समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 04 जून 2024

मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस संबंधी नियम 2020 के संबंध में बालागंज संकुल में बैठक संपन्न
मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं संबंधित विषयों का नियम 2017 एवं नियम 2020 के नियमानुसार पालन हेतु संकुल अंतर्गत आने वाले समस्त निजी विद्यालयों के संचालक एवम प्राचार्य की एक आवश्यक बैठक बालागंज गर्ल्स हायर सेकेंडरी मंदसौर के संकुल केंद्र पर रखी गई।
संकुल प्राचार्य सुदीप दास ने उपस्थित सभी विद्यालय संचालक ,प्राचार्य एवं तकनीकी सहयोगी को निर्देश दिया की सभी निजी विद्यालयों को विभागीय पोर्टल के लिंक पर अपने-अपने विद्यालय से संबंधित समस्त आवश्यक जानकारियां अपलोड करनी है।
निजी विद्यालय नियम 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 23-24 के लिए नियत की गई फीस संरचना कक्षा वार, संवर्ग वार, विभिन्न पदों में पोर्टल पर प्रविष्टि करनी है।
गत 3 वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक के ऑडिट रिपोर्ट्स संबंधित वेबसाइट पर अपलोड करें ।
सभी निर्धारित प्रविष्टियां पूर्ण करने के उपरांत निजी विद्यालय निर्धारित प्रक्रिया फीस को भी जमा करेंगे जिसकी अंतिम तिथि 8 जून है।
प्राचार्य सुदीप दास ने कहा कि विभागीय पत्र के अनुसार नियत अंतिम तिथि तक प्रस्तावित फीस संरचना की जानकारी एवं अन्य संबंधित जानकारियां पोर्टल पर अपलोड ना करने की स्थिति में प्रक्रिया फीस के साथ साथ प्रक्रिया फीस की पांच गुना राशि विलंब के लिए अर्थ दंड के रूप में वसूलने के निर्देश हैं।
सभी निजी विद्यालय नियम 2020 के पालन में ₹100 के गैर- न्यायिक स्टांप पेपर पर आवश्यक वचन- पत्र भी ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
बैठक में सत्र आरंभ से ही एमपी टास्क एवं एजुकेशन पोर्टल से संबंधित छात्रवृत्तियों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
================
6 जून शनि जयंति पर खानपुरा स्थित शनि मंदिर पर होगा तेलपूजन, महाआरती व 56 भोग का आयोजन
मन्दसौर। खानपुरा स्थित चमत्कारिक एवं अतिप्राचीन मंदिर शनि मंदिर पर दिनांक 6 जून गुरूवार को शनि जयंति धूमधाम से मनाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए शनि मंदिर समिति अध्यक्ष पं. अरूण शर्मा ने बताया कि शनि जयंति पर प्रातःकाल से ही शनि प्रतिमा पर तेल पूजन एवं अभिषेक किया जाएगा। सायं 7.30 बजे विशेष महाआरती का आयोजन होगा। सायंकाल आरती के पश्चात् 56 भोग का नैवेद्य भगवान श्री शनिदेव को लगाया जाएगा।
पं. शर्मा ने बताया कि दिन भर शनि भक्तों के दर्शन एवं तेलाभिषेक के लिये समिति द्वारा व्यवस्था की गई है। साथ ही दिन भर भक्तों को प्रसादी का वितरण होगा।। आपने बताया कि शनि जयंति के साथ-साथ अमावस्या का भी विशेष संयोग 6 जून को बना है जो विशेष फलदायी है।
समिति के अध्यक्ष पं. अरूण शर्मा एवं समस्त सदस्यों ने सभी शनि भक्तों से निवेदन किया है कि शनि मंदिर पर पधारकर धर्मलाभ ले।
================
पुराने तालाबों एवं जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार करें : कलेक्टर श्री यादव
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 3 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय
समीक्षा बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी विभागों को
निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार किया जाए। सभी पुराने तालाबों से गाद
निकालने का काम करें। नालों की साफ-सफाई का कार्य शुरू किया जाए। पौधारोपण के लिए भूमि चिह्नित
करें एवं गड्डो का निर्माण करें। जिससे बारिश के पश्चात पौधारोपण किया जा सके। पीएचई विभाग को निर्देश
देते हुए कहा कि जल गुणवत्ता की जांच करें। 23 जून को पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक
बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। 24 एवं 25 जून को घर-घर जाकर बच्चों की दवाई पिलाई
जाएगी। इसके साथ 25 जून से 27 जून तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इसमें घर घर जाकर 0 से 5
वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,
अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
================
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मंदसौर 3 जून 24/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा लोकसभा
निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्वाचन अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार
जोर-जोर से होने, सार्वजनिक सभाओं, ध्वनि विस्तार यंत्रों, आग्नेय शस्त्रों के सार्वजनिक प्रदर्शन तथा उपयोग
एवं लोक शांति कायम रखने, आमजन की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु दंड प्रक्रिया संहिता
1973 की धारा 144 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए।
जारी आदेशानुसार मतगणना स्थल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में बिना सक्षम
प्राधिकारी की लिखित अनुमति के प्रवेश वर्जित रहेगा तथा मतगणना स्थल में कोई भी व्यक्ति पान, बीड़ी,
गुटका, तंबाकू, सिगरेट एवं ई-सिगरेट का उपयोग नहीं कर सकेगा। मतगणना स्थल पर आयोग द्वारा अनुमति
प्राप्त व्यक्ति ही मोबाइल का उपयोग कर सकेगा, शेष सभी के लिए मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा।
मतगणना स्थल के आसपास आयुध एवं अन्य प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार धारण करना या लेकर चलना
प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल पर ज्वलनशील सामग्री लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना
समाप्ति के उपरांत कोई भी व्यक्ति, समूह, संगठन, संस्था, अभ्यर्थी इत्यादि बिना सक्षम प्राधिकारी के पूर्व
अनुमति के जुलूस आदि का आयोजन किसी भी सार्वजनिक स्थान पर नहीं कर सकेंगे। मतगणना स्थल के
आसपास किसी भी प्रकार की नारेबाजी एवं सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, विभिन्न समूहों के बीच वेमनस्यता
उत्पन्न करने वाले नारे लगाने या ऐसी गतिविधियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।
यह आदेश सर्वसाधारण को संबंधित है, इसकी तामिल प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और
उसकी सुनवाई संभव नहीं है। अतः दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के अंतर्गत यह आदेश एक
पक्षीय रूप से पारित किया जाता है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा
188 के अंतर्गत दंडनीय अपराधी का दोषी होकर उसे विधि के प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा।
============
कलेक्टर द्वारा सभी से मतगणना हेतु सहयोग की अपील
मंदसौर 3 जून 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा आज होने
वाली मतगणना से जुडे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों, मतगणना
अभिकर्ता, मीडिया कर्मियों तथा आम जनता से सहयोग की अपील की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री यादव ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोई भी मोबाइल फोन नहीं लायेंगे जिन मीडिया
कर्मियों को मोबाइल की स्वीकृति दी गई है वे मीडिया रूम के अलावा कहीं भी मोबाइल फोन का उपयोग न
करें। मतगणना स्थल पर अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी मोबाइल फोन लाना प्रतिबंधित है। जिन
अधिकारियों को मोबाइल की अनुमति दी गई है वे भी अति आवश्यक होने पर ही मोबाइल फोन का उपयोग
करेंगे।
============
मतगणना परिसर में सीसीटीवी से भी होगी गतिविधियों में निगरानी
मंदसौर 3 जून 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि
मतगणना परिसर में सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से सघन निगरानी रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का
अनापेक्षित आचरण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। मतगणना परिसर में उपस्थित जनो से
अनुशासन बनाए रखने के लिए कहा है। किसी भी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर सम्बंधित
अधिकारी से सम्पर्क करने के लिए आपने समझाइश दी है।
=============
आज रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 3 जून 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 4 जून को मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 4 जून को मतगणना के दिन शुष्क दिवस
घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें, मदिरा गोदाम,
एफ. एल.-2 बार, एफ.एल. 3 बार, एफ. एल -2 (कक), एम्बी वाईन शॉप, स्टोरेज मद्य भंडागार को पूर्णत:
बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित किया जाता है।
============
मतगणना स्थल पर मोबाईल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 3 जून 24/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि लोकसभा
निर्वाचन 2024 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र 224 मंदसौर, 225 मल्हारगढ़, 226 सुवासरा एवं 227 गरोठ
हेतु मतगणना 4 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर में प्रारंभ
होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर मोबाईल पूर्णतया प्रतिबंधित है।
===========
प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगी मतगणना
मंदसौर 3 जून 24/ मतगणना शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर में प्रथक प्रथक 9 कक्ष में 4
जून को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। इसी परिसर में प्रत्येक विधानसभा कि लिए दो-दो रूम के मान से कुल 8
स्ट्रांग रूम एवं 1 पोस्टल बैलेट रूम बनाए गए हैं। जिन में मतदान उपरांत ईवीएम को रखा गया है। यह
स्ट्रांग रूम 4 जून को प्रातः 7 बजे अभ्यर्थियों तथा प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में खोले जाएंगे। प्रत्येक
मतगणना कक्ष में ईवीएम के मतों की गणना हेतु साथ-साथ टेबल रखी गई है। एक कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी
तथा दूसरे कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी व्यवस्थाएं देखेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल पूर्णतया
प्रतिबंधित रहेगा। संपूर्ण मतगणना परिसर की सीसीटीवी तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी रखी
जाएगी। मतगणना समाप्ति एवं परिणामों की घोषणा उपरांत शासकीय महाविद्यालय मंदसौर के परिसर से
बाहर एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक दलों द्वारा निकाले जाने वाले जुलूस हेतु सक्षम अधिकारी
से अनुमति ली जाना अनिवार्य होगी ।
==================
कोई भी व्यक्ति बिना पास के मतगणना परिसर में नहीं कर सकेगा प्रवेश
मतगणना की तैयारियाँ पूर्ण
मंदसौर 3 जून 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतगणना हेतु समस्त तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि समस्त मतगणना दलों, गणना
सहायकों, गणना पर्यवेक्षको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। स्ट्रॉंग रूम से ईवीएम को लाना, निर्धारित टेबल
पर लाकर सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतगणना की प्रक्रिया को त्रुटिरहित ढंग से सम्पादित करने
हेतु समस्त दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के
अनुसार ईवीएम मशीनो की मतगणना की प्रक्रिया प्रातः 8 बजे से मतगणना स्थल राजीव गांधी स्नातकोत्तर
महाविद्यालय में प्रारम्भ कर दी जाएगी।
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि सम्पूर्ण परिसर की सघन सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। कोई भी व्यक्ति
बिना विधिवत पास के परिसर में प्रवेश नही कर सकेगा। मतगणना से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के लिए
पृथक प्रवेश व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी एवं उनके एजेंट तथा मीडिया प्रतिनिधियों के लिए पृथक
प्रवेश व्यवस्था रखी गयी है। मतगणना परिसर में मोबाइल अथवा अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस लाना
पूर्णतया वर्जित है। कोई भी अस्त्र शस्त्र, मदिरा सेवन कर आना या धूम्रपान करता पाए जाने पर कठोर
दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई अभ्यर्थी या उनका कोई भी एजेंट मोबाइल अथवा अन्य कोई
प्रतिबंधित सामान लेकर आता है तो उसे मतगणना परिसर के बाहर रखने एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी
सम्बंधित की होगी। कलेक्टर ने किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए ऐसी कोई भी सामग्री
मतगणना परिसर तक नही लाने की समझाइश दी है। सभी संबंधितो को व्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न
कराने में सहयोग देने का आह्वान किया है। आपने कहा सभी जन अपना पास सदैव अपने पास रखें ताकि उसे
आसानी से देखा जा सके एवं माँगे जाने पर दिखाएँ।
===================
अपना घर के बच्चों ने वाटर पार्क में की खूब मस्ती
रोटरी क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि परिवार के प्यार-दुलार से वंचित बच्चों की अधूरी तमन्नाओं को पूरी करने का कार्य चौरड़िया परिवार ने किया है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अपनी खुशियों में जरूरतमंदों की खुशियां शामिल करना सच्ची सेवा है। ग्रेटर अध्यक्ष अशोक झेलावत ने बताया कि रोटरी क्लब व जे एस जी ग्रेटर हमेशा पुनीत कार्य करता रहता है।
क्लब ट्रेनर व पूर्व अध्यक्ष प्रवीण उकावत ने रोटरी प्रार्थना प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमेन योग गुरू सुरेन्द्र जैन, सीईओ सीए दिनेश जैन, प्रीति जैन, जैन सोश्यल ग्रुप मंदसौर ग्रेटर के अध्यक्ष अशोक झेलावत, सचिव गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष सुनील मारू, मध्य प्रदेश रीजन गुरुकुल कार्यशाला संयोजक प्रेमेंद्र चौरडिया,सह सचिव जयप्रकाश चोपड़ा,पूर्व अध्यक्ष मुकेश धिग, उपाध्यक्ष संजूला धीग, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति चौरडिया, ग्रेटर सदस्य संजय रांका,राकेश जैन, श्रीमती शेफाली झेलावत, श्रीमती चंचल मित्तल आदि सदस्य उपस्थित थे । अंत में आभार रोटरी सचिव अनिल चौधरी व जैएसजी ग्रेटर सचिव गौरव मित्तल ने व्यक्त किया।
प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में क्षेत्रीय संगठक श्री केशव दुबौलिया ने स्वदेशी जागरण मंच की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। सत्र में क्षेत्रीय श्री संयोजक सुधीर दाते, अखिल भारतीय सह महिला समन्यक श्रीमती अर्चना मीणा,अध्यक्षता कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी सहित प्रांत से 13 जिलों से 127 स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। तीसरा सत्र में स्वदेशी मेले के सह प्रमुख उद्यमी साकेत राठौड़ ने स्वदेशी मेले के बारे में विस्तार से बताया। सत्र की अध्यक्षता नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा की गई ।
चौथे सत्र के दौरान स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्री विवेक दुबे ने स्वदेशी के कार्यकर्ताओं के बीच कार्यकर्ताओं के गुण विशेष पर चर्चा करते हुए संवाद किया। इसके पश्चात स्वदेशी जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता देवास की सड़कों पर निकलकर स्वदेशी पत्रक देने के लिए लोगों के पास घर दुकान पहुंचे व आम नागरिकों से स्वदेशी अपनाने की अपील की गई। पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यकर्ताओं ने नगर कि बस्ती मे पौधों का वितरण, पौधरोपण किया एवं रैली निकाल कर स्वदेशी नारे के साथ जनमानस से पौधों को लगाने एवं संरक्षण की अपील रखी।
प्रांत अधिकारियों के मार्गदर्शन हुए प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा सहसंयोजक विशाल पुरोहित दिलीप चौधरी दो दिवसीय वर्ग में मंदसौर से भी 8 कार्यकर्ताओं जिला संयोजक अंकुश पालीवाल जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह राजावत ने भाग लिया।
इस दौरान मंदसौर तहसील का गठन भी किया गया तहसील संयोजक अभिजीत मंडलोई तहसील व संपर्क प्रमुख देवेंद्र भारती को को बनाया गया।
मंदसौर । जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमीश भाई डोसी ने जेएसजी संगीनी फोरम मंदसौर ग्रेटर की अध्यक्ष श्रीमती अनीता विनय धींग को जेएसजी इंटरनेशनल फेडरेशन ‘अनमोल’ उड़ान निपुण के कन्वीनर पद पर नियुक्त किया।
उड़ान निपुण जैन इंटरनेशनल फेडरेशन संस्था का महत्वपूर्ण अंग होकर इसके माध्यम से राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मे जैन समाज की छूपी हुई प्रतिभाओं समाज के प्लेटफार्म पर लाकर उन्हें उचित सम्मान प्रदान करने का कार्य करती है।
श्रीमति धींग को हर्ष के साथ नियुक्त करते हुए अमीष भाई डोसी ने आशा व्यक्त की है कि जिस उद्देश्य को लेकर उड़ान निपुण का गठन किया गया है उसे सर्वाेच्च स्थान प्रदान करने में श्रीमती धींग महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगी।
श्रीमती धींग की नियुक्ति पर जेएसजी मंदसौर ग्रेटर के सभी पूर्व अध्यक्ष एवं संगीनी कन्वीनर कांतिलालजी संघवी और महेन्द्र जैन तथा संगीनी की संस्थापक अध्यक्ष किरण कोठारी, लक्षिता कटारिया, संजुला धींग व वंदना भटेवरा, उपाध्यक्ष कल्पना जैन, सचिव श्रुति पालरेचा, सहसचिव नीता मेहता, कोषाध्यक्ष उषा पाटनी आदि ने बधाई दी साथ ही श्रीमती धींग ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमीश डोसी व अंतर्राष्ट्रीय सचिव चिराग़ चौकसी तथा समस्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पर आभार माना एवं सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।