समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 अप्रैल 2025 बुधवार

///////////////////////////////////////////////
श्री अनुशील गुप्ता गाजर की कांट्रैक्ट फार्मिंग करके कमाते हैं सालाना 50 लाख


नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड से 4 करोड़ का लोन लेकर किया कोल्ड स्टोरेज स्थापित
मंदसौर 29 अप्रैल 25/ मंदसौर के रहने वाले श्री अनुशील गुप्ता ने मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया। उसके पश्चात इन्होंने कोल्ड स्टोरेज से कैसे लाभ कमाया जा सकता है। इस संबंध में योजना बनाई तथा उस पर अनुसंधान शुरू किया। उद्यानिकी विभाग के माध्यम से इस संबंध में इनको विस्तारित रूप से जानकारी मिली। फिर इन्होंने नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड से संपर्क किया। हॉर्टिकल्चर बोर्ड के माध्यम से इनको कोल्ड स्टोरेज निर्माण के लिए 4 करोड़ 35 लाख रुपए का लोन मिला। जिस पर 1 करोड़ 50 लाख रुपए की सब्सिडी मिली।
कोल्ड स्टोरेज के माध्यम से ये गाजर की कांट्रैक्ट फार्मिंग कर रहे हैं। जिससे सालाना 50 लाख रुपए का शुद्ध लाभ कमा रहे हैं। कांट्रैक्ट फार्मिंग के अंतर्गत यह आसपास के किसानों को खेतों के लिए गाजर के लिए बीज, दवाई, समय-समय पर सभी टेक्निकल एवं वैज्ञानिक सलाह प्रदान करते हैं। किसान को बारदान भी ये स्वयं ही देते हैं। यहां तक की अच्छे जानकार व्यक्तियों को किसानों के खेत पर भी पहुंचाते हैं। किसानों की समस्या को सुनते हैं तथा खेती में आने वाली समस्याओं का तुरंत समाधान करते हैं। जो किसान इनसे गाजर के बीज लेते हैं और गाजर की खेती करते हैं। उन किसानों से ये स्वयं 8 रुपए किलो के भाव से गाजर खरीद लेते हैं तथा गाजर को कोल्ड स्टोरेज में जमा करते हैं। इस कार्य में 100 किसान इनसे जुड़े हुए हैं तथा 500 से 600 बीघा में गाजर की खेती करते हैं।
कोल्ड स्टोरेज की गाजर को ये मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद आदि शहरों में बेचते हैं। जिससे इनको बहुत ही उचित दाम मिलता है। कोल्ड स्टोरेज में गाजर की कांट्रैक्ट फार्मिंग के साथ-साथ ये चुकंदर, आलू, मेथी, धनिया, चना, सुखी लहसुन, लाल मिर्च इत्यादि तरह-तरह की चीजों को भी स्टोरेज करते हैं। इससे इनको अच्छा खाशा किराया भी प्राप्त होता है।
श्री अनुशील गुप्ता किसानों से कहते हैं कि उन्हें गाजर की खेती करना चाहिए। एक बीघा में 120 से 150 क्विंटल गाजर की पैदावार होती है। अन्य फसलों की तुलना में गाजर की फसल से तीन गुना फायदा होता है। इसके साथ ही खर्चा भी बहुत कम आता है। अतिरिक्त मजदूरों की आवश्यकता भी नहीं होती है।
============
जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 50 मामलों में सुनवाई की गई
मंदसौर 29 अप्रैल 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 50 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान गौचर एवं मंदिर की भूमि पर कब्जा हटाने, पीएम किसान सम्मान निधि, वेतन नहीं मिलने, मकान का रिकार्ड मौके अनुसार दर्ज नहीं होने, खाद्यान पर्ची, प्रधानमंत्री आवास, आर्थिक सहायता, संबल योजना की राशि, नल कनेक्शन, आर्थिक सहायता एवं नामांतरण आदि तरह तरह के आवेदन आए।
===============
कृषि कार्य में मृत्यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्वीकृत
मंदसौर 29 अप्रैल 25 / मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना की कण्डिका 2(07) के तहत कृषि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत पर आते जाते समय रास्ते में हुई दुघर्टना में मृत्यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । भ्गवान गुवारिया निवासी रायपुरिया की कृषि कार्य के दौरान मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस राधाबाई को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
===============
पशुपालक मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजनांतर्गत घटक डॉ. भीमराव अम्बेडकर कामधेनु योजनाओं का लाभ उठावें
मंदसौर 29 अप्रैल 2025/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि सभी वर्ग के किसान पशुपालक इस योजना में दुधारू पशुओं की डेयरी इकाई की स्थापना बैंक ऋण की सुविधा के साथ शासकीय अनुदान से कर सकते है। आवेदक की पात्रता हितग्राही मध्यप्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए। योजना सभी वर्ग के पशुपालकों के लिए है। हितग्राही को ऑनलाईन पोर्टल www.mpdah.gov.in के माध्यम से आवेदन करना होगा। हितग्राही के पास न्यूनतम 3.50 एकड कृषि भूमि होना आवश्यक है। योजनांतर्गत 25 दुधारू पशुओं की इर्का स्थापित की जाएगी एक इकाई में समस्त गौवंश या समस्त भैंसवंश ही होगें। एक इकाई की समस्त गाय/भैंस एक ही प्रजाति की होगी। योजना में भारतीय मूल की देशी गाय की नस्लों में साहिववाल] गिर] थारपारकर] रेड सिंधी] संकर नस्लो में एच.एफ.जर्सी] भैंसो में मुर्रा] भदावरी] सूरती] मेहसाना शामिल की जा सकेंगी। लाभार्थी को किसी शासकीय प्रशिक्षण संस्थान/महाविद्यालय/शासन द्वारा अधिकृत प्रशिक्षण संस्थान से प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। आवेदक को योजना की स्वीकृति हेतु प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। अनुदान राशि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 33 प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के हितग्राहियों के लिए निर्धारित परियोजना लागत का 25 प्रतिशत होगी।
===============
स्व. मनोहर सिंह के परिजन को मिलेगी शासकीय नौकरी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर में हुई दुर्घटना में स्वयं की जान की परवाह न करते हुए बचाई 4 लोगों की जान
मंदसौर 29 अप्रैल 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बीते दिन मंदसौर में हुई दुर्घटना में स्वयं की जान की परवाह न करते हुए 4 लोगों के प्राणों की रक्षा करने वाले बहादुर स्व. मनोहर सिंह के परिजन को शासकीय नौकरी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनका मरणोपरांत सम्मान भी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मंदसौर निवासी श्री मनोहर सिंह ने अपनी बहादुरी दिखाकर 4 लोगों की जान बचाई। उन्होंने मिसाल कायम की कि आज भी मानवता जिंदा है। इस तरह की बहादुरी से दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलती है, जो मानवता की रक्षा के लिये अपनी जान की बाजी लगाते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ऐसे सभी लोगों को नतमस्तक होकर प्रणाम करती है। इस तरह की बहादुरी और वीरता दिखाने वालों को सम्मान देने की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि रविवार को मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएँ में कार गिर जाने से 12 लोगों की असामयिक मृत्यु हो गयी। स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिये गये हैं।
===============
2 मई को सभी जिलों में मनेगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
“एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में होगा पौध-रोपण
मंदसौर 29 अप्रैल 25 / मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत 2 मई 2025 को प्रदेश में ‘लाड़ली लक्ष्मी उत्सव’ जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत पर उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इसमें स्थानीय प्रतिनिधि, लाड़ली बालिकाएं, उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष और सदस्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश सरकार की बेटियों के प्रति समर्पित सोच का प्रतीक है। हमारा लक्ष्य है कि हर बेटी को सम्मान, शिक्षा और आत्म-निर्भरता के अवसर प्राप्त हों। लाड़ली लक्ष्मी उत्सव एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार करेगा। उन्होंने प्रत्येक जिला और निकाय स्तर पर कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं, जिससे समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और सशक्तिकरण का वातावरण तैयार हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी उत्सव केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि बेटियों के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति साझा संकल्प है।
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का संचालन स्वयं लाड़ली बालिकाओं द्वारा किया जाएगा। इसमें कन्या-पूजन, दीप प्रज्ज्वलन, लाड़ली बालिकाओं के प्रेरक उद्बोधन और ‘अपराजिता’ कार्यक्रम अन्तर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन जैसे विशेष कार्यक्रम शामिल है। इस उत्सव के जरिये जिला, नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं तथा लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त “एक पेड़ लाड़ली लक्ष्मी के नाम” अभियान में जन-प्रतिनिधियों और बालिकाओं द्वारा पौध-रोपण भी किया जाएगा। साथ ही लाड़ली बालिकाओं को आश्वासन प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम में लाड़ली क्लब की सदस्य बालिकाएं अपने अनुभव भी साझा करेंगी।
=================
प्रत्येक संभाग में लगेंगे कृषि मेले : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
3 मई को मंदसौर जिले में लगेगा वृहद कृषि मेला
कृषि की उन्नत तकनीकों के साथ-साथ प्राकृतिक खेती का होगा प्रदर्शन
मंदसौर 29 अप्रैल 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है किप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। मध्यप्रदेश कृषि आधारित प्रदेश है, यहां कृषि विकास दर भी बहुत अच्छी है। इसी के दृष्टिगत औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के साथ-साथ हम कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में भी आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेले प्रत्येक संभाग में कृषि मेले लगाए जाएंगे। किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से होने वाले यह आयोजन उन्नत कृषि तकनीकों,खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों और कृषि में सौर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित होंगे।
आगामी 3 मई को मंदसौर जिले में वृहद कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्नत कृषि यंत्र, बीजों के प्रकार, आधुनिकतम यंत्र, खेती की उन्नत तकनीकों का प्रदर्शन होगा। किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती, हार्टिक्लचर, फ्लोरीक्लचर अर्थात् बागवानी, फलोद्यान जैसी गतिविधियां अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। ऐसे आयोजनों से खाद्य पदार्थों की प्र-संस्करण इकाइयों और कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जिससे किसानों की आय में वृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा।मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में कृषि के अध्ययन के लिए कृषि विश्वविद्यालय के अतिरिक्त, शेष विश्वविद्यालयों में भी कृषि संकाय आरंभ करविद्यार्थियों के लिये अवसर उपलब्ध कराए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में ये विचार व्यक्त किए।
==============
शासकीय आईटीआई महाविद्यालय नयाखेड़ा में विद्यार्थियों को दी साईबर फ्राड की जानकारी
मन्दसौर। ग्राम नयागांव स्थित शासकीय आईटीआई महाविद्यालय में संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फाउण्डेशन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल साईबर फ्राड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। विभिन्न ग्रामो से आये विद्याथीयो को डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं साईबर फ्राड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की, कम से कम 15 से 20 ग्रामो तक जानकारी पहुचाने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में संस्था के ट्रेनर श्री आई.ए. मन्सुरी द्वारा साइबर फाड विषय पर उपस्थित जनो को साईबर फ्राड के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके द्वारा बताया कि किस प्रकार साइबर ठग आपकी जमा पूंजी को विभिन्न आधुनिक तरीके से ठग सकते है। इसके लिये सर्तकता जरूरी है। डिजिटल सर्तकता रहेगी तो कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुचा पायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ आईटीआई महाविद्यालय के प्रिंसीपल श्री मुकेश मोर्य एवं श्री राहुल गौड़ द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। संस्था के ट्रेनर श्री राजेश जोशी द्वारा उपस्थित जनो को साईबर फाड व सोशल मिडिया प्लेटफार्म, आॅनलाईन पेमेन्ट, फर्जी वेबसाईट आदि के बारे में उदाहरण सहित रोचक जानकारी से अवगत कराकर सावधान रहने हेतु जानकारी दी गई। संस्था के ट्रेनर श्री प्रवीण शर्मा द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में मोबाईल से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की सत्य घटनाओ से ग्रामीण जन को बताकर जागरूक रहने को कहा किसी भी प्रकार का ओटीपी या लिंक शेयर नहीं करना नही तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, सर्तकता ही बचाव है एवं डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानुन नहीं होता है । ऐसा कोई भी अधिकारी नही कर सकता है, जानकारी दी गई। संस्था के ट्रैनर श्री सुरेन्द्र सिंह भदोरिया द्वारा उपस्थित जनो को वित्तीय साक्षरता के बारे में विस्तृत जानकारी दी उनके द्वारा विभिन्न शासकीया योजनाओ की जानकारी भी उपस्थित जनो को दी गई। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से शार्ट फिल्म द्वारा साईबर फ्राड से बचने की जानकारी भी दी गई संस्था द्वारा उपस्थित जनो का रजीस्ट्रेशन किया गया एवं सर्तकता किट दी गई, जिसमे साईबर जागरूकता पेम्पलेट, बजट डायरी, पेन दिये गये। साथ ही उपस्थित प्रत्येक जन को उपहार स्वरूप पानी की बाटल भी भेट की गई ।
मंदसौर। दिव्यांग भाई बहनों की मांगों को लेकर जय हिन्द ग्रुप मंदसौर द्वारा मंगलवार को यश्स्वी मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम दलौदा तहसीलदार को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन ग्रुप संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ने किया। ज्ञापन मे बताया कि दिव्यांग पेंशन 600 से बड़ा कर 3000 कि जाए। दिव्यांग को ईसाईकल दी जाए। दिव्यांग को लोन देकर रोजगार खुलाया जाए। दिव्यांग को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। अस्पताल में दिव्यांग कि जांच कर तुरन्त प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाए,,जानकारी देते हुए। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया की सामाजिक क्षेत्र मे सबको समानता मिले और दिव्यांग भाई बहनों को उनके मान सम्मान के साथ उन्हे शासन स्तर पर शासकीय संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले ,जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़,, मीडिया प्रभारी मंगलदेव राठौर, शुभम् कछावा, कमल दलौदा, पुष्कर बेपुर, पप्पू राकोदा, बसंतीलाल दलौदा, केशर बाई आदि उपस्थित थे।

मन्दसौर। जल गंगा संवर्धन के तहत आयोजित की जा रही कार्यशालाओं की कड़ी में सार्थक संस्था सी एम राइज स्कूल गुर्जरबर्डिया पहुंची। यहां आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने पानी बचाने, पेड़ लगाने, पेड़ों का संरक्षण करने, जल संरक्षण करने, जल स्रोतों को दूषित होने से बचाने की सीख सार्थक संस्था द्वारा सीएम राइज स्कूल में दी ई।
कार्यशाला में छात्रों के साथ अनेक गतिविधियों के माध्यम से उनकी पर्यावरणीय समझ एवं जागरूकता को परखा गया। 200 से अधिक छात्र इन गतिविधियों के सहभागी बने। छात्रों को क्विज के लिए धरा, वसुंधरा, पृथ्वी ,पवन चार समूहों में बांटा गया। सार्थक संस्था की श्रीमती रचना दोषी, चंद्रकला सिंह ,अंजना पटेल और श्री अनंत तारे द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड एवं इको फ्रेंडली उपहार देकर सम्मानित किया गया। सार्थक की संस्थापक डॉ उर्मिला तोमर ने अपने उद्बोधन में छात्रों को कहा पानी बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता,भूजल स्तर में वृद्धि के सभी उपायों को अपनाना अब अनिवार्य हो गया है। साथ ही प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों पर भी छात्रों को जागरूक किया गया।
ग्रीष्म अवकाश में सभी छात्र-छात्राएं अपने आसपास बिखरे हुए प्लास्टिक पन्नियों को एकत्रित कर ईको ब्रिक्स का निर्माण करें, इससे आप अपने पानी के स्रोतों को प्लास्टिक प्रदूषण से बचा सकेंगे।
सीएम राइज स्कूल गुर्जरबर्डिया के प्राचार्य श्री राजेश मिश्रा एवं स्टाफ सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर सार्थक संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री पाटीदार द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य भी आयोजन के सहभागी बने।
मन्दसौर। प.पू. जैन साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में श्री केशरिया आदिनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ के द्वारा सामूहिक वर्षीतप पारणा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक आमनाय को मानने वाली 18 श्राविकाये जो वर्षीतप की कठिन तपस्या कर रही है उनके तप की अनुमोदनार्थ अक्षय तृतीया पर्व के उपलक्ष्य मे सामूहिक वर्षीतप के तपस्वियों का बहुमान व पारणा उत्सव का आयोजन चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन व आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम में कियाज ा रहा है। कल मंगलवार को रूपचांद आराधना भवन में वर्षीतप के तपस्वियों का वधामणा व पच्चकखाण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयेाजन में वर्षीतप के सभी 18 तपस्वियों का एक ही स्थान पर बिठाकर उनके तप की अनुमोदना की गई। श्रीसंघ के द्वारा सभी 18 वर्षीतप के तपस्वियों पर अक्षत उछालकर उनकी वधामणा की गई। इस मौके पर भगवान श्री आदिनाथजी की प्रतिमा का श्रीफल व गन्ने (गन्ने का कुछ भाग) तपस्वियों के द्वारा भेंट किया गया तथा प्रतिमा की प्रदर्शना भी की गई। गीतकार आनन्द जैन धुंधड़का ने इस मौके पर भगवान आदिनाथजी के तप व त्यागमय जीवन पर कई गीत भी प्रस्तुत किये। केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, समाजसेवी प्रतीक डोसी व अन्य कई प्रमुख व्यक्तियों के द्वारा तपस्वियों के बहुमान के लाभार्थी परिवार अशोक कुमार, सौरभ कुमार डोसी (राजघराना ड्रेसेस) का सम्मान किया गया। डोसी परिवार के अशोक सौरभ ने सभी 18 तपस्वियों का विशिष्ठ बहुमान का धर्मलाभ प्राप्त किया।
————
आज होगा आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी का मंदसौर में मंगल प्रवेश, पारणा महोत्सव में आचार्यश्री का मिलेगा सानिध्य
मंदसौर। श्री केशरिसा आदिनाथ श्रीसंघ अध्यक्ष श्री दिलीप डांगी ने बताया कि आज 30 अप्रैल को आचार्य श्री विश्वरत्नसागरजी सूरिश्वरजी म.सा. का श्री आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ धाम पर आयोजित पारणा महोत्सव हेतु मंदसौर नगर में आगमन होने जा रहा है। आचार्य श्री अपने शिष्यों सहित प्रातः 7 बजे श्री गोपालकृष्ण गौशाला पधारेंगे। आचार्य श्री श्रीसंघ की विशेष विनती पर नीमच से उग्र विहार कर मंदसौर पहुुचेगे तथा अक्षय तृतीया पर्व पर होने वाले पारणा महोत्सव को सानिध्य प्रदान करेंगे। श्री डांगी ने बताया कि श्रीसंघ के द्वारा वर्षीतप सामूहिक पारणा महोत्सव के अंतर्गत प्रातः 7 बजे गौवंश को आहारा कराया जायेगा तथा नवकारसी के उपरांत तपस्वियों का भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा। प्रातः 10 बजे आचार्य श्री व प.पू. साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. के चन्द्रपुरा स्थित आर्यरक्षित सूरी जैन तीर्थ धाम में प्रवचन होंगे तथा सभी 18 तपस्वियों का बहुमान होगा। तपस्वियों का सामूहिक पारणा दोप. 12.15 बजे होगा। सभी धर्मालुजन इन कार्यक्रमों में पहुंचकर धर्मलाभ ले।
———-
आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. के 82वें जन्मोत्सव पर गौशाला में गौवंश को आहार कराया
मंदसौर। जैन सोश्यल ग्रुप के द्वारा आर्यरक्षित सूरि जैन तीर्थ के प्रेरक आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वजी म.सा. के 82वें जन्मदिवस पर जीवदया प्रकल्प अंतर्गत गौशाला में गौवंश को लाप्सी व हरे चारे का आहार कराया। ग्रुप अध्यक्ष कमल कच्छारा पूर्व अध्यक्ष कपिल भंडारी, संजय जैन, शरद गांधी, विशाल गोदावत, मुकेश खमेसरा, विजय दुग्ग्ड़, राकेश जैन, निलेश जैन, सदस्य हिम्मत लोढत्रा, अभिषेक खमेसरा, आनंदीलाल भंडारी, तेजमल गांधी, संदीप बाफना, नरेन्द्र मारू, अनिल संघवी ने गौवंश को आहार कराया। इस मौके पर आचार्य श्री अशोकसागरजी म.सा. के त्यागमय जीवन की अनुमोदना की।
मातृभूमि की माटी को हाथ में लेकर शपथ ली जाएगी
इस आतंकवादी घटना में दिवंगत परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति मिले इस हेतु तीन बार महामृत्युंजय मंत्र, तीन बार गायत्री मंत्र का वाचन होगा। साथ ही 2 मिनट का मौन रखा जाएगा।
देश के अंदर आतंकवाद खत्म हो रहा है ऐसी भावना की जाएगी। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम देश के अंदर सुरक्षा के साथ सैनिकों की भर्ती और बढ़ाये जाने की मांग की जाएगी। पूरे देश के अंदर हर तीसरे महीने सर्च अभियान प्रत्येक संवेदनशील इलाकों का किया जाने की मांग संगठन द्वारा की जाएगी।
दशपुर जागृति संगठन के सभी संगठनों से मांग की है कि अपने भावनाओं के पत्र प्रधानमंत्री राष्ट्रपति के नाम लिखकर हमें प्रदान करें। राष्ट्र के अंदर बढ़ रहे आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए अपने लेटर पैड पर पत्र लिखकर संगठन के सदस्यों को प्रदान करें यह पत्र 2 मई को प्रातः 10.30 बजे पोस्ट ऑफिस से रवाना किए जाएंगे ।
इस पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन ने आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी भावनाएं व्यक्त करें। संगठन के पदाधिकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र पुराणिक, कार्यकारी अध्यक्ष हरि शंकर शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्र कुमार विश्नोई, उपाध्यक्ष बी एस सिसोदिया, सचिव आशीष बंसल, संरक्षक राजाराम तंवर, रविंद्र पांडे, एमपी सिंह परिहार, अजीजउल्ला खान, दृष्टानंद नेनवानी, कृष्ण पाल सिंह पिपलियामंडी, प्रवीण गुप्ता पिपलिया मंडी, कोषाध्यक्ष आरसी पांडे, अरुण गौड़, वरिष्ठ सदस्य जितेंद्र जैन, मनोज मंडोवरा, परामर्शदाता सुभाष गुप्ता, अर्चना गुप्ता, विशेष सलाहकार कन्हैया लाल सोनगरा, आशीष नलवाया, बलराम, सत्यनारायण सोमानी, नगर महिला अध्यक्ष सीमा चौरडिया, वर्षा बसेर, विकास बसेर, संगठन वित्त सलाहकार विकास भंडारी, परामर्श एवं संयोजक सुनील बंसल, राजेंद्र चास्टा ने आव्हान किया है कि 1 मई को संध्या 7 बजे चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा स्थल पर पहुंचे । तीनों आतंकवादियों के पुतले जलाने के लिए संगठन ने आव्हान किया है। संगठन संयोजक सत्येंद्र सिंह सोंम इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर राष्ट्रहित का परिचय दें हर धर्म हर जाति का भाई इस कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहिए। यह राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी दुखद घटना है जब तक तीनों आतंकवादियों के साथ ही पूरे भारत के अंदर आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोगों को भरने किया जाता प्रत्येक संगठन अपने कार्यक्रमों को तेजी लाई 1 वर्ष तक कोई महंगी शादी महंगे कार्यक्रम राजनीति पार्टियों ना करें और राष्ट्र को मजबूत करने के लिए राष्ट्र में छुपे गद्दारों वह किसी ही धर्म और किसी मजहब का हो अब राष्ट्र को बचाने का समय आ चुका है को बाहर करने के लिए अभियान चलाकर कार्य करें । यही मांग संगठन द्वारा की जा रही है यह कार्यक्रम पूर्णता गरिमा में होगा आपकी उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाएगी। समय का ध्यान रखते हुए समय पर पधारे । पूरे कार्यक्रम के अंदर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एक घंटा राष्ट्र के नाम । यह जानकारी मीडिया प्रभारी जयंत भावसार द्वारा दी गई।
सत्येन्द्रसिंह सोम