नाड़ी देख उपचार करने वाले देश में जांच के नाम से मरीजों से हो रही लूट पट्टी जिम्मेदार की लापरवाही या अन देखी

विधायक श्री जैन ने लिखा सीएमओ को पत्र कार्रवाई के नाम पर अभी भी आनाकानी
बिते दिनों मंदसौर नगरपालिका के सामने एक गुटका खाने वाले डॉक्टर ने एक नो मास की गर्भवती महिला को मनीषा आसवानी के यहां सोनोग्राफी हेतु भेजा था।
बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे का आप्वाइंटमेंट लिया और रिपोर्ट के लिए 2 बजे तक कड़ी धूप में नौ माह की गर्भवती को इंतजार करवाया गया जब इस तरह की शिकायते मंदसौर विधायक श्री जैन के पास पहुची तो विधायक जैन ने एक पत्र लिखकर कारवाई की मांग की गई हालांकि विधायक के पत्र के बावजूद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है की जांच के नाम पर जो खेल चल रहे हैं उसमें कई लोग शामिल हैं।
मजेदार बात यह है कि गुटका विशेषज्ञ डॉक्टर असवानी के सिवा दूसरे की सोनोग्राफी देखता नही है।
आखिर ये डॉक्टर माफिया का क्या इलाज होगा या नहीं यह जिले में बैठे जिम्मेदार अफसरों के अलावा कौन जान सकता है? गर्भवती महिलाओं को धूप में इंतजार करवाने वाली मनिषा आसवानी पर क्या करवाही होगी यह देखने वाली बात होगी?