नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 जून 2024

नीमच जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन एवं मतगणना संपन्न

कलेक्टर एवं एसपी ने दी सभी को बधाई

नीमच 4 जून 2024 नीमच जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून मंगलवार को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित मतगणना एवं निर्वाचन संपन्न होने पर जिले के सभीमतदाताओं, अभ्‍यर्थियों और अभिकर्ताओं, मतगणना दलों के अधिकारी कर्मचारियों, सुरक्षा बलों,जवानों, मीडिया के साथियों को  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  श्री दिनेश जैन एवं पुलिसअधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर एवं एसपी ने निर्वाचनकार्य में किए गए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त कियाहै।

कलेक्‍टर एवं एसपी ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्‍वर्पूण कार्य को नीमच जिले मेंसफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने में सभी ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। इसके लिए सभी बधाई केपात्र है।

मीडिया सेंटर पर की गई व्‍यवस्‍थाओं को सराहा

लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना शा.पी.जी.कॉलेज नीमच पर सम्‍पन्‍न हुई। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय व्‍दारामतगणना स्‍थल पर की गई व्‍यवस्‍थाओं को सभी ने सराहा। मीडिया सेंटर पर भी मीडिया केसाथियों के लिए प्रशासन एवं जिला निर्वाचन कार्यालय व्‍दारा प्रतिकूल मौसम को देखते हुए कीगई बेहतरीन व्‍यवस्‍थाओं की सभी मीडिया के बंधुओं ने सराहना की है।उल्‍लैखनीय है, कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मंगलवार को 4 जून को सुबह 8बजे से शा.पी.जी.कॉलेज नीमच में मतगणना प्रारंभ हुई। नीमच एवं मनासा की मतगणना 18राउण्‍ड, जावद की मतगणना 16 राउण्‍ड में सम्‍पन्‍न हुई। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, पुलिसअधीक्षक श्री अंकित जायसवाल, केंद्रीय मतगणना प्रेक्षक श्री अजीज देसाई एवं श्री बी.मलिकार्जुनकी उपस्थिति में सुव्‍यवस्थित एवं पारदर्शी तरिकें से मतगणना कार्य सम्‍पन्‍न हुआ।

-00-

एनएसएसजी का पौधारोपण आज ग्रीन बेल्ट पर
 
 
नीमच, निप्र। आज 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रकृति संतुलन बनाए रखने के लिये नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा ग्रीन बेल्ट गार्डन पर प्रातः 7.15 बजे व पंडित दीनदयाल उद्यान, इंदिरा नगर पर प्रातः 8 बजे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें नीम व पीपल के पौधे लगाये जावेंगे।
एनएसएसजी ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल ‘सोनू’ ने बताया कि कोरोनकाल में ऑक्सीजन की कमी के चलते लोंगो को जिन्दगी व मौत से झूझते देखा है। पेड़ हमारे जीवन दाता है। हमें पेड़ों से प्राणवायु प्राप्त होती है, इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए एवं उनका संरक्षण करना चाहिए। इस मानसून में दो पेड़ सभी नीमचवासी अवश्य लगायें।
पर्यावरण प्रेमी संजय श्रीवास्तव, दिनेश मनावत ने बताया कि स्व. कांतादेवी गुप्ता एवं स्व. जगदीश सिंहल की स्मृती में परिजनों द्वारा दी सहयोग राशि से पौधरोपण किया जावेगा।
-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}