कार्रवाईतालरतलाम

ताल में सीमेंट- सरिया फर्म रमेश ट्रेडर्स पर GST टीम, प्रथम दृष्टया लगभग 8 लाख रुपए की गड़बड़ी

 

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

सेंट्रल जीएसटी की उज्जैन एंटी एविजन ब्यूरो टीम ने शुक्रवार को ताल नगर में पहुंचकर सीमेंट सरिया की फर्म रमेश ट्रेडर्स पर सर्चिंग की। दोपहर करीब 12 बजे 10 सदस्यीय टीम जैसे ही ताल पहुंची तो खबर लगते ही पूरे नगर के व्यापारी जगत में हड़कंप गया। कुछ ने दुकानें बंद भी कर दीं। इधर रमेश ट्रेडर्स पर रात 10 बजे तक जांच-पड़ताल चली। इसमें प्रथम दृष्टया करीब 8 लाख रुपए की टैक्स चोरी पकड़ में आई है।

सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि ताल में ताल-आलोट रोड़ स्थित रमेश ट्रेडर्स पर सर्च की कार्रवाई की है। यहां बिल्डिंग मटेरियल का बिजनेस है। सीमेंट सरिया समेत अन्य सामग्री

सेंट्रल जीएसटी की उज्जैन एंटी एक्जिन टीम ने ताल के रमेश ट्रेडर्स पर सर्चिंग की।तथा बिक्री संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। इसी प्रारंभिक जांच में टैक्स चोरी की जानकारी सामने आ गई। हालांकि ये जांच अभी एक-दो दिन और चलेगी इसलिए टीम ने फर्म रमेश ट्रेडर्स से खरीदी, बिक्री और स्टॉक से लेकर बिल

वाउचर्स संबंधी डिटेल जब्त की है। ये दस्तावेज लेकर टीम रात में ही वापस उज्जैन कार्यालय रवाना हो गई। आगे की जांच वहीं चलेगी। जांच पूरी होने के बाद फर्म से टैक्स चोरी की राशि जुमनि सहित जमा करवाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}