समाचार मध्यप्रदेश नीमच 08 जून 2024,

नीमच संभाग में 82 अतिरिक्त नवीन ट्रांसफार्मर लगना है प्रस्तावित
जमुनियाकलां में उपकेन्द्र हुआ स्वीकृत
विधायक परिहार ने बिजली कंपनी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली
नीमच। सिंचाई ग्रामीण ट्रांसफार्मर योजना के अंतर्गत नीमच संभाग मे कुल 82 अतिरिक्त नवीन ट्रांसफार्मर लगना प्रस्तावित है । साथ ही जमुनियाकलां में नवीन उपकेन्द्र स्वीकृत हुआ है। किसानों व आमजन को किसी भी तरह की कठिनाइयां नहीं आये इस हेतु म.प्र. विघुत वितरण कंपनी सदैव तत्पर है।
नीमच क्षैत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने आये दिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की जनता से मिल रही लो-वाल्टेज तथा ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विघुत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री ओ.पी.सेन व सहायक यंत्री महीप सोनी के साथ निज आवास पर समीक्षा बैठक कर समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया गया तथा निदान हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान बताया गया है कि नीमच विधानसभा क्षैत्र में सिंचाई ग्रामीण ट्रांसफार्मर योजना (आर.डी.एस.एस.) के अंतर्गत नीमच संभाग में कुल 82 अतिरिक्त नवीन 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगना प्रस्तावित है। जिसमें से 11 नवीन, 100 केवी के ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके है तथा 10 नवीन, 100 केवी के ट्रांसफार्मर का कार्य प्रगतिरत है एवं शेष 61 नवीन, 100 केवी के ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य 31 मार्च 2025 तक पूरा हो जावेगा।
इसी प्रकार सिंचाई ग्रामीण ट्रांसफार्मर योजना अन्तर्गत नीमच संभाग में 19 मिक्स 25/63/100 केवी के ट्रंासफार्मर लगाना प्रस्तावित है जिसमें से 7 ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके है तथा शेष 12 ट्रांसफार्मर का कार्य भी 31 मार्च 2025 तक पूरा हो जावेगा। इसी योजना के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 27 क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर में से 26 के कार्य पूर्ण हो चुका है तथा 12 अतिरिक्त नवीन 100केवी के ट्रांसफार्मर मे से 3 ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुके है। इसी प्रकार 2024-25 में स्वीकृत 40 क्षमता वृद्धि के ट्रांसफार्मर का कार्य प्रगतिरत है। साथ ही ग्राम जमुनियाकलां में नवीन 3.15 एमवीए क्षमता का नवीन उपकेन्द्र स्वीकृत हुआ है जिसकी भूमि आंवटन होना है।
==========
जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से पुरानी जल संरचनाओं का होंगा जीर्णोद्धार – कलेक्टर
अभियान के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक संपन्न
नीमच 07 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में जल गंगा संवर्धन अभियान
के संबंध में एक विशेष बैठक जिला अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट में आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री जैन ने अभियान के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि यह अभियान 5 जून से
16 जून तक चलेगा। अभियान के माध्यम से जितनी भी पुरानी जल संरचना है। उनका
जीर्णोद्धार किया जाए। नदी, तालाब, चेक डैम, नालों की साफ सफाई का कार्य किया जाए।
अभियान के साथ सभी जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनता को भी शामिल करें। जितने भी
शासकीय भवन है उनमें रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम होना चाहिए। रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम से कोई
भी भवन वंचित नहीं रहना चाहिए।
कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकाय जल गंगा संवर्धन
अभियान के अंतर्गत जो कार्य किया जाना है, उसके लिए योजना बनाएं तथा स्थानीय
जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करें। वृक्षारोपण के लिए भूमि चिन्हित करें तथा
वहां पर गड्डे की खुदाई करें। ताकि वर्षा काल में अच्छे से पेड़ पौधे लगाए जा सके।
अभियान में जन अभियान परिषद की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। ऐसे स्थान जहां
पर जीर्णोव्दार के दौरान पैसे की आवश्यकता होगी वहां पर सीएसआर फंड के माध्यम से
कार्य किया जाएगा। गौशाला में भी वृक्षारोपण हो। नवीन तालाब के आसपास वृक्षारोपण
किया जाए। ग्राम पंचायत में स्थानीय समिति को सक्रिय किया जाए तथा तालाबों के
गहरीकरण में उस समिति की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहे।
कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी स्टाफ डेम के गेट पूरे वर्ष खुले ना रहे इसके
लिए विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। जिससे जल संरक्षण का कार्य अच्छे से हो सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के
सीमएओ तथा निर्माण विभागों के जिला अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
========
चारधाम यात्रा के तीर्थ यात्रियों के लिए अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था
नीमच 07 जून 2024, चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत उत्तराखंड
सरकार ने दर्शन से पहले अनिवार्य पंजीकरण की व्यवस्था शुरू की है। इस संबंध में तीर्थयात्रियों
की सुविधा के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा अनुरोध किया गया है- कि जिन तीर्थयात्रियों ने
यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं कराया है, उन्हें धामों के दर्शन की कोशिश नहीं करनी चाहिए। ऐसे
यात्रियों को चेक पॉइंट से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिन तीर्थयात्रियों ने यात्रा के
लिए पंजीकरण कराया है, उन्हें केवल उन्ही तिथियों पर धामों के दर्शन करने चाहिए, जिनके लिए
उन्होंने अपना पंजीकरण कराया है। टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों को असुविधा से बचने के लिए
यह भी सुनिश्चित करनी चाहिए कि उनके द्वारा बुक किए गए तीर्थयात्री बिना पूर्व पंजीकरण के
यात्रा पर आगे न बढ़े। चारधाम यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों को उपरोक्तानुसार सावधानी
बरतने का अनुरोध किया गया है।
============
जल गंगा संवर्धन अभियान
नीमच जिले में 434 कुओं और बीस बावडियों की सफाई की गई
नीमच 7 जून 2024, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत गुरूवार को नीमच जिले की सभी
243 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए गए और कुल 434 कुओं की सफाई, 20 बावडियों
की सफाई एवं 278 हेण्डपम्पों की सफाई की गई। साथ ही 264 जल संरचनाओं के समीप
सूखा, गीला कचरा प्रतिबंधित होने संबंधी सूचना फलक लगाए गए है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत विश्व पर्यावरण दिवस पर नीमच जिले में सभी 243
ग्राम पंचायतों में तालाबों के गहरीकरण का कार्य करवाया गया और 20 हजार 934 टेक्टर
ट्राली गाद निकाली गई।इस कार्य में 4068 ग्रामीणजनों ने सहभागिता की।
===================
विकसित भारत और विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण में आम नागरिकों का सहयोग जरूरी : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
आर्थिक समृद्धि का बजट बनाने में 15 जून तक नागरिकों के सुझाव आमंत्रित
नीमच 7 जून, 2024 उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने विकसित भारत निर्माण में मध्यप्रदेश
के अधिकाधिक योगदान के लिये वर्ष 2024-25 के बजट निर्माण में नागरिकों से सुझाव आमंत्रित
किए है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को विस्तार देने
में मदद मिलेगी। यहाँ पर दे सुझाव MPMYGov द्वारा नागरिकों को सुझाव, मार्गदर्शन आमंत्रित
किए है। सुझाव दिनांक 15 जून 2024 तक दिये जा सकते हैं। नागरिकों द्वारा पोर्टल
MPMYGov पर, दूरभाष क्रमांक 0755-2700800, Email – budget.mp@mp.gov.in एवं वित्तीय
प्रबंध सूचना प्रणाली 218-एच, द्वितीय तल, वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल पिन कोड – 462004
पर सुझाव दिये जा सकते हैं। सुझावों के साथ अपना नाम, शहर, जिला पिनकोड भी अंकित
करने का आग्रह किया गया है। मुख्य रूप से शिक्षा, रोजगार, कृषि, उद्योग, ग्रामीण विकास, शहरी
विकास, सड़क, अधोसंरचना, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण, राजस्व
संग्रहण, प्रशासनिक सुधार विषयों पर सुझाव आमंत्रित किये गये हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बजट के माध्यम से प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों
के विस्तार के साथ-साथ, रोजगार के नये अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के
समग्र विकास व आम नागरिकों के जीवन खुशहाल बनाने, विकास की गति सतत् बनाये रखने,
आधारभूत सुविधाओं का विकास व सभी वर्गों के कल्याण करने के लिये बजट निर्माण एक
महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें सभी नागरिकों की भागीदारी और उनकी महत्वाकांक्षाओं की
अभिव्यक्ति होना चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपनों को पूरा करने में मध्यप्रदेश
महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति को ध्यान में रखते हुये प्रदेश के वर्ष
2024-25 का बजट तैयार किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों से प्राप्ति
सुझावों, मार्गदर्शन, प्राथमिकताओं आदि से प्रदेश का बजट, प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में
बढ़ाया गया एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। श्री देवड़ा ने नागरिकों से प्रदेश की राजस्व
आय में वृद्धि के सुझाव के साथ बजट को और अधिक लोक-कल्याणकारी बनाने में सहयोग
करने का आग्रह किया है।
=========