अभिनव प्रयास: बिटिया के जन्मदिन पर लगाए दो पेड़
माता-पिता ने पोधो की देखरेख करने का लिया संकल्प
शामगढ- में आज एक अभिनव प्रयास देखने को मिला जहां एक और गर्मी की वजह से पारा 50 डिग्री पर पहुंच गया है पेड़ पौधों की बेतहाशा कटाई का परिणाम यह हुआ है कि मानव सभ्यता भीषण गर्मी की चपेट में आने लगी है
बाल मन हमेशा सही कोमल होते हैं जब भीषण गर्मी में लोग परेशान हो रहे हैं तो बिटिया निशा चोधरी (8वर्ष) उसके माता पिता से हमेशा पूछा करती की पापा इतनी गर्मी क्यों बढ़ रही है तो उसके पापा मुकेश चौधरी बताते हे कि पृथ्वी पर पेड़ पौधे ज्यादा काटने की वजह से गर्मी बढ़ रही है वर्षा कम हो रही है बिटिया निशि का आज जन्मदिन था तो उसने अपने माता-पिता से कहा कि पापा मेरे जन्मदिन पर आप और हम मिलकर दो पेड़ लगाएंगे जिससे वातावरण में शुद्धता आएगी और पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा इसी से प्रेरित होकर ग्रेन व्यापारी पिता मुकेश चौधरी (लिमडी ट्रेडर्स)एवं माता संगीता चौधरी ने बिटिया निशि के जन्मदिन पर पेड़ लगाने के लिए स्थान का चयन किया और कृषि उपज मंडी में दो पेड़ लगाए उनकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाए और दोनों माता-पिता ने यह प्रण लिया कि इन दोनों पौधों की सुरक्षा व पोषण स्वयं करेंगे उन्हें पानी पिलाएंगे और बड़ा करेंगे यह कार्य अपने आप में एक अच्छा अभिनव प्रयास है यदि हर व्यक्ति ऐसी अच्छी सोच रखे तो पर्यावरण एवं पृथ्वी की रक्षा हो सके