नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 31 दिसंबर 2022 शनिवार

=====================

लक्ष्‍य तय कर उसे हासिल करने के भरसक प्रयास करें- श्री सखलेचा 

सिंगोली कालेज के विद्यार्थियों से मंत्री श्री सखलेचा ने किया संवाद 

नीमच 31 दिसंबर 2022, जीवन में आगे बढने तथा सफलता प्राप्‍त करने के लिए अभी से लक्ष्‍य तय कर, उसे हासिल करने का भरसक प्रयास करें। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को सिंगोली में श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कही।

इस मौके पर जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, श्री विक्रम सोनी, श्री प्रभुलाल धाकड, व अन्‍य जनप्रतिनिधि तथा कॉलेज का स्‍टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

मंत्री श्री सखलेचा ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर, उन्‍हें जीवन में आगे बढने और सफलताएं अर्जित करने के संबंध में महत्‍वपूर्ण बाते बताई। उन्‍होने विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में भी मार्गदर्शन दिया।

इसके पश्‍चात मंत्री श्री सखलेचा ने ग्राम शेहनातलाई में पंचायत भवन पर ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्‍याओं को सुना। मंत्री श्री सखलेचा ने शेहनातलाई में खेल मैदान विकसित करने हेतु 1.50 लाख रूपये अपनी निधि से प्रदान करने की स्‍वीकृति प्रदान की। उन्‍होने स्‍ट्रीट लाईट के प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश सरपंच, सचिव को दिए एवं पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए भी ग्राम पंचायत का प्रस्‍ताव भिजवाने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री सखलेचा ने ग्राम शेहनातलाई में ग्रामीण शोभाराम धाकड के निवास पर जाकर उनकी बुआजी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त की। इसके बाद मंत्री श्री सखलेचा, राजपुरा झंवर ग्राम पंचायत के झरनेश्‍वर महादेव मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए और ग्रामीणों की समस्‍याओं को सुना। ===============

मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली अस्‍पताल का निरीक्षण कर, व्‍यवस्‍थाओं का लिया जायजा

नीमच 31 दिसंबर 2022, प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को सिंगोली में शासकीय चिकित्‍सालय का निरीक्षण कर उपचार सुविधाओं का जायजा लिया तथा बीएमओ को आवश्‍यक निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, बीएमओ डॉ.राजेश मीणा, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, अन्‍य जनप्रतिनिधि भी उपस्थि‍त थे।

मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली अस्‍पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर, उपचार व्‍यवस्‍था के बारे में पूछा। उन्‍होने सिंगोली अस्‍पताल में विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य उपकरणों की कमी को पूरा करने तथा हास्पिटल में सुविधाओं का विस्‍तार करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

===================

कोरोना के सम्‍भावित खतरें के प्रति सभी सजग व सर्तक रहे-श्री सखलेचा

मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली में आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

नीमच 31 दिसम्‍बर 2022, कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए सभी लोग तथा मैदानी अमला पूरी तरह से सतर्क और सजग रहे। कही पर कोई भी संदेहास्‍पद बीमार हो, तो उसकी सूचना तुरंत स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को देकर, उपचार की व्‍यवस्‍था की जाए। जिससे, कि संक्रमण आगे नहीं बढे। शासन व्‍दारा साधन, संसाधन की कोई कमी नहीं आने दी जावेगी। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को सिंगोली में स्‍वास्‍थ्‍य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और आशा, उषा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि क्षेत्र में एक बार फिर से दूसरे चरण का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण अभियान शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए शिविर आयोजित कर, लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया जावेगा। सभी लोग अपना स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण करवाएं। आंगनवाडी और आशा कार्यकर्ता लोगों को प्रेरित करें। उन्‍होने कहा, कि आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ता गांव में यह देखे कि गांव में स्‍वस्च्‍छता पर्याप्‍त हो और शुद्ध पेयजल उपलब्‍ध हो। यदि किसी गांव में स्‍वाच्‍छता व शुद्ध पेयजल की कमी है, तो उन्‍हें अवगत करवाएं। जिससे कि व्‍यवस्‍था की जा सके।

इस मौके पर एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, नगर पंचायत अध्‍यक्ष श्री सुरेश जैन, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष प्रतिनिधि श्री शम्‍भुलाल धाकड, श्री गोपाल धाकड, बीएमओ श्री डॉ.राजेश मीना व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी , पर्यवेक्षक, चिकित्‍सक, आशा, उषा एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता उपस्थित थी।

==============

तीन माह में सौ से अधिक लोगो को व्‍यापार बढाने व लघु उद्योग के लिए ऋण देने का लक्ष्‍य है-श्री सखलेचा

सिंगोली में व्‍यापारीगणों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

नीमच 31 दिसम्‍बर 2022, सभी व्‍यापारी बंधु समय व नई तकनिकी के साथ आगे बढे, नवीन टेक्‍नोलॉजी को अपनाकर, अपने व्‍यापार, व्‍यवसाय को बढाते हुए ग्राहकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने का प्रयास करें। यह बात प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को डाक बंगला सिंगोली पर नगर के व्‍यापारियों से रूबरू होते हुए कही। उन्‍होने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार व्‍यापारियों के सहयोग के लिए पूरी तरह से तत्‍पर है। मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना और आत्‍मनिर्भर भारत योजना के तहत अधिकाधिक लघु उद्योग स्‍थापित करें। सरकार उन्‍हें हर सम्‍भव सहयोग और सुविधाएं प्रदान करेंगी। उन्‍होने कहा, कि सिंगोली क्षेत्र में नये लघु उद्योग स्‍थापित करने की अपार संभावनाएं है। मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि आगामी तीन माह में सिंगोली क्षेत्र के सौ से अधिक लोगों को मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत व्‍यापार बढाने और लघु उद्योग स्‍थापित करने के लिए ऋण सुविधा उपलब्‍ध कराई जाएगी। मंत्री श्री सखलेचा ने इस बैठक में व्‍यापारियों से एक-एक कर विस्‍तार से चर्चा की और उपस्थि‍त व्‍यापारियों ने भी अपने विचार रखते हुए महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए।

=======

ग्राम पंचायत चल्‍दू के सचिव निलंबित

नीमच 31 दिसम्‍बर 2022, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्‍दारा म.प्र.पंचायत सेवा नियम 1999 एवं म.प्र.सिविल सेवा नियम 1966 के तहत ग्राम पंचायत चल्‍दू के सचिव श्री दलसिह खिची को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलम्‍बन काल में उनका मुख्‍यालय जनपद पंचायत नीमच रहेगा और उन्‍हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्‍ता देय होगा।

उल्‍लैखनीय है, कि शनिवार को जनपद सभाकक्ष नीमच में कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल अग्रवाल व्‍दारा ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई है। इसमें ग्राम पंचायत चल्‍दू के सचिव अनुपस्थित थे। साथ ही आयुष्‍मान कार्ड प्रधानमंत्री आवास, म.न.रे.गा. एवं स्‍वच्‍छ भारत मिशन आदि योजनाओं में भी ग्राम पंचायत चल्‍दू की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई थी। अत: शासकीय योजनाओं के क्रियान्‍वयन में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत चल्‍दू के सचिव को निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील रहेगा।

======================

जिनागम के नवीन सत्र का षुभारंभ श्रीजी के भव्य अभिषेक, षांतिधारा एवं पूजन से होगा

नीमच। दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम नीमच द्वारा अपने नये सत्र 2023 का षुभारंभ श्रीजी के भव्य अभिषेक, षांतिधारा एवं पूजन कर किया जाएगा। जिनागम के अध्यक्ष अंकुष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय 40 बिजली ऑफिस के पीछे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में 1 जनवरी 2023 को प्रातः 7.30 बजे से श्रीजी का अभिषेक, षांतिधारा एवं पूजन जिनागम ग्रुप के सभी दम्पत्ति सदस्य उपस्थित होकर विष्व कल्याण की भावना से करेंगे।

तत्पष्चात् प्रातः 8.30 बजे दिगम्बर जैन मंदिर के बाहर 40 बिजली ऑफिस के पीछे दिगम्बर जैन समाज के करीब 100 तीर्थयात्री श्री सम्मेदषिखरजी की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत एवं सम्मान किया जावेगा। जिनागम ग्रुप के सचिव निखिल बज ने बताया कि समाज के तीर्थयात्री 8 दिन की तीर्थयात्रा करेंगे। सभी जिनागम दम्पत्ति सदस्य सभी तीर्थयात्रियों की यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो ऐसी षुभ भावना से सभी तीर्थयात्रियों को कुमकुम तिलक लगाकर विदा करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}