सीतामऊ जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कलश यात्रा का हुआ आयोजन

तालाब के किनारे नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने चलाया झाड़ू दिलाया स्वच्छता का संकल्प
सीतामऊ। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत कुवें बावड़ियो तालाबों कि साफ सफाई जीर्णोद्धार कर जल गंगा को निर्मल बनाने तथा नगर गांव को स्वच्छ बनाने का हर नागरिक संकल्प लेने का अभियान विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ किया गया जिसके अंतर्गत सीतामऊ नगर में नगर परिषद द्वारा चौथे दिवस गंगा को मस्तक पर धारण करने वाले गंगेश्वर भोलेनाथ के प्राचीन मंदिर तालाब स्थित नर्मदेश्वर महादेव की पूजा अर्चना कर नगर के प्राचीन तालाब की साफ-साफ सफाई की गई और इस अवसर पर उपस्थित नागरिक को जनप्रतिनिधियों कर्मचारियों को नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा जल गंगा का संरक्षण करने का संकल्प दिलाया गया
तत्पश्चात नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से जल गंगा कलश यात्रा का का शुभारंभ बैंड बाजे के साथ नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए नगर परिषद पहुंचा जहां पर कलश विसर्जन के साथ लघु सभा का आयोजन नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ भाजपा जिला मंत्री सुमित पालीवाल सभापति प्रतिनिधि विजय गिरोठिया के अतिथि में किया गया।
सभा का संचालन सभापति विवेक सोनगरा एवं नमामि गंगे अभियान जल गंगा संवर्धन अभियान तथा स्वच्छता को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने संकल्प दिलाया और विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर राजेंद्र राठौड़ सुनिता पालिवाल लाल सिंह देवड़ा ने भी संबोधित किया।मुख्य नगर पालिका अधिकारी जीवन राय माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के कर्मचारी महिलाएं नगर परिषद कर्मचारी जनप्रतिनिधि गण भाजपा नेता तथा पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में उपस्थित रहे।