108 स्टाफ ने बीच रास्ते मे महिला का सुरक्षित प्रसव कराया, महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया

=============
मंदसौर। जिले के शामगढ़ तहसील के अंतर्गत गांव सुरावत का खेड़ा निवासी जया पति राहुल उम्र 24 साल जाति बंजारा को प्रसव पीड़ा होने पर टोल फ्री नंबर 108 पर शामगढ़ एम्बुलेंस जानकारी दी जिसकी सूचना मिलते ही एम्बुलेंस महिला को लेने तुरंत गाव सुरावत का खेड़ा के लिए रवाना हुई महिला एंबुलेंस में शिफ्ट किया और शामगढ़ के लिए निकल पड़ी परंतु गाव के बहार महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी जिसको देखकर एंबुलेंस में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मुकेश दांगी एवं पायलट अनिल सूर्यवंशी द्वारा गाड़ी रास्ते में रोक कर डिलीवरी करने का निर्णय लिया गया महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया महिला एवं बालिका दोनों स्वस्थ हैं दोनों को सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ सुरक्षित भर्ती कराया गया महिला एवं परिजनों ने 108 सेवाओं की बहुत ही खूब सराहना की गई।