रामपुरानीमच

जिला प्रेस क्लब बना सशक्त संगठन, मिलन समारोह संपन्न 

एक मजबूत सशक्त संघटन बना, सभी सदस्यों का होगा बीमा 

रामपुरा। जिला प्रेस क्लब नीमच व रामपुरा प्रेस क्लब के द्वारा रविवार को रामपुरा मे विश्राम ग्रह पर मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। जिसमें जिले भर के पत्रकारों ने बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी और श्री सांवरिया सेठ के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर आयोजन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रामपुरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार, नगर परिषद सीएमओ केएल सूर्यवंशी, थाना प्रभारी विकास पटेल, जिला पंचायत सदस्य आर सागर कच्छावा, मेडिकल ऑफिसर प्रमोद पाटीदार, मत्स्य अधिकारी हिमांशु दुबे, जिला प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राहुल जैन, अध्यक्ष विष्णु मीणा, उपाध्यक्ष राकेश मालवीय, सचिव राजेश लक्ष्यकार, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सहसचिव बी एल दमामी, वरिष्ठ सदस्य गोपाल जोशी, हेमेन्द्र चिंटू शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य भानुप्रिया बैरागी, महावीर चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे श्री जागीरदार, सीएमओ श्री सूर्यवंशी, थाना प्रभारी पटेल आदि ने कहा कि रामपुरा नगर के पत्रकारों का हमें हमेशा सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है और आगे भी हम अपेक्षा करते हैं की ऐसा ही सहयोग बना रहे। आज रामपुरा नगर में इतना अच्छा आयोजन हुआ है, हम इसका और पधारे सभी पत्रकारो का स्वागत करते हैं।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल जोशी, प्रहलाद भट्ट, दीनबंधु बैरागी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता बड़ा ही कठिन चुनौती पूर्ण कार्य  है, लेकिन हमें अपने उद्देश्यों से नहीं भटकना है व निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करना चाहिए हमें सकारात्मक सोच रखना चाहिए और जनता की समस्या के निदान के लिए निश्चित प्रयास करना चाहिए। आपने जिला प्रेस  क्लब द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की भी तारीफ की।

कार्यक्रम को जिला प्रेस क्लब सचिव राजेश लक्ष्यकार, उपाध्यक्ष राकेश मालवीय, कोषाध्यक्ष राजेश भंडारी, सहसचिव बी एल  दमामी, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु मीणा और प्रेस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राहुल जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला परिषद का गठन जिस उद्देश्य को लेकर किया गया था, हम सफल रहे हैं और हमारा संगठन एक मजबूत सशक्त संगठन बन चुका है। हम हमेशा पत्रकारों के मान- सम्मान को बनाने के लिए हर परिस्थिति में सहयोग के लिए भी हमेशा तैयार रहेंगे अपने जिले से आए सभी पत्रकारों का स्वागत करते हुए आयोजन के लिए रामपुरा इकाई को धन्यवाद दिया।
सभी सदस्यों का होगा बीमा-
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पधारे जिला पंचायत सदस्य  सागर कच्छावा की ओर से  सभी सदस्यों का बीमा करवाने की घोषणा उनकी ओर से की जिसका सभी ने स्वागत किया।
सभी को किया सम्मानित
जिला सम्मेलन में भाग लेने आए सभी पत्रकारों का डायरी ,पेन व सांवरिया सेठ की तस्वीर भेटकर स्वागत किया गया ‌।
लिया बोटिंग का आनंद –

सम्मेलन में आए सभी पत्रकारों ने रामपुरा नगर रिंगवाल में बोटिंग का भी आनंद लिया जिसकी व्यवस्था मत्स्य अधिकारी द्वारा की गई थी।

तहसील अध्यक्षों की घोषणा –

सम्मेलन में रामपुरा तहसील अध्यक्ष पद पर रूपेश सारू, मनासा तहसील अध्यक्ष पद पर के सी मंत्री, कुकड़ेश्वर तहसील अध्यक्ष पद पर मनोज खाबिया, जीरन तहसील अध्यक्ष पद पर दशरथ माली, जावद तहसील  अध्यक्ष पद पर नारायण सोमानी की नियुक्ति की गई।

यह थे उपस्थित-

कार्यक्रम में हेमेंद्र चिन्टू शर्मा, राकेश परिहार, नितिन सक्सेना, हरीश पहलाजानी बॉबी, मुकेश राठौर, रियाज मंसूरी, अजय विश्वास जोशी, महेंद्र यती, तरुण कीमती, अजय सिंह सिसोदिया, फिरोज गोरी, दिनेश पढ़ाय पंथी, कैलाश फरक्या, रूपेश सारु, रियाज मंसूरी सहित नीमच, मनासा, डिकेन, रतनगढ़ सरवानिया, चीताखेड़ा, जीरन, चचोर सहित विभिन्न अंचलों के पत्रकारबड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रूपेश सारू ने किया व आभार महेंद्र यति ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}