खैरिये के लकडी जप्त, वनविभाग ने मोके का पंचनामा बनाया लगाया एक लाख से अधिक का दंड

खैरिये के लकडी जप्त, वनविभाग ने मोके का पंचनामा बनाया लगाया एक लाख से अधिक का दंड
टकरावद(पंकज जैन ) मल्हारगढ़ तहसील के रनायरा मे घास के बीडे मे बड़े स्तर पर प्रतिबंधित खैरिये की लकड़ी काटने का काम चल रहा था जिसकी शिकायत पर बुधवार को वनविभाग ने मोके पर पहुंच कर खैरिये की लकड़ी के 360 कटे हुए गट्टे जप्त किये जिस पर काटने वालो से 1 लाख 15 हजार 757 का अर्थदंड वसूल किया जावेगा वही जमीन राजस्व विभाग की होने से राजस्व विभाग ने भी मोके का पंचनामा बनाया।
इन्होंने कहा –
रणायरा गौशाला के पीछे सामाजिक वानकी का जो प्लाट है जो वर्तमान मे ग्राम पंचायत के सुपुर्द है उसके वहा खेरिया के लकड़ी के 360 गट्टे जप्त किये जिसमें काटने वालों से 1लाख 15 हजार 757 रूपये का दंड वसूल किया जायेगा ।
-पुष्कर मालवीय ,उपवन क्षेत्रपाल डिप्टी रेंजर मंदसौर