मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 जून 2024

 

मानव मात्र की सेवा करने से ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है- विधायक श्री जैन
अपना घर में बच्चों को भोजन, फल, ड्राईफ्रूट, कपड़े और आइसक्रीम वितरण

मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल मंदसौर के तत्वावधान में संस्था के कार्यकारिणी सदस्य भावेश बक्षी द्वारा अपने पिता स्व. श्री राजेन्द्र कुमार बक्षी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपना घर में बच्चों को भोजन कराया गया, साथ ही  फल, ड्राईफ्रूट, और आइसक्रीम भी वितरित किया गया।
संस्था अध्यक्ष सीए आयुष जैन ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था संरक्षक विधायक विपिन जैन, अपना घर अध्यक्ष ब्रजेश जोशी, दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष दीपक भूता, अपना घर संस्थापक अध्यक्ष राव विजयसिंह, महावीर इंटरनेशनल जॉन अध्यक्ष राकेश जैन, जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी मंचासीन थे।
संस्था संरक्षक विधायक विपिन जैन ने बक्षी परिवार द्वारा आयोजित इस सेवा कार्य की अनुमोदना और सराहना की और साथ ही प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि मानव की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। हर सदस्य को मानव सेवा हेतु कार्य करते रहना चाहिए। मानव मात्र की सेवा करने से ही सच्चे सुख की प्राप्ति होती है।
अपना घर अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने बताया समाज सेवा संगठन के सहयोग से मंदसौर में स्थित अपना घर बिना किसी शासकीय अनुदान के पच्चीस वर्षाे से संचालित हो रहा है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल संस्था की सराहना करते हुए बताया कि यह संस्था नियमित रूप से अपना घर में प्रोजेक्ट आयोजित करते रहते है। विशिष्ट अतिथि दीपक भूता ने बताया हर परिवार को ऐसे अवसर पर सेवा प्रकल्प आयोजित करते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और मेरी भावना प्रार्थना से हुआ। स्वागत उद्बोधन देते हुए जॉन चेयरमैन राकेश जैन ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल संस्था ‘भावना दिन रात मेरी सब सुखी संसार हो’ इस बात को साक्षात्कार करने हेतु सेवा प्रकल्प आयोजित करती है। अगले सप्ताह संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण और कपड़े की थैली प्रोजेक्ट आयोजित होंगे।
संस्था सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों और बक्षी परिवार का स्वागत और बहूमान  किया गया । संस्था सदस्य अभय पोखरना द्वारा बच्चों को कपड़े भी भेट किए गए। आभार सचिव अरुण अग्रवाल ने माना।  यह जानकारी प्रोजेक्ट चेयरमैन पंकज कच्छारा (एलआईसी) और यश व्यास ने दी। इस अवसर में पिंकेश बक्षी, श्रीमती अंतिम बक्षी, राजेश नामदेव, मनीष परमार, धर्मेंद्र बाफना, शंकरलाल सेठिया, मांगीलाल राठौर, रवि भंडारी, सत्यनारायण गोयल, ओम गोयल, कपिल व्यास, केसी अग्रवाल, दिलीप मेहता, गोपाल पंचारिया, संस्था के पदाधिकारी, कार्यकारिणी और वीरा सदस्य उपस्थित थे।

============

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न

मंदसौर 04 जून 24/ जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतगणना का कार्य आज संपन्न हो गया। निर्वाचन प्रक्रिया के स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने सभी को बधाई देते हुएप्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र केइस महायज्ञ में सभी अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस अधिकारियों एवं जवानों आदि सभी ने सराहनीय कार्यकिया है। उन्होनें सभी अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों, मतगणनाकर्मियों, माईक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात केन्द्रीय विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों, पुलिसअधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जिले के सभी मीडिया प्रतिनिधियों का निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिएबधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।

==============

उद्यानिकी महाविद्यालय में 10 दिवसीय जैव/अपशिष्ट प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, 40 छात्रों ने की सहभागिता

मन्दसौर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के निर्देशानुसार उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर में मिशन लाईफ के तहत् 10 दिवसीय मूल्य संवर्धित प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम के अंतर्गत जैव/ अपशिष्ट  प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में बी.एस.सी. चतुर्थ वर्ष (ई.एल.पी.) के 40 छात्रों ने सहभागिता दर्ज की।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि/उद्यानिकी के अवशेषों का समुचित प्रबंधन एवं उनके मूल्य संवर्धन पर विभिन्न वैज्ञानिकों द्वारा सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से छात्रों को प्रशिक्षित करना है ताकि बदलते कृषि/उद्यानिकी परिवेश से छात्र रूबरू हो सके।
उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा डॉ. आर.पी. पटेल (कार्यक्रम समन्वयक), डॉ. आर.एन. कानपुरे एवं डॉ. राजीव दुबे (कार्यक्रम संयोजक) द्वारा तैयार की गई। कार्यक्रम में 20 उद्यानिकी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न शीर्षकों पर व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम संरक्षक डॉ. आई.एस. तोमर द्वारा प्रेरणास्वरूप अपने अनुभवों को विद्यार्थियों से साझा करते हुऐ अवशेष प्रबंधन के गुर सिखाए और बदलते कृषि/उद्यानिकी परिवेश में बताया की अवशेष प्रबंधन से कैसे मूल्य संवर्धन कर खेती की उत्पादकता को बढ़ावा और टिकाऊपन को बरकरार रखा जा सकता है।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम समन्वयक द्वारा विद्यार्थियों एवं वैज्ञानिकों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
===============
चंद्र शेखर आजाद के जीत विजय जुलूस निकाला
सीतामऊ।4 जुन 2024 मंगलवार को लदुना चौराहा पर चंद्र शेखर आजाद के जीत के जश्न की तयारी कर लगभग शाम 7 बजे महाराणा प्रताप लदुना चौराहा से भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और जिला अध्यक्ष गुफरान पठान नेतृत्व में सीतामऊ नगर में विजय जुलूस निकाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}