आज हर्षित और उल्लासित है धार लोकसभा
रमेश मुलचंद धाडीवाल
पूर्व जिलाध्यक्ष धार जिला भाजपा, संयोजक कुक्षी विधानसभा
देश में 18वीं संसद का गठन हो रहा है और उस 18 वे गठन में धार महू लोकसभा की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर का केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना इस लोकसभा क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है इसे बड़ी उपलब्धि इसलिए भी कहा जाएगा की
धार लोकसभा अस्तित्व में आने के बाद और 17 सांसद के बाद 18वां सांसद निर्वाचित करने के बाद पहली बार केंद्र की सत्ता में एक मंत्री के रूप में भागीदारी करने जा रहा है ,धार जिला आदिवासी बहुल जिला है विकास की निरंतर बाट जोह रहा है कई बड़े काम जो केंद्र से संबंधित है उन्हें मूर्त रूप देना है और मोदी 03 की सरकार में इस आदिवासी बहुल जिले का महत्व समझ कर भारतीय जनता पार्टी ने मोदी जी ने धार आदिवासी महिला सांसद को अपनी टीम में शामिल करके यह संदेश दिया है कि केंद्र में बैठीं बीजेपी सरकार मध्य प्रदेश की बीजेपी टीम और जिले की बीजेपी टीम इस आदिवासी बहुल क्षेत्र के विकास के लिए आतुर है,
धार जिले के लिए यह गौरव का विषय है कि उनकी सहज सरल सब में लोकप्रिय राजनीतिक बड़प्पन से दूर रहने वाली आदिवासी महिला सांसद को केंद्रीय मंत्री बनाकर संगठन ने एक सौगात दी है, अब दूसरी बार निर्वाचित सांसद जो देश की संसद में एक महत्वपूर्ण पद पर आसीन होगी उनसे धार महू लोकसभा क्षेत्र काफी उम्मीदें लगा कर बैठा है और उन्हें इन उम्मीदों पर खड़ा उतरना पड़ेगा, धार महु लोकसभा को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करना होगा, इस लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में विकास को लेकर जो अवधारणा बनी हुई है उस अवधारणा को भी पूर्ण करने में आगे बढ़ना होगा, जिला संगठन का भी अब इसमें महत्वपूर्ण योगदान सक्रियता बहुत ही आवश्यक है जिसके माध्यम से यह जो सौगात मिली है यह फलदायी हो
इसी भावना के साथ बहन श्रीमती सावित्री जी ठाकुर को उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना के साथ अनंत अनंत शुभकामनाएं बधाई अभिनंदन