नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जून 2024

 

मतगणना पर्यवेक्षकों व सहायकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

तीन कक्षों में 44 टेबलों पर होगी मतगणना-गणना स्थल पर मोबाईल वर्जित

नीमच 2 जून 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन, मतगणना प्रेक्षक श्री
अजीज देसाई एवं श्री बी.मलिकार्जुन की उपस्थिति में रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में गणना
पर्यवेक्षकों व गणना सहायकों को मतगणना प्रक्रिया संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर ने कहा, कि
मतणगना कार्य एक अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए यह जरूरी है, कि मतगणना का कार्य
सावधानीपूर्वक किया जाये। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया गया कि, मतगणना के
दौरान छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनका पालन सुनिश्चित करें। गणना के दौरान
पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरते तथा निर्वाचन नियमों का अनुसरण करें।
मास्टर ट्रेनर मनोज जैन ने मतगणना कार्य की ड्यूटी में लगे, अधिकारी सहायक स्टाफ को
मतगणना निर्वाचनों का संचालन नियमानुसार विभिन्न विधिक उपबंधों तथा गणना सहायक के रूप
में आने वाली कठिनाईयों को भी विस्तार से समझाया तथा उनकी शंकाओं का भी समाधान किया।
प्रशिक्षण में गणना के बारे में विस्तार से समझाईश दी।
मतणना की प्रक्रिया समझाई

मास्टर ट्रेनर श्री मनोज जैन ने ईव्हीएम में मतों की गिनती की प्रक्रिया को प्रशिक्षण प्रजेंटेशन के
माध्यम से समझाया। मतगणना प्रशिक्षण गणना उपरांत मशीन की सीलिंग से संबंधित जानकारी
दी। प्रशिक्षण में गणना अभिकर्ता, हाल में बैठक व्यवस्था, गणना हाल में प्रवेश का रेण्डेमाईजेशन,
निर्धारित फार्मेट भरने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की विस्तार से जानकारी दी। गणना के प्रथम राउण्ड
की सीयू की गणना समाप्त होने टेब्यूलेशन शीट तैयार होने व आरओ व ऑब्जर्वर के हस्ताक्षर होने
के उपरांत दूसरे राउण्ड की सीयू गणना हेतु लाई जायेगी।
मोबाईल रहेगें प्रतिबंधित मीडिया कर्मियों से अपेक्षा की गई है, कि वे मतगणना स्थल पर स्थापित मीडिया कक्ष में ही
उपस्थित रहे। फोटो ग्राफर वीडियो ग्राफर बारी-बारी से गणना कक्ष में लगे हुए, बेरिकेट्स के बाहर से
फोटो कव्हरेज कर सकेगें। लेकिन किसी भी कक्ष में सामने एक साथ एकत्रित न. हो साथ ही
वीडियोग्राफर किसी भी गणना कक्ष की लगातार शूटिंग न करें। सिर्फ अपना फुटेज लेकर हट जाए।
मीडिया कक्ष में चक्रवार मतगणना की जानकारी स्‍क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी। मीडिया कर्मियों से
यह अपेक्षा है, कि मतगणना स्थल पर अनावश्यक भ्रमण नहीं करें। कलेक्टर श्री जैन ने बताया कि
गणना स्थल पर मोबाईल फोन नहीं ले जाया जा सकेगा। मतगणना अभिकर्ता, मतगणना कर्मी अपने
मोबाईल मतगणना स्थल पर नहीं लाए।

-00-

मतगणना कार्य पर माईक्रों आर्ब्‍जवर अपनी पैनी नजर रखे- गणना प्रेक्षक
गणना स्थल पर मोबाईल वर्जित- माईक्रो आब्‍जर्वर का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न
नीमच 2 जून 2024, केन्‍द्रीय मतगणना प्रेक्षक श्री अजीज देसाई,श्री बी.मल्लिकार्जुन एवं
कलेक्‍टर दिनेश जैन की उपस्थिति में रविवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष में माईक्रो आर्ब्‍जवर
को मतगणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। प्रेक्षकगणों ने कहा, कि मतणगना कार्य एक
अत्यन्त महत्वपूर्ण कार्य है। मतगणना में किसी तरह की कोई गलती ना हो, इसलिए यह जरूरी
है, कि मतगणना का कार्य सावधानीपूर्वक करें। मतगणना प्रक्रिया पर माईक्रो आर्ब्‍जवर पैनी
अपनी कडी नजर रखे। प्रशिक्षण में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया, कि मतगणना के दौरान
छोटी-छोटी बातों को भी गम्भीरता से लें, और उनका पालन सुनिश्चित करें। गणना के दौरान
पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता बरतने तथा निर्वाचन नियमों का अनुसरण करने के निर्देश भी दिए
गए।
मास्टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने मतगणना के बारे में विस्तार से समझाईश दी।
मतणना की प्रक्रिया समझाई। ईव्हीएम से मतों की गिनती की प्रक्रिया को प्रजेंटेशन के माध्यम
से समझाया।
तीन कक्षों में 44 गणना टेबले लगेगी- प्रशिक्षण में बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र मनासा व
जावद के मतों की गिनती के लिए 14-14 टेबले एवं नीमच क्षेत्र के लिए 16 टेबले मतगणना
कार्य में लगेगी। प्रत्येक गणनाकक्ष में एक-एक सहायक रिटर्निग आफीसर भी तैनात किये गये
है। इसके अलावा प्रत्येक गणना टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा एक
माईक्रो आब्जर्वर भी तैनात रहेगा। गणना में लगे,सभी कर्मचारियों को मतगणना स्थल पर
प्रातः6 बजे उपस्थित होना होगा। गणना पर्यवेक्षक और सहायकों को एक यूनिक सीरियल या
कोड नम्बर भी आंवटित किया जाएगा। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया मतगणना प्रेक्षकों की उपस्थिति
में होगी । गणना के लिए रिजर्व कर्मचारियों को भी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक चक्र की
गणना होने के उपरांत सारणीकरण कर, प्राप्त मतो का विवरण प्रेक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित करने
के बाद ही उदघोषि‍त किया जा सकेगा। प्रशिक्षण में निर्देश दिए गए कि गणना कार्य में संलग्न
कर्मचारी सही रिपोर्ट करेगे। गणना कक्षों में मोबाईल के साथ प्रवेश पूर्णत:वर्जित रहेगा।

==

मतगणना पर्यवेक्षकों सहायको माइक्रोआब्‍जर्वर का रेण्‍डमाईजेशन सम्‍पन्‍न
नीमच 02 जून 2024 लोकसभा निवार्चन 2024 के तहत 4 जून को शासकीय पी.जी. कालेज
नीमच में विधानसभा खण्‍ड नीमच की मतगणना के लिए नियुक्‍त केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षक
श्री अजीज देसाई, एवं विधानसभा खण्‍ड मनासा एवं जावद की मतगणना के लिए नियुक्‍त
केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षक श्री बी.मल्लिकार्जुन एवं कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ,की उपस्थिति में
रविवार को एनआईसी कक्ष नीमच में विधानसभावार नियुक्‍त किये जाने वाले मतगणना
सुपरवायजर मतगणना सहायक एवं माईक्रों आब्‍जर्वर का रेण्‍डमाईजेशन किया गया । इस के
पहले गणना प्रेक्षक श्री अजीज देसाई एवं श्री बी.मल्लिकार्जुन के नीमच कलेक्‍टोरेट पहुंचने पर
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने उन्हें पुष्‍पगुच्‍छ भेट कर
स्‍वागत किया। कलेक्‍टर श्री जैन ने प्रेक्षकगणों ने जिले में मतगणना की तैयारियों के बारे में
विस्‍तार से अवगत कराया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम
श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू सहित सभी ए.आर.ओ भी
उपस्थित थे।
-00-

जिले में मतगणना दिवस 04 जून को ड्राय डे रहेगा

मदिरा दुकाने बंद रहेगी

नीमच 02 जून 2024, कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्‍दारा म.प्र.आबकारी
अधिनियम 1915 की धारा 24(1) के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून 2024
मतगणना दिवस पर सम्‍पूर्ण जिले में समस्‍त कंपोजिट मदिरा दुकाने, एफ.एल.-2 बार,
एफ.एल.-6 थोक सैनिक केंटीन, एफ.एल.-7 (फुटकर सैनिक केंटिन) एवं मद्य भाण्‍डागार,
मतगणना दिवस 4 जून 2024 को संपूर्ण दिवस शुष्‍क दिवस(ड्राय डे) घोषित किया गया है।
उक्‍त अवधि में किसी होटल, भोजनशाला, रेस्‍टोरेंट, क्‍लब, दुकान में अथवा किसी अन्‍य लोक
या प्रायवेट स्‍थान में कोई स्पिरिटयुक्‍त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का
अन्‍य पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना व वितरित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा।

-00-

नीमच में 4 जून को होने वाली मतगणना की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण
केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षकगणों एवं कलेक्‍टर ने मतगणना तैयारियों का जायजा लिया
नीमच 02 जून 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मगलवार को 4 जून 2024 को
शासकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय नीमच में प्रात: 8 बजे से होने वाली मतगणना की सभी
तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना केंद्र पर स्‍थापित स्‍ट्रांग रूम की थ्री लेयर सुरक्षा
व्‍यवस्‍था की गई है। मतगणना स्‍थल पर 350 से अधिक सुरक्षा जवान तैनात रहेगे।
भारत निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षक श्री अजीज देसाई,श्री बी.मल्लिकार्जुन एवं
कलेक्‍टर दिनेश जैन ने रविवार को मतगणना स्‍थल का निरीक्षण कर मतगणना की तैयारियों
का जायजा लिया। केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षक श्री देसाई एवं श्री मल्लिकार्जुन तथा कलेक्‍टर श्री
दिनेश जैन ने रविवार को शासकीय पी.जी कालेज नीमच में नीमच ,जावद एवं मनासा
विधानसभा खण्‍ड के मतगणना कक्षों. स्‍ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था का
जायजा लिया । प्रेक्षक गणों और कलेक्‍टर ने मतगणना कक्ष के बाहर अभर्थियों और उनके
अर्भिकर्ताओं के द्धारा की जा रही स्‍क्रीन पर निगरानी कार्या का जायजा लिया।
केन्‍द्रीय गणना प्रेक्षकगाणों ने मतगणना केन्‍द्र पर रिजर्व काउन्टिग स्‍टाफ की बैठने की
व्‍यवस्‍था चिकित्‍सा कक्ष की व्‍यवस्‍था, प्रवेश एवं निकासी की व्‍यवस्‍था मोबाईल रखने
हेतु सुविधाकेंन्‍द्र की व्‍यवस्‍था आदि का जायजा लिया । निरीक्षण के दौरान अवगत
कराया गया कि मतगणना कक्षों में मोबाईल अथवा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कोई भी डिवाईस
केल्‍क्‍यूलेटर आदि ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कलेक्‍टर ने कहा कि मतगणना
स्‍थल पर सभी लोग अपने लिए नियत स्‍थान पर ही तैनात रहे। मीडिया सेन्‍टर में
पत्रकारगणों, और मीडियाकर्मियों के अलावा अन्‍य किसी को भी प्रवेश व बैठने की अनुमति नही
रहेगी। मतगणना स्‍थल पर कॉलेज के पीछे वाले ग्राउण्‍ड में गणना अभिकर्ताओं, गणनाकर्मियों,
पत्रकारगणों और मीडियाकर्मियों के वाहन की पार्किंग रहेगी और पीछे वाले व्‍दार से ही उक्‍त
के प्रवेश की व्‍यवस्‍था रहेगी। मतगणना प्रारंभ होने के दो घण्‍टे पूर्व उक्‍त सभी को
मतगणना स्‍थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थि‍त होना होगा।
इस निरीक्षण दौरान जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ,
डिप्‍टी कलेक्‍टर चन्‍द्रसिंह धार्वे एवं तीनों ए.आर.ओं. एवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
-00-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}