5 लाख पार सुधीर गुप्ता,जीतने के बाद रोड शो मिठाई बांटकर खुशी मनाई

ईवीएम से पांच लाख तक नहीं पहंचे पायें गुप्ता को बेलेट ने पहुंचाया पांच लाख के पार
मंदसौर। मंदसौर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। इस सीट पर कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे। सुधीर गुप्ता को 14 लाख 28 हजार 383 ने मतदान हुआ था इसमें से सुधीर जी को 942249 मत मिले और वे अपने निकटतम प्रत्याषी दिलिपसिंह गुर्जर से 498627 मतों से विजय हुई ऐसा लग रहा था कि सुधीर गुप्ता पांच लाख मतों से विजय होगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वे बाउंड्री पर रह गये लेकिन शासकीय कर्मचारियों के मतों ने उन्होने पांच लाख के पार पहुंचा दिया बेेलेट मतों में सुधीर गुप्ता को दो हजार मतों की लीड है इस हिसाब से वे पांच लाख का आंकडा छू लेगे।
जीतने के बाद रोड शो मिठाई बांटकर खुशी मनाई
मंदसौर में भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता का जीतने के बाद रोड शो जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत उनके साथ इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा सुवासरा विधायक हरदीप सिंह तक वह कई भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
वही सीतामऊ ,शामगढ में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की एवं मिठाई बांटकर खुशी मनाई