
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
शुक्रवार को दोपहर करीबन एक से डेढ बजे के लगभग भारत सरकार वित्त मंत्रालय के अधीन सीजीएसटी कस्टमस एवं सेंन्ट्रल एक्साईज टीम ने ताल के आलोट रोड स्थित रमेश बिल्डींग भवन मटेरीयल व्यवसाई के यहां रेड की ,जिसकी जैसे ही जानकारी मिली हडकंप मच गया एवं वहीं समाचार पत्रों के प्रतिनिधी मीडियाकर्मी भी मोके पर पहुंचे परंतु टीम के अधिकारीगण ने फिलहाल किसी को भी कुछ भी जानकारी देने से मना करते हुवे वे अपने जांच पड़ताल के कार्य मे व्यस्त रहे।
अधिकारीगणों के वाहन जेसे ही पहुंचे इसकी जानकारी नगर मे फैल गई । समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार की कोई जानकारी अभी सामने नही आई है।फिलहाल अधिकारीगण जांच पडताल मे लगे हुवे है।