सम्मानमंदसौरमंदसौर जिला

बच्चों का सम्मान करने से उन्हें तरक्की करने की प्रेरणा मिलती है

 

मुस्लिम समाज के 80 होनहार बच्चों का मुस्लिम महासभा ने किया सम्मान

मन्दसौर। मुस्लिम महासभा जिला मंदसौर द्वारा 9 जून, रविवार को समेवाल विला नाहर सय्यद रोड़ मंदसौर पर प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन किया गया। जिसमें मुस्लिम समाज के कक्षा 10वीं व 12वीं (हिन्दी व अंग्रेजी मीडियम दोनों) में सत्र 2023-24 में 70 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त कर मंदसौर शहर और मुस्लिम समाज का नाम रोशन करने वाले 80 होनहार बच्चों का मुस्लिम महासभा जिला मंदसौर द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में काजी ए शहर मंदसौर आसीफ उल्लाह सा., मुस्लिम महासभा प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, शहर थाना प्रभारी श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, मुस्लिम महासभा प्रदेश कानूनी सलाहकार फरीद कय्युमी, मोटिवेशनल स्पीकर सर नवाज खान, हजरत युसुफ आलीम साहब माल्याखेड़ी, मुस्लिम महासभा मंदसौर कानूनी सलाहकार एडवोकेट अमजद खान, आजम मोहम्मद खान, पूर्व नपाध्यक्ष मो. हनीफ शेख, कांग्रेस शहर ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्रसिंह तोमर आदि ने शिरकत कर बच्चों की हौसलाअफजाई की।

काजी ए शहर मंदसौर आसीफ उल्लाह  ने कहा कि बच्चों का सम्मान करने से उन्हें तरक्की करने की प्रेरणा मिलती है। दूसरे बच्चे भी उस मुकाम पर पहुंचने हेतु प्रयत्न करते है। ऐसे आयोजन मुस्लिम समाज की आने वाली पीढ़ी का उत्साहवर्धन करेगी।

मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान ने कहा कि हमारा उद्देश्य मुस्लिम समाज के नई पीढ़ी को शिक्षित कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ना होना चाहिए। समाज का युवा हर क्षेत्र में प्रगति मुल्क की उन्नति में सहभागी बने।

विधायक विपिन जैन ने कहा कि मुस्लिम महासभा ने समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सराहनीय कार्य किया है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियो में भी बढ़ावा देना चाहिए।

इस अवसर मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया। अतिथियों का स्वागत समाज के वरिष्ठजनों द्वारा पुष्पहार पहनाकर किया गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, युसुफ खान, मदरसा अनवारूल उलूम स्कूल प्रिंसिपल नफीस सर,हामिद जैदी, हाशीम अली शेख, डॉ. गुलशेर खान, पूर्व सैनिक शाकीर हुसैन, काजी गजन अली सीतामऊ, एडवोकेट अनीश मंसूरी, जाहिद हुसैन शाह, पुलिस आरक्षक तनवीर जी मेव ,शाकिर जी मेव,अजहर अंसारी, रउफ खान मेव, पूर्व पार्षद साबिर हुसैन ,अंजुमन स्कूल स्टाफ,सहित मुस्लिम महासभा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुज्जफर हुसैन सा. ने किया एवं अंत में आभार मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष आमिर पठान ने माना!

आज के प्रोग्राम को कामयाब बनाने के लिए मैं मुस्लिम महासभा टीम के सभी साथियों सभी गण मान्य नागरिको और टीचरों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}