मंदसौर जिलासीतामऊ

जल जीवन मिशन की टीम ने किया नाहरगढ़ जल प्रदाय योजना का अध्ययन

=============================

सीतामऊ:- शासन की प्रत्येक ग्रामवासी को नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध व वर्षभर पर्याप्त पेयजल मुहैया करवाने के उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन पूरे भारतवर्ष मे किया जा रहा हे।

जिले मे भी जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अध्यक्ष जिला कलेक्टर श्री गौतमसिंह के निर्देशन मे एवं मिशन के सचिव PHE विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनोहर पाटीदार के मार्गदर्शन मे जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा हे,इस क्रम मे जिले की चयनित 10-10 ग्राम जल एवं स्वच्छ्ता तदर्थ समितियों जिनमे सीतामऊ विकासखंड की बैलारा, बेटीखेड़ी ,बोरखेड़ी, चापाखेड़ी, चिकला,बोरखेड़ी जागीर,दलावदा,देवरिया विजय,ढाबला देवल, धानडाखेड़ा को क्रियान्वयन सहायक संस्था सेंटर फार डेवलपमेंट कम्युनिकेशन एंड स्टडीज जयपुर के द्वारा तीन दिवसीय सामुदायिक प्रशिक्षण दिया गया,जिसमे जल जीवन मिशन की योजना निर्माण से लेकर क्रियान्वयन तक विभिन्न सत्रों मे प्रशिक्षण दिया जा रहा हे।

इसी के अन्तगर्त प्रशिक्षण मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय एक्सपोजर विजिट मे ग्राम नाहरगढ़ का भ्रमण करवाया गया,जिसमे सभी प्रतिभागियों की 6 टीमों का निर्माण कर ग्राम मे संसाधन मानचित्रण,सामजिक मानचित्रण,फील्ड टेस्टिंग किट (FTK) के माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण,टाइम लाइन,पानी का डिट्रीब्यूशन सिस्टम,हाउस होल्ड सर्वे,ग्रामीण सहभागी समीक्षा (PRA) गतिविधियों के द्वारा ग्राम के विगत 50 वर्षो के 10-10 वर्षो का दशक के मान से ग्राम की जनसंख्या,वर्षा की जानकारी ,ग्राम का जलस्तर, जल की उपलब्धता, ग्राम मे जलजनित बीमारियों व अन्य आपदाओ की जानकारी का अध्ययन किया गया उसके पश्चात सभी टीमों के टीम लीडर ने उनके द्वारा पूरे ग्राम के ग्रामवासियो से ली गई जानकारियों व किये गैर अध्ययन का प्रदर्शन चोपाल बैठक मे किया,इसके साथ हि सभी प्रतिभागियों को सीतामऊ के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन भी करवाया गया।

इस दौरान PHE विभाग के जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) मुकेश गुप्ता,विषय विशेषज्ञ सत्यनारायण शर्मा,मांगीलाल ,ग्राम पंचायत नाहरगढ़ सरपंच श्रीमती राधादेवी पद्मसिंह चौहान, ISA टीम लीडर विनायक बैरागी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}