घटनामंदसौर जिलामल्हारगढ़
बिना मुंडेर के कुए मे बुलेरो गिरी 2 युवक घायल मंदसौर से उदयपुर किया रैफर

टकरावद (पंकज जैन)टकरावद -बूढा मार्ग पर बूढा की तरफ से आती हुई बुलेरो टकरावद से 2 किलोमीटर पहले आमली के यहां बिना मुंडेर के कुए मे अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे बुलेरो मे सवार दो चचेरे भाई शुभम व सुमित लोहर निवासी आत्रीमाताजी को सिर व कमर मे चोट लगी दोनों घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय ले गए जहाँ से उनके परिजनों दोनों के इलाज के लिए उदयपूर ले जा रहे।
हर बार प्रसासन बिना मुंडेर के कुए पर कारवाही करने की बात करता लेकिन इस प्रकार की घटना प्रसासन के दावो को खोखला घोषित करती है आखिर जहाँ जहाँ सड़क किनारे बिना मुंडेर के कुए है लेकिन पटवारी ध्यान नहीं देता उन पटवारी पर प्रसासन क्या कारवाही करेगा या केवल यह बिना मुंडेर के कुए वाले को नोटिस देने तक ही सीमित है।