स्व.धापूबाई मुजावदिया का परिषद के माध्यम से सत्र का दसवां नेत्रदान संपन्न

शामगढ़ नेत्रदान बना रिवाज
शामगढ़।स्वर्गीय श्रीमती धापूबाई मुजावदिया (कुरावन वाले) निवासी मधुर कॉलोनी शामगढ़ के स्वर्गवास पश्चात उनके पति कालूराम मुजावदिया पुत्र भेरुलाल सुपौत्र राहुल लोकेश की सहमति एवं उनके दामाद पीरुलाल डपकरा (पूर्व अध्यक्ष पोरवाल समाज सुवासरा) की प्रेरणा से भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त शाखा शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का दसवां नेत्रदान संपन्न हुआ।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत एवं डॉ अजय चौहान द्वारा सफलतापूर्वक किए गए और प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां आने वाले दिनों में दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया ने परिवार का आभार व्यक्त किया एवं पूज्य माताजी को परिषद की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
परिषद के विनोद काला मनोज जैन मुकेश दानगढ़ ओमप्रकाश डपकरा(ओम नमकीन) विनोद, संजय डपकरा कमलेश मुजावदिया सहित परिवारजन एवं समाज जन उपस्थित रहे।