18 मार्च को राजा टोडरमल जयंती के आयोजन को लेकर पोरवाल समाज सीतामऊ की बैठक संपन्न

======================
सीतामऊ। आगामी 18 मार्च को समाज एकता दिवस राजा टोडरमल जयंती के आयोजन को लेकर पोरवाल समाज सीतामऊ की बैठक पोरवाल मांगलिक भवन में मुख्य अतिथि संरक्षक डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़ एवं अध्यक्ष श्री मुकेश कारा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।बैठक में 18 मार्च को शाम 4 बजे नगर की आराध्य देवी मोड़ी माता जी के दर्शन पूजन कर महापुरुष राजा टोडरमल जी की शोभायात्रा ढोल धमाके बैंड बाजे तथा महिलाओं के मंगल गीत एवं जयकारों के साथ प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर बस स्टैंड राजा टोडरमल मार्ग होकर पोरवाल मांगलिक भवन पर पहुंचेगी जहां पर राजा टोडरमल जी की पूजा अर्चना तथा महाआरती के साथ ही वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह तथा राजा टोडरमल जी के जीवन वृतांत पर अतिथि जनों द्वारा अपने उद्बोधन होंगे। तत्पश्चात सामुहिक सहभोज के साथ ही आयोजन का समापन होगा।
संरक्षक श्री सदाशिव जी कारा को दी श्रद्धांजलि –
बैठक के प्रारंभ में पोरवाल समाज सीतामऊ संरक्षक श्री सदाशिव जी कारा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात बैठक कि कार्यवाही प्रारंभ कि गई।
इस अवसर पर समाज के संरक्षक डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़ समाज अध्यक्ष श्री मुकेश कारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम घाटिया श्री जगदीश मेहता श्री विजय वेद सचिव श्री कैलाश घाटिया काका प्रवक्ता श्री लक्ष्मी नारायण मांदलिया , श्री मनीष गुप्ता फरकिया युवा संगठन कोषाध्यक्ष श्री पवन कुमार वैद श्री महेश गुप्ता श्ररी सुरेश गुप्ताा श्री रमेश चंद्र मेहता ,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती साधना मेहता आदि उपस्थित रहे।