शुद्ध हवा, जल, कि विरासत हम सबको मिले तो हमें पर्यावरण का संरक्षण करना पड़ेगा- श्रीमती सिसोदिया

पिपलिया मंडी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माध्यमिक शासकीय स्कूल परिसर गरनाई संजीत में पौधारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया।
अभियान में आदर्श शिक्षिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने स्कूल परिसर में, नीम, गुलमोहर, करंज, आदि पौधों को लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया।
इस अवसर पर शिक्षिका श्रीमती सिसोदिया ने संबोधित करते हुए कहा कि शुद्ध वायु और शुद्ध जल हम सबको मिले तथा यह विरासत हमें आने वाली पीढ़ियों को भी सौंपना है जिनका उन्हें मौलिक अधिकार है। ये तभी संभव है, जब हम पर्यावरण को संरक्षण करना पड़ेगा और अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे। बिगड़ते पर्यावरण से धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा है जिससे मानव जीवन, जीव-जंतु व पेड़ पौधों पर बुरा असर पड़ रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए ताकि पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदूषण, ग्लोबल वार्मिंग, वातावरण का बदलना जैसी गंभीर समस्याओं से पौधारोपण द्वारा ही पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकता है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण को सुरक्षित रखना चाहिए ताकि पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाया जा सके तथा पर्यावरण की हानिकारक गैसों को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर शिक्षक श्री श्याम गोरी सहित बच्चे उपस्थित रहे।



