भीषण गर्मी में पंखे तक नही चल पा रहे है -आये दिन फ़्रिज ,पंखे ,पानी की मोटर जल रही है
चौमहला/झालावाड़ ।कस्बे में वार्ड नंबर 13 सहित विलावली मेन रोड पर विगत कई दिनों से बहुत ही कम वोल्टेज आ रहे है ,जिससे फ़्रिज के कंप्रेसर ,पंखे ,कूलर खराब हो रहे है जिससे आमजन काफी परेशान है और उनको आर्थिक नुकसान उठाने के अलावा भीषण गर्मी में पंखे पूरी हवा नही फेकने से बीमार हो रहे है इसकी शिकायत नागरिक कई बार सहायक अभियंता कार्यालय में कर चुके है लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया ,जिसको लेकर आज आम नागरिक समिति चौमहला के नेतृत्व में नागरिको ने वोल्टेज की समस्या को ले कर उपखंड अधिकारी गंगधार को ज्ञापन सोप कर समस्या के शीघ्र निवारण करने की मांग की । इस संबंध में बिजली विभाग के सहायक अभियंता चौमहला से संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि एक ट्रांसफॉमर विलावली रोड पर लगाना है जिसकी स्वीकृति भी हो चुकी है ,लेकिन पोल खड़े करने में बाधा आ रही है ,जिसको दूर करने के लिए उपखंड अधिकारी गंगधार को अवगत करवाने हेतु पत्र लिखा है ,बाधा दूर होते ही ट्रांसफार्मर लगा कर लो वोल्टेज का स्थाई समाधान कर दिया जाएगा ।