सीतामऊ पुलिस ने जिला बदर आरोपी राहुल नाई को राजस्थान की सीमा पार करवाया

सीतामऊ । पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक में श्री गौतम मोलंकी मंदसौर एवं सुश्री कीर्ती बघेल एमडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल मालवीय के नेतृत्व में थाना सीतामऊ क्षेत्र के गांव लदुना का लिस्टेड गुण्डा व आदतन अपराधी राहुल पिता बाबूलाल नाई निवासी लदुना को जिला दण्डाधिकारी मंदसौर द्वारा तीन माह के लिये 05 जिलो से बाहर करने का आदेश दिया गया था
जिसके पालन में आज जिला मंदसौर की सीमा से बाहर किया गया। थाना सीतामऊ के गुंडा अपराधी राहुल पिता बाबूलाल नाई का जिलावदर प्रकरण तैयार कर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी कार्यालय भेजा गया था जो श्जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर द्वारा आदतन अपराधी को 03 माह के लिये जिला मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर की गजम्व सीमा से जिलाबदर करने का आदेश किया गया था जो दिनांक 06.06.24 को राजस्थान राज्य की सीमा पर ग्राम चोमहला राजस्थान की सीमा में नोटिस तामील कर छोडा गया व उक्त आरोपी को हिदायत दी गई की बिना न्यायालय व जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के राजस्व मीमा में प्रवेश नही करेगा व समस्त जिलावासियो से अपील की जाती है कि अनावेदक राहुल पिता बाबूलाल निवासी लदुना राजस्व सीमा में घुमता हुआ पाया जाये तो थाना सीतामऊ या स्थानीय पुलिस को सुचना देवे। जिसमे सीतामऊ पुलिस राम लाल धढिंग वी दिनेश राणा का मराहनीय योगदान रहा।