भ्रष्टाचारमध्यप्रदेशसुवासरा

 जल संसाधन के विभाग के अधिकारी ने सूक्ष्म सिंचाई योजना का अवलोकन किया तथा अनियमितता पर यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया

सुवासरा-देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों द्वारा किसानों को खेतों में अपनी फसल की पैदावार बढ़ाने और खेती को लाभ का धंधा बनाने को लेकर नित नयी जनकल्याणकारी योजनाएं लाए गए उनमे सूक्ष्म सिंचाई योजना भी शामिल है जिसका लाभ सुवासरा विधानसभा के किसानों को भी मिलने जा रहा है परन्तु ऐसा लग रहा है की सुवासरा विधानसभा में भ्रष्टाचार की जड़े मजबूत होती जा रही है यही कारण है की सुवासरा विधानसभा के गावो में सूक्ष्म सिंचाई योजन में भारी अनियमितता देखने को मिल रही है

किसान हितेषी बीजेपी नेता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार ने सूक्ष्म सिंचाई योजना को लेकर किसानों ने समस्याओ को बताया तो श्री पाटीदार ने जब गावों का दौरा कर किसानों के खेतों में जाकर अवलोकन किया तो अनियमितता देखने को मिली।

इन्ही अनियमितताओं की जानकारी को लेकर श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार की उपस्थिति में जल संसाधन के विभाग के अधिकारी एवं शामगढ़ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई योजना की ठेकेदार कंपनी मेंसर्स ऑफशोर मुंबई के अधिकारियों एवं कर्मचारी के साथ सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया ।

किसान भाइयों की शिकायत पर उनके खेतो में अधिकारियों को साथ लेकर पहुंची एवं खेतो में देखी गई कमियों एवं अनियमितताओं को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। सुक्ष्म सिंचाई योजना हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दुरगामी सोच का ही परिणाम है, जिससे किसानों को सिंचाई हेतु जल तो उपलब्ध होगा ही, उसकी बचत भी होगी और जब हम सब किसान भाई अपना अपना कर्तव्य निभाते हुए एवं जागरूक रहते हुए अपना कार्य करेंगे, तो निश्चित रूप से हम मोदी जी का यह सपना अवश्य पूरा कर पाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}