कांग्रेस के सिंबल पर राजू मगर ने लड़ा पार्षद का चुनाव, भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस ने पद से मुक्त करने कि शिकायत की
गरोठ ।नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर हुई थी, जिसमें कांग्रेस के 07 भाजपा के 8 पार्षद निर्वाचित हुए, लेकिन भाजपा को एक वोट ज्यादा वोट मिलने से कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस से कोई टूटा है, उस समय भी आरोप प्रत्यारोप का दौर चला था, और वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद राजू मगर के ऊपर पार्टी के साथ दगा करने के आरोप लगाए गए थे, लेकिन कोई खुलकर कुछ कह नहीं पा रहा था, लेकिन कुछ समय पूर्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वार्ड क्रमांक 04 के कांग्रेस पार्षद राजू मगर ने धुंधली धुंधली तस्वीर को साफ कर दिया, और खुलेआम भाजपा में शामिल हो गए। और कांग्रेस को ठेंगा दिखा गया। इसी तरह का घटनाक्रम इंदौर में भी घटित हुआ, वहां भी कांग्रेस के तीन पार्षदों भाजपा में समर्थन दिया, इंदौर, गरोठ सहित अन्य स्थानों में जहां पर कांग्रेस पार्षदों ने बीजेपी में समर्थन दिया है, वहां कांग्रेस संगठन ने उनको पार्षद पद से मुक्त करने और उनके वार्डों में दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर राज्यपाल को शिकायत की गई है। यदि मामले में कार्रवाई होती है, तो वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद राजू मगर को पार्षद पद छोड़ना पड़ा तो दोबारा वार्ड 4 के चुनाव होंगे।