समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 04 जून 2024
जिला तैराकी प्रतियोगिता में खिलाडियों दिखाया अपना दम
नीमच। जिला तैराकी संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स नगरपालिका पुल के सभी खिलाडियों की मेहनत रंग लाई और प्रभू मूलचंदानी के मार्गदर्षन एवं कोच सुधा सोलंकी, आयुष, निलेष, अभिषेक सर के निर्देषन में टीम खिलाडियों को छप्पर फाडकर मैडल मिले।
प्रतियोगिता में तृषा अभिषेक षर्मा (पटवा स्कूल) ने 3 में 3 गोल्ड, 1 सिल्वर, षिवांष चतुर्वेदी ग्रुप 3 में 4 गोल्ड 1 सिल्वर, अभिषेक जाटव 3 में 2 सिल्वर, अनुज मोहिल 1 गोल्ड 2 सिल्वर, अवनी षर्मा 1 गोल्ड 3 सिल्वर, इषिका फलवारी ग्रुप 3 में 1 गोल्ड 3 सिल्वर, अक्षिता जिंदानी 1 सिल्वर, प्रतीक अहीर 2 गोल्ड 1 सिल्वर, हेमंत माली 3 सिल्वर, धीरेन्द्र गेहलोत सीनियर 2 सिल्वर, नितेष षर्मा ग्रुप सीनियर 2 सिल्वर, विषाल षर्मा सीनियर 2 सिल्वर, मयंक राठौर सीनियर में 2 सिल्वर, प्रांषु जिंदानी 5 ब्रांज मेडल जीते। अन्य खिलाडियों का प्रदर्षन भी षानदार रहा। चयनित टीम म.प्र.तैराकी प्रतियोगिता ग्वालियर में 10 से 13 जून को अपना हुनर दिखाएंगे।
===========
पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा जवानों को दिये निर्देश
नीमच 03 जून 2024, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने सोमवार की शाम को लोकसभा
निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
के परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने अभ्यर्थियों,
मीडियाकर्मियों,मतगणनाकर्मियों के मतगणना स्थल पर प्रवेश की व्यवस्था और सुरक्षा
व्यव्स्थाओं का अवलोकन किया । उन्होने निर्देश दिये कि कोई भी बगैर परिचय पत्र के गणना
स्थल पर प्रवेश ना कर पाए। मीडियाकर्मियों को मीडिया सेन्टर तक मोबाईल ले जाने की अनुमति
रहेगी। एसपी ने मीडियाकर्मियों,अभिकर्ताओं मतगणनाकर्मियों के लिए अलग-अलग प्रवेश की
व्यवस्था ,प्रवेश द्वार पर सुरक्षा जांच की व्यवस्था का मौके पर निरीक्षण कर संबधितों को
आवश्यक निर्देश भी दिये ।इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया,
एसडीओपी श्रीमती यजस्वी शिन्दें, रक्षित निरीक्षक श्री विक्रम सिह भी उपस्थित थे।
-00-
================
नीमच में आज होने वाली मतगणना की तैयारियां पूर्ण
मतगणना स्थल पर थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था है
मतगणना कक्षों में मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स डिवाईस ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा
नीमच 3 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज 4 जून को शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी आवश्यक तैयारियां
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित
जायसवाल के मार्गदर्शन में पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्थापित स्ट्रांग रूम की थ्री
लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
मतगणना के दिन लगभग 350 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने बताया कि मतगणना स्थल पर
मतगणनाकर्मियों व अभिकर्ताओं के मोबाईल रखने के लिए फेसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है।
जो कॉलेज के पीछे वाले प्रवेश व्दार के दाई ओर है। मतगणना स्थल पर स्वास्थ्य एवं
चिकित्सा कक्ष भी स्थापित किया गया है। जहां पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीम मय
एम्बुलेंस के सुविधा के साथ उपलब्ध रहेगी। मीडियाकर्मियों के लिए मीडिया सेंटर बनाया गया
है। मीडिया सेंटर में पर्याप्त संख्या में टीव्ही स्क्रीन मय केबल कनेक्शन इंटरनेट एवं
वाईफाई सुविधा के साथ फोटोकापी मशीन भी स्थापित की गई है। मीडिया कर्मियों को
मतगणना कक्षों में छोटे-छोट समूह में भ्रमण करवाने के लिए तीन अलग-अलग स्कॉटिंग
आफिसर नियुक्त किए है। मीडिया कर्मियों के मोबाईल मीडिया सेंटर पर रखने की व्यवस्था
भी की गई है। मतगणना कक्षों में किसी को भी मोबाईल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक्स
डिवाइस के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतगणना स्थल पर कॉलेज के पीछे वाले
ग्राउण्ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों, पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की
पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्दार से ही प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के
दो घण्टे पूर्व उक्त सभी को मतगणना स्थल पर उपस्थित होना है। सबसे पहले ईव्हीएम
से मतगणना प्रांरभ होगी और राउण्डवार परिणाम की उद्घोषणा की जाएगी। मीडिया सेंटर में
राउण्डवार मतगणना परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था भी की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया ने कहा कि मतगणना स्थल पर
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में 125 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात है। मतगणना दिवस पर
मतगणना केंद्र पर 350 सुरक्षा जवान तैनात रहेगे। शहर में भी सुरक्षा के माकुल इंतजाम रहेगे।
उन्होने कहा कि मतगणना के दिन सिंगोली एवं मनासा की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का
रूट डायवर्ट किया जावेगा। कॉलेज के सामने मेन रोड़ पर एक लेन से आवाजाही प्रतिबंधित
रहेगी।
मोबाईल रहेगें प्रतिबंधित
मीडिया कर्मियों से अपेक्षा की गई है, कि वे मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया कक्ष में ही
उपस्थित रहे। फोटो ग्राफर वीडियो ग्राफर बारी-बारी से गणना कक्ष में लगे हुए, बेरिकेट्स के
बाहर से फोटो कव्हरेज कर सकेगें। लेकिन किसी भी कक्ष में सामने एक साथ एकत्रित न. हो
साथ ही वीडियोग्राफर किसी भी गणना कक्ष की लगातार शूटिंग न करें। सिर्फ अपना फुटेज
लेकर हट जाए। मीडिया कक्ष में चक्रवार मतगणना की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित की
जाएगी। मीडिया कर्मियों से यह अपेक्षा है, कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक भ्रमण नहीं करें।
कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि गणना स्थल पर मोबाईल फोन नहीं ले जाया जा सकेगा।
मतगणना अभिकर्ता, मतगणना कर्मी अपने मोबाईल मतगणना स्थल पर नहीं लाए।
गणना टेबल लगेगी कुल 44- विधानसभा क्षेत्र मनासा व जावद के मतों की गिनती के लिए 14-
14 टेबले एवं नीमच क्षेत्र के लिए 16 टेबले मतगणना कार्य में लगेगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में
एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल
पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेगे।
गणना में लगे,सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर प्रातः6 बजे उपस्थित होना होगा।
-00-
हर परिवार कम से कम 10 पौधौ का रोपण अवश्य करें – श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन व्दारा बेस्ट एम्पलॉई ऑफ दी मंथ पुरस्कार वितरित
नीमच 03 जून 2024, जल सरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी आगे आय हर परिवार
आगामी इस वर्षा काल में कम से कम दस पौधे अवश्य लगाय। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश
जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट में बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार वितरण समारोह को
सम्बोधित करते हुए कही। कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित
करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के तहत माह मई-2024 में उत्कृष्ट
कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 28 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई आफ दी मंथ
पुरस्कार का वितरण किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी
गामड़, की उपस्थिति में कलेक्टोरेट में आयोजित कार्यक्रम में 28 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट
एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में कलेक्टर ने श्रीमती अर्चना राठोड़ जिला
कार्यक्रम प्रबन्धक स्वास्थ्य विभाग नीमच ,श्री पवन गेहलोत विकासखण्ड कार्यक्रम
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनासा, श्री दिनेश धाकड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नीमच,श्री
विजयकुमार पंथी सहायक ग्रेड-3,श्री निर्मल कुमार राठौर सकुंल सह.समन्वयक नीमच, श्री
रामेश्वर नायक सह समन्वयक, मुकेश कुमार बामनिया ब्लाक सह. समन्वयक मनासा, श्री
तुलसीगिरी गौस्वामी ब्लाक सह. समन्वयक जावद,सुश्री नीतु नागदा सहायक ग्रेड-3 जिला
पंचायत नीमच,श्री मनोहरलाल शर्मा सचिव पिपल्यारावजी, श्री सुरेन्द्र शर्मा सहा. सचिव
पिपलियारावजी, श्री माधवलाल राठौर सचिव पंचायत चचौर,श्री राजेन्द्र मण्डवरिया सहा.
सचिव चचौर,श्री नरेन्द्र नागदा सचिव तलाउ, श्री दीपक राठौर सहा.सचिव तलाउ, श्री घनश्याम
जावसवाल सचिव दमोदरपुरा,श्री कैलाश बंजारा सचिव तुम्बा, श्री किशनलाल बडेरा सहा सचिव
तुम्बा,श्री कमलसिंह तवंर सचिव बोरखेडी पानेड़ी ,श्रीमती सपना नागदा सहा. सचिव बोरखेडी
पानेड़ी ,श्री गिरीराज नेहरा सचिव जागोली, श्री प्रहलाद पाटीदार सचिव केलुखेड़ा को सम्मानित
किया गया ।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आजना,मयूरी जोक, सीएमओ नीमच श्रीमती
रश्मि श्रीवास्तव, एसडीएम डॉ.ममता खेडे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
============
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगान. म.प्र. गान एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 03 जून 2024, कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम के गायन
से कार्यों की शुरुआत हुई। राष्ट्रगान एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, की उपस्थिति में हुआ।
इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आजना,मयूरी जोक, श्रीमती रश्मि
श्रीवास्तव,एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-
कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगान,वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात
शासकीय कार्यों की शुरुआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण,
आबकारी, खनिज, शिक्षा, कोषालय, जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न
विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
-00-
एक उत्पाद एक जिला के तहत श्री पंथी को मिला बेस्ट एम्पलॉय आफ द मंथ का पुरस्कार
नीमच 3 जून 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा उद्यानिकी विभाग को बैस्ट एम्पलाई ऑफ
द मंथ मई 2024 का उत्कृष्ट कार्य के लिए लेखा एवं स्थापना शाखा प्रभारी श्री विजय कुमार
पंथी, सहायक ग्रेड-3 को प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया और साथ ही ‘‘एक जिला एक उत्पाद’’ में
धनिया फसल से स्वीट रेसेपी (धनिया बर्फी) तैयार की गई और बैस्ट एम्पलाई ऑफ द मंथ के
अवसर पर कलेक्टर श्री जैन द्वारा धनिया बर्फी टेस्ट कर, सभी अधिकारी, कर्मचारियों में
वितरित की गई।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़,
एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, उपसंचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी ने कलेक्टर को धनिया से
बर्फी, धनिया की पंजेरी, धनियायुक्त शहद, धनिया पॉवडर आदि उत्पादों के संबंध में चर्चा कर
अवगत करवाया। कलेक्टर श्री जैन द्वारा उपसंचालक उद्यान श्री अतर सिंह कन्नौजी को
धनिया बर्फी के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में कलेक्टोरेट के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
-00-
केन्द्रीय मतगणना प्रेक्षकगणों का नीमच आगमन हुआ
मतगणना प्रेक्षकगणों से सम्पर्क के लिये नंम्बर
नीमच 03 जून 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 नीमच जिला मुख्यालय पर होने
वाली मतगणना के लिये चुनाव आयोग द्धारा केन्द्रीय मतगणना प्रेक्षक नियुक्त
किये गये है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधानसभा खण्ड नीमच की मतगणना
के लिये श्री अजीज देसाई (मो.न.8762835611) मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किये
गये है।विधानसभा खण्ड मनासा एवं जावद के लिए श्री बी.मल्लिकार्जुन
(मो.नं.9731022228)मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किये गये है।
उक्त दोनो मतगणना प्रेक्षकगणों का रविवार को नीमच आगमन हो चुका है।
मतगणना प्रेक्षकगणों से उक्त मो.न. पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
-00-