समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 जून 2024
===============
नमामि गंगे अभियान के तहत बालाजी वाली बावड़ी में पांचवे दिन भी की सफाई
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन व जनअभियान परिषद के तत्वावधान में नयापुरा रोड बावड़ी वाले बालाजी की सफाई के लिए संस्थाओं ने किया श्रमदान लगातार पांचवें दिनों से बावड़ी की सफाई का कार्य किया जा रहा है। कहा जाता है कि आस्था की प्रतीक इस बावड़ी के जल से चर्म रोग जैसी बीमारियां ठीक होती है
पांचवे दिनं मंदसौर की कई स्वयंसेवी संस्थाएं एवं सामाजिक कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। श्रमदान रोजाना सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलेगा। बावड़ी से कचरा एवं गाज निकालने का कार्य किया जा रहा है कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमन फरक्या, महेश दुबे, अजीजुल्लाह, शौकीन नलवाया नरेन्द्र,ललीत भाटी ,हरिओम गंधर्व, पैरा लीगल वालंटियर उषा सोलंकी,मोहिनी सिंह राणा, संजय निमा जन अभियान परिषद मंदसौर विकासखंड मंदसौर से चयनित नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, रतनलाल चौहान, मंजू भावसार, लाला भाई अजमेरी एवं नगर पालिका मंदसौर के कर्मचारी , शहर के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
===================
गेंती, फावड़ा व कुदाल थामकर जिला प्रशासन के साथ आम जन उतरे 500 वर्ष पुरानी बावड़ी को साफ करने
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गाँव-गाँव व शहर-शहर में हो रहा है जल संरचनायें सहेजने का काम
मंदसौर 9 जून 2024/ नदियों व जलाशयों को पुनर्जीवन देना “जल गंगा संवर्धन अभियान” का अहम पहलू है। नागरिकों की
भागीदारी से इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी सिलसिले में जिला प्रशासन, नगर पालिका, जन अभियान परिषद,
सामाजिक कार्यकर्ता, आम नागरिक शनिवार को गेंती, फावड़ा, कुदाल व तस्सल थामकर स्थानीय निवासियों के साथ साफ-सफाई के
लिये मंदसौर शहर में गुरु कृपा कॉलोनी में स्थित 500 वर्ष पुरानी बावड़ी में उतरे। सभी ने श्रमदान कर प्राचीन बावड़ी को पुनर्जीवित
करने में सभी से सहयोग करने का आह्वान किया। राज्य सरकार की पहल पर शुरू हुए “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत भूमि
जल व वर्षा जल को सहेजने के लिए पुरानी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने का काम किया जा रहा है। मंदसौर शहर सहित
जिले के अन्य कस्बों एवं ग्रामीण अंचल में जन सहभागिता से जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ है। यह अभियान
16 जून तक चलेगा। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय लोगों ने भी हाथ बटाया। भूमि का जल स्तर लगातार गिरता जा
रहा है। हमें वर्षा जल सहेजने के लिए साझा प्रयास करने होगें। यह काम अकेले शासन व प्रशासन से संभव नहीं है। इसमें समाज
को भी कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करना होगा। जिले में हर दिन जल संरचनाओं को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। जिले
के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होकर बह रहीं नदियों, सहायक नदियों, बाँध, तालाब व अन्य जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं
संरक्षण कार्य के लिये सुनियोजित योजना बनाकर काम किया जा रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी
बंशीलाल गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती चावला, नगर पालिका सीएमओ, जन अभियान परिषद, सामाजिक कार्यकर्ता, आम नागरिक,
पत्रकार सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी श्रमदान में सहभागिता की।
==========
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बालाजी मंदिर से एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई
मंदसौर 9 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत आज मंदसौर शहर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालाजी मंदिर से
जिराफ गार्डन होते हुए तेलिया तालाब तक कलश यात्रा निकाली गई। तेलिया तालाब स्थित सम्राट यशोधर्मन की मूर्ति के समीप
यात्रा का समापन किया गया। यात्रा से सामाजिक एवं धार्मिक महत्व की जल संरचनाओं के संरक्षण का मैसेज दिया गया। एक
अन्य कार्यक्रम के तहत भावसार धर्मशाला खानपुरा मंदसौर बावड़ी के पास से होते हुए भगवान पशुपतिनाथ मंदिर शिवना घाट तक
कलश यात्रा का आयोजन किया गया एवं धार्मिक महत्व के जल स्रोतों के संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान महिला बाल
विकास विभाग अधिकारी श्री पीसी चौहान, परियोजना अधिकारी बी आर मुजाल्दे, पर्यवेक्षक शकुंतला डामोर, कार्यकर्ता, आमजन,
पत्रकार उपस्थित थे।
=============
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत मल्हारगढ़ नगर में निकाली कलश यात्रा
मन्दसौर 9 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन एवं जल संरचनाओं के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा
प्रदेशभर में चल रहे इस अभियान को नगर परिषद मल्हारगढ़ द्वारा नगर में भी चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत लगातार
तीसरे दिन भी व्यापक प्रचार हेतु नागरिकों को जागरूक करने हेतु निकाय में कलश यात्रा निकाली गयी। बढ़ते जल संकट से बचने
के लिए नागरिकों को पानी के सदुपयोग की जानकारी भी साथ में दी गई । पर्यावरण को बचाने हेतु वृक्षारोपण कार्य भी नगर
परिषद द्वारा शहर के कचरा स्थल पर बने प्लांट पर किया जा रहा है । नगर परिषद एवं आंगनवाड़ी के संयुक्त सहयोग से नगर
में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कलश यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति शर्मिला प्रकाश कछावा , उपाध्यक्ष श्री
राधेश्याम प्रजापति, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजेश गुप्ता, अधिकारी कर्मचारी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
=============
नपा परिषद के द्वारा कुएं-बावड़ियों की सफाई का कार्य जारी, नपा परिषद के जनप्रतिनिधियांे व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से श्रमदान भी किया
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कल रविवार को वार्ड नं. 12 में नाग देवता मंदिर के पास वाली बावड़ी की सफाई कियेजाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। नपा परिषद के जनप्रतिनिधियों व भाजपा उत्तर मण्डल के पदाधिकारियों ने यहां पहुंचकर बावड़ी को साफ किये जाने हेतु श्रमदान भी किया। नगरपालिका परिषद के द्वारा दिनांक 6 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंदसौर नगर के कुएं-बावड़ियों की सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कल रविवार को नपा परिषद मंदसौर व भाजपा संगठन के पदाधिकारियों ने यहां पहुंचकर श्रमदान किया और बावड़ी की सफाई की। इस कार्य के अंतर्गत इस बावड़ी से कुड़ा करकट साफ किया गया। कुएं में पड़ी गंदगी एवं आसपास के क्षेत्र की भी सफाई की गई। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत, रेडक्रास सोसायटी चेयरमेन प्रीतेश चावला, जलकार्य सभापति श्री निलेश जैन, सीएमओ सुधीर कुमार सिंह, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती कुसुम गुप्ता, महिला नेत्री श्रीमती सुषमा आर्य, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, पार्षदगण दीपक गाजवा, नरेन्द्र बंधवार, नंदलाल गुजरिया, भाजपा नेता योगेश गुप्ता, अशोक भावसार, सुभाष गंगवाल, सुनील योगी, सुनील पोरवाल, महेश लखेरा, अजय रत्नावत आदि ने श्रमदान किया। लगभग 2 घण्टे चले इस श्रमदान में इस कुएं की सफाई का जो कार्य हुआ उससे इस कुएं का जल पेयजल के लायक हो गया है। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि नपा का यह अभियान आगामी समय में भी जारी रहेगा और इसके अंतर्गत नगर के जिन कुएं बावड़ियों की सफाई की जाना है वह की जायेगी। भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द सारस्वत ने कहा कि नपा परिषद का यह कार्य सराहनीय है। भाजपा संगठन के कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे।
———-
नपा परिषद ने महाराणा प्रताप जयंती चल समारोह का स्वागत किया
मंदसौर। रविवार को नपा परिषद के द्वारा गांधी चौराहा पर राजपूत समाज के द्वारा निकाले गये महाराणा प्रताप जयंती चल समारोह का स्वागत किया गया। नपा परिषद के स्वागत समारोह में पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया भी शामिल हुए। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और चल समारोह में शामिल गणमान्य नागरिकों पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर जिला रेडक्रास सोसायटी चेयरमैन प्रीतेश चावला सभापति निलेश जैन, रमेश ग्वाला, दीपमाला मकवाना, पार्षद सुनीता भावसार, दीपक गाजवा, कमलेश सिसौदिया, पिंकी विनय दुबेला, अनिल मालवीय, नरेन्द्र बंधवार, राम कोटवानी, महिला नेत्री सुषमा आर्य, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विनय दुबेला, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, कन्हैयालाल सोनगरा, बंशी राठौर, सुभाष गुप्ता, कन्हैयालाल भाटी, पं. राहुल शर्मा, राहुल राठौर, महेश सौलंकी, भारतसिंह शक्तावत आदि ने भी महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण किया और चल समारोह पर पुष्पवर्षा की।
=========
सी एम राइस साबाखेड़ा में कैपेसिटी बिल्डिंग एवम ग्रोथ माइंडसेट विषय पर दिया प्रशिक्षण
संस्था के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने सी एम राइस विद्यालयों के विजन एवं मिशन विषय पर प्रकाश डाला।
गत सत्र के परीक्षा परिणाम एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों की समीक्षा की एवं वर्तमान सत्र के कार्य योजना प्रस्तुत की । प्राचार्य दिलीप सिंह डाबी ने राज्य एवं राज्य के बाहर प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की मुख्य बिंदुओं को उपस्थित शिक्षकों से साझा किया।प्रशिक्षण सत्र में प्रधान अध्यापक रतनलाल चौहान ने प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में की जाने वाली गतिविधियों की कार्य योजना प्रस्तुत की।
महावीर इंटरनेशनल ने किया पौधरोपण
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में पौधारोपण करना चाहिए, प्रतिवर्ष तापमान में वृद्धि हो रही हैं, गलेशियर पिघल रहें हैं, आने वाले समय में तापमान और अधिक बढ़ जाएगा तो इस पृथ्वी पर जीवन व्यतीत करना आसान नहीं होगा। अतः सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण करना ही होगा, शासन भरोसे नहीं रहें वह अपना कार्य कर रही हैं और हमे भी अपना कार्य करना होगा। आपने बताया पेड़ पौधे नहीं होगे तो अक्सीजन प्राप्त करने में बहुत कठिनाई होगी। उन्होंने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई कि हम सभी एक पेड़ अवश्य लगायेगे।
कार्यकारिणी सदस्य भावेश बक्शी ने बताया साल दर साल गर्मी में तापमान बढ़ता जा रहा है, जिससे मौसम में भी बिगाड़ हो रहा है, आज सारी दुनिया इस परेशानी से जुझ रही है, इसका एक ही हल है, हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाये।
उपाध्यक्ष पीसी कुमावत, प्रोजेक्ट चेयरमैन सुजान ओसवाल और ऋषि मित्तल द्वारा डांगी परिवार का सम्मान किया गय। इस अवसर पर दीप्ती डांगी, हीना भंडारी, सीए अंजलि महेश्वरी, संगीता डांगी, वीर मनीष जैन, हर्ष जैन, दिनेश जैन, योगेश सावरिया, डाक्टर गौरव कियावत, राजेश गर्ग, रवि भंडारी, कमल डांगी, प्रतीक महेश्वरी, विकास गोदावत, ऋषभ फाफ़रिया, नवीन छिंगावत, लोकेन्द्र फाफ़रिया, अखिलेश धींग, अरविंद कुदार, पवन सोनी, धीरज अग्रवाल, जय नाहर उपस्थित थे। आभार अरुण अग्रवाल ने माना।
=================
आइमा मीडिया एसोसिएशन मंदसौर जिला कार्यकारणी मे 40 सदस्य मनोनित
एसोसिएशन मे विनोद पाटीदार, यश गुप्ता, विपीन संघवी, जितेन्द्रसिंह, बाबुलाल चौधरी को मिले प्रमुख दायित्व
मंदसौर। आइमा मीडिया एसोसिएशन मे जिला मीडिया प्रभारी सहित चार जिला उपाध्यक्ष, एक जिला सचिव, एक कोषाध्यक्ष,व संयुक्त सचिव तथा जिला कार्यकारणी सदस्यों सहित लगभग 40 सदस्यों को मनोनित किया गया। ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन पूरे भारत में विस्तारीत है, जिसमें सोशल मीडिया से जुड़े सामान्य लोगों, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों, साहित्यकारों, तथा रंगमंच से जुड़े कलाकारों को जोड़ा गया है। आइमा मीडिया एसोसिएशन मंदसौर जिला प्रभारी पं.महेश दूबे के मार्गदर्शन मे जिलाध्यक्ष राधेश्याम मारू के दिशानिर्देशानुसार राष्ट्रीय निदेशक एवं अध्यक्ष महेश शर्मा ने ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन मंदसौर की जिला कार्यकारणी घोषित की गई जिसमे सुवासरा के वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाटीदार जनरल सचिव, यश गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, विपीन जैन जिला संयुक्त सचिव, जितेन्द्रसिंह पंवार जिला कोषाध्यक्ष, बाबुलाल चौधरी जिला मीडिया प्रभारी सहित चार जिला उपाध्यक्ष, एक जिला सचिव, एक कोषाध्यक्ष,व संयुक्त सचिव तथा जिला कार्यकारणी सदस्यों सहित पुरे जिले से लगभग 40 सदस्यों को मनोनित किया गया। आइमा मीडिया एसोसिएशन देश का एक डिजिटल प्लेटफार्म है और एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पद का निर्वाचन ऑनलाईन मतदान प्रक्रिया उपरांत निर्वाचित संपन्न होता है। आइमा मीडिया एसोसिएशन जुड़ने कें लिए स्वैच्छिकता के तौर पर ऑनलाईन आजीवन सदस्यता प्रावधान है। आइमा मीडिया एसोसिएशन का उद्देश्य वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ मीडिया के क्षेत्र मे कार्यरत नवीन सदस्यों को उनके अधिकारों के साथ-साथ उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है।