूल मंदसौर के होनहार विद्यार्थी आदित्य पिता ज्ञानेंद्र चौहान का चयन 15वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो उज्जैन में 12 से 14 जून को होने वाली है उसमें चयनित होने पर आई पी एस इंग्लिश स्कूल के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह राणा एवं स्टाफ जनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

===========

गायत्री परिवार व वर्क संस्था द्वारा 8 साल से व्याप्त गंदगी को अभियान चलाकर साफ किया जा रहा है

मन्दसौर। कालाखेत स्थित अक्काशी वाली बावड़ी जो प्राचीन बावड़ी है लेकिन यहां गंदगी का ढेर लगा हुआ है।यहां पर 8 साल से गंदगी व्याप्त है तथा इसकी सुध इन सालों में किसी ने नहीं ली। गायत्री परिवार व वर्कसंस्था द्वारा विगत 6 सप्ताह से श्रमदान कर गंदगी निकाली जा रही है। जब तक बावड़ी साफ नहीं होगी यहां सफाई अभियान चलता रहेगा।
यहां श्रमदान करने वाले श्रमदानियों ने कहा कि कालाखेत स्थित यह बावड़ी पूरी तरह साफ हो जाये तो इस क्षेत्र के वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा। क्षेत्र के हैंडपंप,  कुएं और ट्यूबवेल में पर्याप्त मात्रा में वाटर लेवल पूरे साल बना रहेगा।
श्रमदानी हर्ष शर्मा ने कहा कि जब तक जन अभियान नहीं चलेगा तब तक सफाई का महत्व नहीं होगा। सफाई सबको अच्छी लगती है इसलिये सफाई अभियान में सभी को भाग लेना चाहिए। वार्डवासी को भी इस अभियान में सहयोग करना चाहिए।
पर्यावरण प्रेमी व सफाई अभियान प्रभारी रमेश सोनी ने प्रातः 7 से दोप.1 बजे तक छः घण्टे  सफाई का कार्य किया। उन्होंने कहा कि मैं तेलिया तालाब पर अकेला पौधे लगाता हूॅ और गायत्री परिवार में अभियान चलाकर जल बचाओ अभियान में कार्य करता हूॅ। मैं कार्य में विश्वास करता हूॅ। रैली निकालकर कार्य नहीं होता है। कार्य करने से होता है। आज गायत्री परिवार के सदस्य जो इस कार्य में लगे रहते है। हम को भी अच्छे कार्य करते रहने से एक अच्छी ऊर्जा का संचार होता है।
वर्क संस्था के मुजफ्फर मंसूरी ने कहा कि आने वाले समय में पानी पर ही युद्ध लड़ा जायेगा। आज बड़े-बड़े महानगरों में पानी खरीदकर जीवन चलाया जा रहा है। पहले समय में पानी बावड़ी, तालाब, नदी से ही मिलता था। आज इन्हें पुनर्जीवित करना होगा। जल अभियान, पर्यावरण अभियान व स्वच्छता अभियान चलाकर नगर का शुद्ध जल व शुद्ध हवा का नेक कार्य गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है।
योगेश सोम ने कहा कि 2011 से 2026 मिशन चार अभियान समय-समय पर चलाए जा रहे है। जो आज के समय में बहुत ही जरूरी है। गंदगी से बीमारी का खतरा रहता है। हम पर्यावरण शुद्ध रखेंगे तो शुद्ध हवा मिलेगी। वार्ड के बगीचों व बावड़ियों का साफ रखना वार्डवासियों का भी कर्तव्य है। सभी को सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करना चाहिए।
अभियान में रमेश सोनी, फिरोज मंसूरी, जाफर, मुजफ्फर, दिनेश पोरवाल, ललित भाटी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या, अंशुल भाटी, लक्ष्मी बावेल, लीलाबाई व नपा टीम ने श्रमदान किया।
========
मुगलों से मॉ, माटी, मानुष की रक्षा करने वाले श्री महाराणा प्रताप को युगो तक याद रखा जाएगा- दिलीप लोढ़ा
सकल जैन समाज ने महाराणा प्रताप जयंती पर निकले चल समारोह का स्वागत किया

मन्दसौर। सकल जैन समाज द्वारा रविवार को महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज द्वारा निकाले गये चल समारोह का आदिनाथ जैन मंदिर नयापुरा रोड़ पर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान सकल जैन समाज मंदसौर अध्यक्ष दिलीप लोढ़ा, कमल कोठारी, विनोद मेहता, अशोक मेहता रानू रेडियो ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व चल समारोह में सम्मिलित राजपूत समाज के पदाधिकारियों को मोती की माला पहनाकर स्वागत किया। अध्यक्ष श्री लोढ़ा ने बताया कि मुगलों से मॉ माटी मानुष की रक्षा करने वाले श्री महाराणा प्रताप के अविस्मरीणय बलिदान को युगो युगो तक देश याद करता रहेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाजजन उपस्थित रहे।
=========
केशव सत्संग भवन में स्वामी श्री केशवस्वरूपजी महाराज का पुण्यतिथि महोत्सव 13  जून  को मनाया जाएगा

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन के संस्थापक ब्रह्मलीन पूज्यपाद 1008 श्री स्वामी केशवस्वरूपजी महाराज उदासीन का पुण्यतिथि महोत्सव ज्येठ शुक्ल सप्तमी दिनांक 13 जून, गुरूवार को मनाया जावेगा।
उक्त जानकारी देते हुए श्री केशव सत्संग भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया ने बताया कि 13 जून को प्रातः 8 बजे से स्वामीजी के श्री विग्रह का अभिषेक  पूजन, पश्चात् 9 बजे से सामूहिक सुंदरकांड का पाठ आरती और प्रसार वितरण होगा।
श्री केशव सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सेठिया, राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, मदनलाल गेहलोद, कारूलाल सोनी, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, प्रवीण देवड़ा, जगदीश भावसार, जगदीश गर्ग, संतोष जोशी, सूरजप्रकाशसिंह, राजेश तिवारी, अजय सिखवाल, बंशीलाल टांक, अजय मित्तल ने सभी धर्मावलम्बी श्रद्धालुजनों से धर्मलाभ लेने की अपील की है।
=======
पेंशनर संगठन की बैठक सम्पन्न, कई निर्णय लिये गये

मन्दसौर। जिले के पेंशनरों की मांगों एवं समस्याओं पर विचार विमर्श करने के लिये भारत पेंशनर समाज एवं प्रमुख पेंशनर एसोसिएशन जिला शाखा मंदसौर की बैठक भारत पेंशनर समाज जिलाध्यक्ष पं. श्री गोपालकृष्ण शर्मा की अध्यक्षता में वरिष्ठ जिला महामंत्री श्री वल्लभ बघेरवाल के निवास पर सम्पन्न हुई। बैठक में 30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले पेंशनरों को दी जाने वाली एक वेतनवृद्धि के शासन द्वारा जारी विसंगतिपूर्ण आदेश पर असंतोष व्यक्त करते हुए सभी को बिना न्यायालय में गए समान रूप से लाभ देने हेतु ज्ञापन दिये जाने का निर्णय लेते हुए संगठन के द्वारा भी याचिका माननीय म.प्र. उच्च न्यायालय खंडपीठ इंदौर में दायर की गई है। इसी प्रकार 80 वर्ष के प्रारंभ होते ही 20 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि देने के संबंद्ध में विभिन्न न्यायालयों द्वारा पारित निर्णयों को लागू करने, कम्युटेशन की वसूली 15 वर्ष से कम कर 11 वर्ष करने, लंबित महंगाई राहत केन्द्रीय तिथि से देने एवं बकाया एरियर भुगतान करने जैसी अनेकों प्रादेशिक मांगों को लेकर शासन का ध्यानाकर्षण हेतु कलेक्टर मंदसौर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। 01.01.2016 के पूर्व सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों एवं परिवार पेंशनरों को केन्द्र सरकार के परिपत्र 04.08.2016 एवं 12.05.2017 अनुसार वित्त विभाग भोपाल द्वारा वर्ष 2017 में मंत्री परिषद के निर्णय के लिये मुख्य सचिव कार्यालय में विचाराधीन प्रस्ताव स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को जिले के पेंशनरों द्वारा पोस्टकार्ड अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही जिला स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं अन्य विभागों के कार्यालय प्रमुखों को कलेक्टर मंदसौर द्वारा संगठन के ज्ञापन पर समय सीमा में निराकरण करने एवं पेंशनर संगठनों की बैठक आयोजित करने के निर्देशों का पालन नहीं करने पर बैठक में गंभीर असंतोष व्यक्त करते हुए कलेक्टर मंदसौर से पेंशन फोरम की बैठक आयोजित करने हेतु कलेक्टर मंदसौर को स्थानीय मांगों के निराकरण को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। संगठन की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के महामंत्री वल्लभ बघेरवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, अध्यक्ष सतीश नागर, जिला महामंत्री इंजि. सुनील व्यास, सचिव दिनेश आचार्य, कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, श्री देवेन्द्रकुमार जैन आदि कई पेंशनरों ने भाग लिया। बैठक का संचालन एवं संगठनात्मक जानकारी सुनील व्यास द्वारा रखी गई। उक्त जानकारी अशोक कुमार शर्मा ने दी।
============

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}