
रमेश मोदी /संस्कार दर्शन
चौमहला /झालावाड़ -उपखंड अधिकारी ने नरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यो का किया निरीक्षण जिले के गंगधार उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने शुक्रवार को गंगधार व बामन देवरिया में चल रहे नरेगा कार्यो का निरीक्षण किया व कार्य में कमियां पाई जाने पर कार्य को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने शुक्रवार सुबह क्षेत्र के गंगधार व बामन देवरिया में नरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने ग्राम बामन देवरिया में दो कार्य ग्रेवल सड़क मय पुलिया व चारागाह विकास कार्य को देखा।पुलिया निर्माण में घटिया स्तर का कार्य पाये जाने पर नाराजी जाहिर की।चारागाह विकास कार्य मे पौधरोपण के लिए खोदे गए गड्ढे मापदंड के अनुसार नही थे। इस पर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की ओर मौके पर जेटीए प्रदीप चौधरी को बुलवाया तथा गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।मौके पर मजदूरों की हाजरी सही पाई गई।कार्य स्थल पर छाया पानी की व्यवस्था नही मिलने पर इस पर पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उपखंड अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को भी बुलवाया पर वह नही आ पाया। गंगधार पंचायत में उपखंड अधिकारी ने गुफा शरीफ के पास तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।