नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 जून 2024,

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला पंचायत में पौधारोपण

नीमच 08 जून 2024 जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत नीमच जिले में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के नेतृत्व एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरु प्रसाद के मार्गदर्शन में सभी नगरीय एवंग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में जल संरक्षण के कार्यों के साथ-साथ वृक्षारोपण की तैयारी भीप्रारंभ हो गई है । इसी के तहत 8 जून को जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीसज्जन सिह चौहान एवं जिला पंचायत सीईओं श्री गुरु प्रसाद की उपस्थिति में स्प्रींग वुडअकेडमी के एनसीसी कैडेट्स के सहयोग से 150 पौधे रोपने की तैयारी की गई है। इसके तहत150 गड्ढे खोदे गए और नीम , चम्पा और आंवला के 60 पौधे भी रोपित किए गए । इसअवसर पर पीजी कालेज इचार्ज एन.सी.सी. श्री डाँ महेन्द्र शर्मा , स्प्रीगवुड स्कुल एन.सी.सी.इंचार्ज श्री कुलदीप सिह , एन.सी.सी. केडेट्स व जिला पंचायत का स्टाफ भी उपस्थित रहा ।

===============
वार्ड नंबर 22 की बदल रहीं तस्वीर–
भोलाराम कंपाउंड के घरों में अब नहीं घुसेगा बरसात का पानी,नवीन सड़कों का भी करवाया निर्माण
नीमच।  शहर के वार्ड नंबर 22 की तस्वीर अब बदलती दिखाई दे रहीं हैं, यहां वर्षों से अटके हुए कार्यों को अब गति मिलती दिख रहीं हैं।
नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 22 के विभिन्न क्षेत्रों में वार्ड पार्षद अरूण प्रजापति ने विकास कार्यों को गति दिलवाई हैं,और तो और वार्ड में वर्षों पुरानी समस्याओं का भी अब समाधान होता दिखाई दे रहा हैं। पार्षद श्री प्रजापति ने वार्ड के कुम्हारा गली में वर्षो से क्षतिग्रस्त हों चुकी सड़कों के निर्माण के लिए उसे परिषद में स्वीकृत करवाने हरसंभव प्रयास किए, जिसके बाद कुम्हारा गली की तीनों गलियों में 11 लाख 50 हजार रुपए की लागत से तीनों नवीन सीसी सड़कों का निर्माण कार्य हों चुका हैं। आपकों बता दे की इन सड़कों का निर्माण पूर्व में करीब 08 वर्ष पहले हुआ था,और यह सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हों चुकी थी। लेकिन पार्षद अरूण प्रजापति ने अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए वार्ड में इन सड़कों के लिए संघर्ष किया,और नवीन सड़कों का निर्माण करवा कर वार्डवासियों को अनुपम सौगात दी हैं। वही वार्ड क्रमांक 22 के अंतर्गत आने वाले भोलाराम कंपाउंड के रहवासी भी बरसात में घरों में पानी भराने की समस्या से बड़े परेशान थे, यहां के रहवासियों ने भी पूर्व में कई बार हरसंभव प्रयास किए। लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हों पा रहा था,मगर भाजपा पार्षद अरूण प्रजापति ने क्षेत्र के रहवासियों की समस्याओं को समझा। और उन्हें उनकी इस समस्या का समाधान करवाने का भरोसा भी दिलवाया। जिसके बाद श्री प्रजापति ने परिषद में इसका मुद्दा उठाया,और नपा के उपयंत्रियो से क्षेत्र का दौरा करवाया। तथा नवीन नाली के लिए जगह का चयन कर स्टीमेट बनवाया। पार्षद अरूण प्रजापति ने यहां भी सक्रियता का परिचय दिया,और शीघ्र से शीघ्र टेंडर तथा अन्य दस्तावेजी प्रक्रिया को पूर्ण करवा कर भोलाराम कंपाउंड में नवीन नालियों का निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया हैं। इससे क्षेत्र के रहवासियों को बड़ी राहत मिलेगी,और अब बरसात के समय लोगों के घरों में पानी नहीं घुसेगा। पार्षद अरुण प्रजापति ने मीडिया से चर्चा में कहा की,वार्ड की जनता ने ट्रिपल इंजन वाली भाजपा सरकार पर भरोसा जताया हैं। श्री प्रजापति ने कहा की ऐसे में हमारा भी नैतिक दायित्व हैं की वार्ड के रहवासियों को सर्वांगीण सुविधा मुहैया करवाए,पार्षद अरुण प्रजापति ने बताया की उन्होंने वार्ड की दशा और दिशा बदलने और भी कार्य प्रस्तावित किए हैं। जिनके लिए वे आने वाले समय में परिषद में आवाज बुलंद करेंगे,और उन कार्यों को भी शीघ्र प्रारंभ करवा कर वार्ड का सर्वांगीण विकास करवाएंगे।
==========
पिपलोन राजपुरिया मार्ग पुलिया के समीप मुर्रम खनन जारी
अवैध खनन से पुलिया कभी भी हो सकती है धराषायी
रात के अंधेरे में ट्रेक्टरों से बेखौफ हो रही मिट्टी चोरी
ग्रामीण सजग लेकिन जिम्मेदार झाड रहे पल्ला
नीमच। पिपलोन राजपुरिया मार्ग पर पुलिया के समीप अवैध खनन कर मुर्रम निकाली जा रही है। रात के अंधेरे में ट्रेक्टर बेखौफ होकर मिट्टी चोरी कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों ने जिम्मेदारों को इस बारे में सूचित किया लेकिन वे अपना पल्ला झाड रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया के समीप बडी मात्रा में अवैध तरीके से मुर्रम निकाली जा रही है, जिसके चलते पानी के कटाव से पुलिया के गिरने की आषंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि बेखौफ हो रहा अवैध खनन बिना राजनैतिक संरक्षण के नहीं हो सकता।
ग्रामीणों का कहना है कि एक ओर जहां अवैध खनन हो रहा है, वहीं अवैध खनन से पिपलोन राजपुरिया मार्ग की पुलिया को क्षति पहुंच रही है।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से तत्काल इस ओर ध्यान देकर अवैध मुर्रम खनन को रूकवाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}