मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 08 जून 2024,

 

 

अभिनंदन के संयम विहार कॉलोनी में नियमों के विपरीत मोबाईल टावर निर्माण मामले में क्षेत्र के रहवासियों ने अपने अभिभाषक डॉ राघवेन्द्र सिंह तोमर के माध्यम से लोकोपयोगी सेवा की लोक अदालत में याचिका प्रस्तुत की
मन्दसौर – नगर की नवनिर्मित संयम विहार कॉलोनी अभिनंदन नगर मंदसौर में मोबाईल टावर का निर्माण विगत दिनों प्रारंभ हुआ था जिसका वहां के रहवासियों ने विरोध कर भारी आक्रोश व्यक्त किया था । मौके पर नगर पालिका के अधिकारियों ने भी पहुंचकर कार्य को रूकवाया था । रहवासियों ने कलेक्टर के साथ नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका सी एम ओ को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पुनः 7 जून को कार्य शुरू होने की सूचना पर क्षेत्र के नागरिकों ने मन्दसौर विधायक विपिन जैन,पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया,नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी गुर्जर एवं कलेक्टर मंदसौर तथा सी एम ओ नगर पालिका मन्दसौर को ज्ञापन दिया गया था । ठोस कार्यवाही नहीं होने पर क्षेत्र के रहवासियों के 6 प्रतिनिधियों विनोद मेहता,रमेश जैन,मोतीसिंह रावत,अशोक जैन,शक्ति जैन,जितेंद्रसिंह चौहान ने अपने अभिभाषक डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर के माध्यम से न्यायालय श्रीमान  लोकोपयोगी सेवाओं की स्थाई लोक अदालत के न्यायधीश के समक्ष एक प्रार्थना पत्र (याचिका) अंतर्गत विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 अध्याय 6 ए प्रस्तुत कर कार्यवाही का निवेदन किया गया है ।
याचिकाकर्तागण के अभिभाषक डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि याचिका में कलेक्टर मन्दसौर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी मन्दसौर,प्रबंधक इंडस मोबाईल टावर लिमिटेड एवं मकान मालिक कैलाशबाई पाटीदार को विपक्षी पक्षकार बनाया गया है । याचिका में निवेदन किया गया है कि नियमों के विपरीत आवासीय प्रयोजन की अनुमति से बने मकान में व्यवसायिक प्रयोजन हेतु मोबाईल टावर का निर्माण किया जा रहा है जो अवैधानिक है । इस संबंध में क्षेत्र के नागरिकों के आक्रोश एवं विरोध के बाबजूद जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर माननीय न्यायालय की शरण ली गई है । अभिभाषक डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने बताया कि गाईड लाइन के अनुसार टावर निर्माण स्थल के 100 मीटर परिधि में कोई शिक्षण संस्थान या हॉस्पिटल नहीं होना चाहिए जबकि उपरोक्त टावर निर्माण स्थल के 100 मीटर की परिधि में चार शिक्षण संस्थान है जिनमें लगभग 800 से 900 बच्चे अध्ययन करने आते है । साथ ही टावर निर्माण स्थल के आस पास के रहवासियों के सहमति पत्र भी होना अनिवार्य है अगर विरोध होता है तो नियमानुसार टावर नहीं लगाया जा सकता । माननीय न्यायालय में प्रस्तुत याचिका पर विपक्षीगण को नोटिस जारी होंगे जिस पर उन्हें अपने जवाब प्रस्तुत करने होंगे ।
============

श्री पारब्रह्म देव छड़ी का मेला एवं भण्डारा 10 जून को

मन्दसौर। श्री पारब्रह्म देव छड़ी का मेला एवं भव्य भण्डारा 10 जून, सोमवार को जैन मांगलिक भवन दशरथ नगर मंदसौर पर आयोजित होगा। जिसमें सिंधी समाज की माताओं एवं बहनों द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति भी दी जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए पं. वासुदेव शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10 जून को प्रातः 9.30 बजे निवास स्थान दशरथ नगर पानी की टंकी के पास स्थित देवस्थान पर ध्वजारोहण एवं हवन पूजन तथा शाम को 4 बजे जैन मांगलिक भवन दशरथ नगर पर महिला भक्ति संगीत तथा शाम को 7.30 बजे महाआरती होगी। तत्पश्चात् महाप्रसादी भण्डारे का आयोजन रखा गया है।
मेला आयोजक पं. वासुदेव शर्मा ने सभी धर्मप्रेमी माताआंे और बहनों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होकर भक्ति संगीत महाआरती एवं महाप्रसादी का लाभ लेने की अपील की है।

==========

विद्या भारती की अखिल भारतीय साधारण सभा बैठक का शुभारंभ
मंदसौर 8 जून ,विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की साधारण सभा बैठक का शुभारंभ आज संजीत मार्ग स्थित सरस्वती विहार परिसर में हुआ ।इसके उद्धघाटन के अवसर पर शुद्धाद्वैत पुष्टिमार्ग के गोस्वामी श्री दिव्येश कुमार जी महाराज तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉक्टर कृष्ण गोपाल जी
अखिल भारतीय महामंत्री श्री अवनीश जी भटनागर उपस्थित थे । इस तीन दिवसीय बैठक में देश के सभी प्रांतों से 300 से अधिक पदाधिकारी भाग ले रहे हैं ।
दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के परिचय एवं स्वागत के पश्चात संस्थान के महामंत्री श्री अवनीश जी भटनागर ने पिछले वर्ष 2023- 24 का प्रगति विवरण प्रस्तुत किया, जिसके अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में 114 नए जिलों में विद्या भारती का कार्य प्रारंभ होकर 642 जिले कार्ययुक्त हो गए हैं ।
इस अवसर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो की हिन्दी एवं अंग्रेजी के अतिरिक्त 10 भारतीय भाषाओं में आयोजित की जाती है, तथा जिसमें देश भर में 20 लाख से अधिक विद्यार्थी तथा 2.5 लाख से अधिक शिक्षक एवं पालक सम्मिलित होते हैं इस परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित कक्षा तृतीय से द्वादश तक संस्कृति बोधमाला पुस्तकों का भी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया ।
वर्तमान में कुल 12098 औपचारिक विद्यालय तथा 8465 अनौपचारिक शिक्षा केन्द्रों अर्थात कुल 20563 विद्यालयों के माध्यम से 33 लाख 25 हजार 513 छात्रों को संस्कारयुक्त एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है । श्री भटनागर ने इस वर्ष के प्रमुख शैक्षिक कार्यक्रमों, अखिल भारतीय स्तर के खेलकूद समारोह, विज्ञान मेला, गणित मेला तथा संस्कृति महोत्सव की जानकारी प्रस्तुत की तथा विद्या भारती के विद्यार्थियों द्वारा पिछले वर्ष तथा इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणामो में मेधावी छात्र सूची में स्थान पाने तथा सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल रहे पूर्व छात्रों की संख्या का उत्साहजनक आंकड़ा प्रस्तुत किया ।
दिन भर चली चर्चा में विद्या भारती के कार्य के भौगोलिक विस्तार तथा गुणवत्ता विकास के कार्यों की उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा PPT तथा वीडियो के माध्यम से प्रस्तुति की गई । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत घोषित बाल्यावस्था की शिक्षा तथा सेकेंडरी शिक्षा की पाठ्यचर्चा के क्रियान्वयन में विद्या भारती के विद्यालयों की स्थिति की प्रांतश: समीक्षा की गई तथा आगामी वर्षों की कार्ययोजना का विचार किया गया । इसके अलावा जनजातीय क्षेत्र तथा सेवा क्षेत्र की शिक्षा, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, विद्यालयों में होने वाले शारीरिक तथा योग शिक्षा पाठ्यक्रमों आदि के संबंध में भी निर्धारित बिंदुओं के आधार पर समीक्षा की गई विद्यालयों में कौशल विकास की गतिविधियों की स्थिति तथा आगामी कार्यक्रमों के विषय में भी योजना बनाई गई ।
आज प्रारंभ हुई यह बैठक 10 जून 2024 तक चलेगी जिसमें अनेक शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा सामाजिक विषयों पर विद्या भारती की भूमिका पर चिंतन कर आगामी वर्ष के लिए कार्यक्रम एवं लक्ष्य का निर्धारण किया जाएगा।

===============

दशोरा समाज द्वारा मंदसौर कुलदेवी पूजन 13 जून को

मंदसौर । दशोरा प्रश्नोरा नागर समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार शिवना नदी के मध्य विराजित समाज की कुलदेवी का वार्षिक पूजन 13 जून 2024 गुरुवार को किया जावेगा। जिसके तहत प्रातः 7 बजे पशुपतिनाथ अभिषेक एवं पूजन किया जाएगा। प्रातः 8.30 बजे पशुपतिनाथ मंदिर से विशाल वाहन रैली निकलेगी जो पूजन स्थल शिवना तट, छोटी रपट के पास जावेगी। प्रातः 9 बजे नवचंडी यज्ञ, हवन पूजन, प्रातः 11.30 महाआरती पश्चात् महाप्रसादी होगी।
समाज के मीडिया प्रभारी जयेश नागर, मंदसौर एवं आनंद दशोरा, उज्जैन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दशोराजन पूर्व में मंदसौर में निवासरत थे। जो आक्रांताओं के आक्रमण के कारण मध्यप्रदेश के मालवा, निमाड़ एवं राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र में जाकर बस गये। इस पूजन के अवसर पर मध्यपदेश के उज्जैन, इन्दौर, खण्डवा, खरगोन, धार, झाबुआ, बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर व राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ से लगभग 5000 श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस अवसर पर भगवान हाटकेश्वर पशुपतिनाथ का अभिषेक, पूजन के साथ कुलदेवी का पूजन, हवन, महाआरती, महाप्रसादी एवं समाज बंधूओं के लिये निःशुल्क यज्ञोपवित्र संस्कार का आयोजन किया जावेगा। आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने एवं महाप्रसादी की व्यवस्था पशुपतिनाथ गेस्ट हाउस, पशुपतिनाथ मंदिर के पास रखी गई है।
पूजन समिति के संयोजक दामोदरदास सुगंधी, उज्जैन मंदिर निर्माण ट्रस्ट अध्यक्ष श्री दिनेशचन्द्र दशोरा उज्जैन, स्वागताध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता चंडीगढ़, एवं सह-संयोजक श्री विश्वनाथ दशोरे खण्डवा, श्री विजय गुप्ता भोपाल, श्री अवधनारायण दशोरा, खिरकिया, श्री राधेश्याम गुप्ता, सिलावद, श्री सुनिल गुप्ता ठीकरी, श्री महेश सुगंधी उज्जैन, श्री संतोष गुप्ता देवास, श्री नर्मदालाल गुप्ता बुरहानपुर, श्री पंकज सुगंधी खरगोन, श्री योगेश सुगंधी धार, श्री दिलीप गुप्ता ओणम राजपुर, सहयोगी श्री केदार दशोरे खण्डवा ने सभी समाजबंधुओं से कूलदेवी के वार्षिक पूजन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने का अनुरोध किया।

================

खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, छ: संस्थानों से लिए सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार गर्मी के मौसम में ध्यान रखते हुए, खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 8 जून शनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के छ: संस्थानों का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है। जिन्हें राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि 8 जून शनिवार को कार्यवाही के दौरान मंदसौर के शिव शक्ति गजक एवं मटका कुल्फी से रबडी कुल्फी, कृष्णा हिंग कचैरी सेन्टर समोसे का मसाला, फैमस उज्जैन की कुल्फी सेन्टर से बादाम शेख, शंकर मसाला डोसा सेन्टर से सांभर एवं मनपसंद किराना एवं ट्रेडर्स से सरसों का तेल के नमुने लिये गये हैं।
सभी खाद्य नमुनों को गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल भेजे गये है जहां से जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी। कार्रवाई के दौरान सभी संस्थानो को अपने यहां साफ सफाई रखने एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देष दिये गये।

====================

जल गंगा संवर्धन अभियान जल संरचनाओं के संरक्षण में वरदान साबित होगा – विधायक श्री डंग

मंदसौर 8 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरचनाओं के संरक्षण एवं जीणोद्धार के लिए सुवासरा में विधायक
श्री हरदीप सिंह डंग ने बावड़ी की साफ सफाई करके अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अभियान से जल संरचनाओं के
संरक्षण में अभियान वरदान साबित होगा।
“जीवन के लिए जल जरूरी है और जल संरक्षण के लिए वृक्ष जरूरी है, इसलिए प्रत्येक दिवस एक वृक्ष जरुर लगाएं। जल
स्त्रोतों के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। संतान को जन्म से और नदियों को
उद्गम से संभालने पर ही इनका भविष्य उज्जवल होगा। नदियों को उद्गम से पुनर्जीवित करने और उनके अविरल प्रवाह के लिए
प्रदेश में नवाचार की शुरूआत हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में नदी,
तालाबों, कुओं, बावड़ियों तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुनर्जीवन के लिये 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया
जाएगा। हमारे लिए नदी के पानी का कण-कण पूजनीय है। हम सभी को जल स्रोतों को संरक्षित एवं संवर्धन करने का कार्य करना
चाहिए जिससे हमारी भावी पीढ़ी को जीवन जीने की कार्यशैली सिखा सकें और हमारे पशु-पक्षी भी सुरक्षित रह सकें। हम सभी को
वृक्ष लगाने का कार्य करना चाहिए किंतु पौधा रोपण वही करें जहां पानी हो, इससे हमारा पानी भी बचेगा और हमारे वृक्ष भी बड़े
होंगे इसलिए पौधा रोपण स्थान और जगह देखकर ही करें। हम दिन- रात जिस तरीक़े से प्रकृति का दोहन कर रहे हैं, यह हम
सबके लिए खतरनाक है। यदि हम अच्छा काम करेंगे, तो उसका लाभ हमारे बच्चों को मिलेगा। हम क्या करना चाहते हैं यह हमें
तय करना पड़ेगा।

===============

जल गंगा संवर्धन अभियान” के माध्यम से जिले 194 जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार शुरू

जिले के 500 स्थान पर किया जाएगा वृक्षारोपण

मंदसौर 8 जून 24/ जल गंगा संवर्धन अभियान” के माध्यम से जिले के 194 तालाबों एवं 56 बावड़ीयो का जीर्णोद्धार किया
जाएगा। साथ ही जिले के 500 स्थान पर किया जाएगा वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अभियान के पश्चात जितनी भी पुरानी जल
संरचनाए वापस अपने पुनः मूल स्वरूप में आएगी। जिले में “जल गंगा संवर्धन अभियान” को साझा प्रयासों से मूर्तरूप दिया जा रहा
है। अपने-अपने गाँव की पुरानी जल संरचनाओं को सहेजने के लिये ग्रामीणजन उत्साह के साथ आगे आ रहे हैं। जिले के ग्रामीण
अंचल में अब तक जन सहयोग से पुरानी जल संरचनाओं के पुनर्जीवन का काम शुरू हो चुका है। इन संरचनाओं से जल ग्रहण
क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार में अधिकाधिक जनभागीदारी हो रही है, जिससे ये संरचनाएँ गुणवत्ता के साथ
पुनर्जीवित हों रही है। साथ ही इनके प्रति स्थानीय लोगों में लगाव पैदा होगा। जल संरचनाओं के आसपास देख-रेख के पुख्ता
इंतजामों के साथ वृहद स्तर पर वृक्षारोपण भी होगा। जल गंगा संवर्धन अभियान” के साथ वृक्षारोपण की तैयारी, बरसात से पूर्व
पुल-पुलियों व सड़कों की मरम्मत, आपदा प्रबंधन, डेंगू व मलेरिया की रोकथाम, खरीफ के लिये खाद-बीज की व्यवस्था, स्कूल चलें
हम व कॉलेज चलें अभियान, अस्पतालों और मॉल की फायर ऑडिट सहित राज्य सरकार के प्राथमिकता वाले कार्य भी करवाए जा
रहे है।

=================

जल गंगा समर्थन अभियान से 300 वर्ष पुरानी बावड़ी मूल स्वरूप में दिखने लगी
अभियान से पुरानी बावड़ियों, तालाबों का जीवन पुनः सवरने लगा

मंदसौर 8 जून 24/ जल गंगा समर्थन अभियान 5 जून से 16 जून तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से जिले की
जितने भी पुरानी जल संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोधार का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंदसौर शहर में कला खेत

वार्ड नंबर 18 में स्थित लगभग 300 से 400 वर्ष पुरानी बावड़ी का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है। यह बावड़ी बहुत ही ऐतिहासिक
एवं धार्मिक स्थल की बावड़ी है। जहां पर जिला प्रशासन एवं जन अभियान परिषद के माध्यम से जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा
है। बावड़ी से पुरानी गाद निकाली जा रही है। इसमें आम जनता भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। साफ सफाई एवं गाद
निकालने के कारण बावड़ी के आसपास रहने वाली जनता भरपूर सहयोग प्रदान कर रही है। जब बावड़ी की साफ सफाई की जा रही
थी तो लोगों के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है। यह बावड़ी धार्मिक आस्था का भी महत्वपूर्ण केंद्र है। यहां पर बड़ी संख्या में
दूर-दूर से धार्मिक लोग भी आते हैं तथा इस बावड़ी के पानी का प्रयोग करते हैं। बताते हैं कि बावड़ी के पानी के प्रयोग करने से
छोटी-मोटी बीमारियां समाप्त हो जाती हैं। इस वजह से भी इस बावड़ी का विशेष महत्व है।

===========
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मंदसौर 8 जून 24/ नगर परिषद नारायणगढ़ द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब की पाल पर विशेष सफाई
अभियान चलाया जाकर तालाब के आसपास सफाई करवायी गई। उसके बाद शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय पर जल
संरक्षण विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ चढ़कर हिस्सा
लिया। कार्यक्रम मे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता कुँवर चौहान, उपाध्यक्ष श्री वीरेंद्र रूपरा, सीएमओ श्री प्रमोद जैन,
जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ता, विद्यालय प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, स्थानीय नागरिकों, एवं निकाय कर्मचारी उपस्थित
थे।

============

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत तालाब गहरीकरण व पौधारोपण किया गया

मंदसौर 8 जून 24/ जनपद पंचायत सीईओ श्री आर सी हालू के मार्गदर्शन में मल्हारगढ़ तहसील के ग्रामों में जल संरक्षण को लेकर
कार्य किया जा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जन सहयोग के द्वारा तालाब गहरीकरण एवं पौधारोपण किया गया।
इस दौरान ब्लॉक समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट, सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

=====
कलेक्टर श्री यादव ने चार पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया

मन्दसौर 8 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने चार पटवारी को स्वामीत्व योजना के क्रियान्वयन में रूचि नहीं लिये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जिसमें पटवारी ग्राम राजाखेड़ी/अजीजखेड़ी श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, पटवारी ग्राम गुराड़िया देदा श्री शंकर दिपांकर, पटवारी ग्राम साबाखेड़ा श्री दीपक व्यास एवं पटवारी ग्राम मुल्तानपुरा श्री परीक्षित चौहान को निलंबित किया है। योजना की प्रगती भी संतोषप्रद नहीं है। इनके द्वारा ग्राउंड टूथिंग का कार्य नहीं किया गया तथा प्रभारी अधिकारी द्वारा जारी सूचना पत्रों का उत्तर भी प्रस्तुत नहीं कर वरिष्ठ के निर्देशों की अवहेलना की गई। उक्त कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) मन्दसौर रहेगा तथा उपस्थित दिनांक से नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

================

अरनिया निजामुद्वीन मे ग्राम सभा सम्पन्न
नवांकुर समिति की उपस्थिति, अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा
मंदसौर। गंगे नमामि अभियान व त्रि-स्तरीय पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत कल ग्राम पंचायत अरनिया निजामुद्वीन मे 8 जून 2024 विशेष ग्राम सभा का आयोजन हुआ । आयोजित ग्राम सभा में सरपंच, सचिव, सहसचिव, एवं ग्राम विकास समिति नवांकुर बाजखेड़ी एवं पंचायत के आमजनो की मौजुदगी में ग्राम सभा में मुख्य बिंदु पर चर्चा हई। नमामी गंगे परियोजना अन्तर्गत निदेर्श पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से स्कुल आंगनवाड़ी केन्द्रो मे स्वच्छ जल की उपलब्धता। शुद्ध पेय जल की नियमित उपलब्धता तथा नलजल योजना के रख रखाव पर की व्याख्या। कुपोषण मुक्त गांव पर चर्चा। अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा। गंगे नमामि अभियान को गति देने पर सहमति बनी। शासन की जनकल्याणकार योजनाओं की जानकारी व अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमती में पारित हुए। इस ग्राम सभा मे ग्राम पंचायत के सरपंच मुबारिक भाई, उपसरपंच प्रतिनिधि, राजाराम सचिव, नवंकुर समिति बाजखेड़ी बानोबी, मुजु भावसार, ललिता, मुमताज भाई, सद्धाम भाई, आमीन भाई, हुसैन बी, शाईन बी, भागीरथी, भूरा भाई व गणमान्य उपस्थित रहे।

=====================

पुलिस के चौकी बूढ़ा व चौकी भेंसोदामंडी क्षेत्र के अंतर्गत गांव सरपंच सचिव की ली बैठक

मंदसौर पुलिस के चौकी बूढ़ा एवम चौकी भेंसोदामंडी क्षेत्र के अंतर्गत समस्त गांव के पंचायत के सरपंच एवम सचिव की ली गई बैठक, मीटिंग में सभी सरपंच एवम सचिव को पंचायत में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु किया पाबंद।

आज दिनांक 08.06.24 को मंदसौर पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत सरपंच एवम सचिव की बैठक आयोजित की गई,बैठक में चौकी भेंसोदामंडी एवम चौकी बूढ़ा क्षेत्रांतर्गत आने वाले समस्त ग्राम के पंचायत एवम सचिव की बैठक ली गई। बैठक में ग्राम पंचायत एवम सचिव को अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु पाबंद किया गया हैं।

=========

नगर पालिका परिषद के द्वारा
कुओ बावडीयो की सफाई का अभियान शुरू प्रतिदिन होगी कुओ बावडीयो की सफाई जनप्रतिनिधि भी होंगे शामिल
मंदसौर – मध्य प्रदेश शासन के आदेशानुसार जलगंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंदसौर नगर पालिका परिषद के द्वारा कुओ बावडीयो की सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है जल स्रोतों के रख रखाव के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है कल शनिवार को इस अभियान के अंतर्गत राम टेकरी क्षेत्र के कुओ की सफाई की गई और कुओ के आसपास  कूड़ा करकट को भी हटाया गया वार्ड 37 के जमींदार कॉलोनी भागवत नगर एवं वार्ड 22 के रेवास देवडा रोड एवं सिद्ध चक्र विहार कॉलोनी मे स्थित तीन  कुओ कि विशेष सफाई की गई नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने जमींदार कॉलोनी पहुंचकर इस कार्य का निरीक्षण किया और वार्ड वासियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ यहां श्रमदान भी किया इस अवसर पर भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अरविंद सारस्वत जलकार्य सभापति निलेश जैन क्षेत्रीय पार्षद दीपक गाजवा भाजपा नेता विजय सुराणा सीएमओ सुधीर कुमार सिंह पत्रकार नरेंद्र मालू समाजसेवी नरेंद्र बंधवार अशोक कर्नावट राजेश गुर्जर शीतल कोटक मयूर सुराणा आदित्य सुराणा ने भी श्रमदान किया नगर पालिका परिषद का यह अभियान शासन के निर्देश के अनुसार दिनांक 16 जून तक चलेगा और इसके अंतर्गत कुआं बावडियो की प्रतिदिन सफाई का कार्य किया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}