भोपालमध्यप्रदेशराजनीति

लोकसभा चुनाव के नतीजों की उल्टी गिनती शुरू भाजपा में जबरदस्त उत्साह, यही रात अंतिम यही रात भारी

 

एग्जिट पोल के नतीजे से गदगद भाजपा, विपक्ष अभी भी हार मानने को नहीं तैयार

प्रधानमंत्री मोदी हैट्रिक के प्रति बेहद अश्वस्त 100 दिन के रोड मैप पर ले ली बैठक

सीएम डा. मोहन यादव का दावा प्रदेश की सभी 29 सीटे जीतेगे

सबकी नजर छिंदवाड़ा पर नाथ की विरासत कायम रहेगी या कमल खिलेगा

✍🏻 विकास तिवारी

दिल्ली के राज सिंहासन की डेढ़ महीना से भी ज्यादा वाली लड़ाई का अब परिणाम आने वाला है। इस चुनावी समर में कौन विजई रहा और पराजय किसके हाथ लगी बस एक रात की बात है। फिर नतीजा हो जाएगा। यह सोमवार की रात सबके लिए बहुत भारी है। एग्जिट पोल से उत्साहित कमल दल के लिए भी और जीत के दावों भर रही ईडी गठबंधन के लिए भी दोनों तरफ की चतुरंगी सेनाएं थी लेकिन दिल्ली की सरदारी का साफा किसके माथे बधेगा यह 24 घंटे बाद ही पक्के तौर पर पता चल पाएगा। देश मोदी की तीसरी बार देखेगा या फिर यह गठबंधन की सरकार के दौर में जाएगा। विपक्ष की 295 वाली आश्वसस्ती सत्तारूढ़ दल को तमाम अनुकूलता के बावजूद असहज किए हुए हैं। लेकिन जीत के जश्न की तैयारी भी है कमलदल में बस यह रात गुजर जाए जो सब पर भारी है।

यही रात अंतिम यही रात भारी अब बस एक रात की कहानी है सारी कल यानी मंगल का सूर्योदय होने के साथ ही यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली के राज सिंहासन पर मौजूद राजा ही विराजमान होगा या किसी नए सरदार के माथे पर पगड़ी बंधेगी बस इस एक रात को काटना सबको भारी है। जो जीत रहे हैं उसके लिए भी सोमवार की रात भारी है। और जिन्हें पराजय का अंदेशा है वह भी चमत्कार की आस में है। अब यह 24 घंटे का इंतजार वैसा ही हो चला है।

‘कटे नहीं कटते दिन-रात’ 45 दिन लंबे चली चुनावी समर में जीत हार के फैसले की घड़ी आ गई है। देश के सबसे बड़े चुनाव के परिणामों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कल जब आपके हाथ में खबर हो गी तब तक यह स्पष्ट हो चुका होगा कि दिल्ली दरबार में कौन सरदार होगा। एग्जिट पोल के नतीजे से कमलदल जबरदस्त उत्साहित हो चला है। लेकिन विपक्ष अभी भी हार मानने को तैयार नहीं है। एग्जिट पोल के परिणामों से गदगद भाजपा में तो जश्न की तैयारी को अंतिम रूप देना भी शुरू हो गया है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीसरी पारी के प्रति बेहद अस्वस्थ है। यह अस्वस्ती का भाव कल छुट्टी वाले दिन रविवार को देखने को भी मिला प्रधानमंत्री ने आने वाले 100 दिन में किए जाने वाले कामकाज के रोड मैप पर बैठक भी ले लिए उधर विपक्षी ईडी गठबंधन अभी भी किसी चमत्कार की आस में है। यह एग्जिट पोल के नतीजे को सिरे से न केवल खारिज कर रहा है। बल्कि इसे मोदी इवेंट भी बता रहा है। गठबंधन को भरोसा है कि वह ‘295’ सीट जीत रहा है। विपक्ष के इस आत्मविश्वास ने कमलदल को भी हैरत में डाल रखा है। रविवार को इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक में जुड़े-बड़े नेताओं की भावभगीमा से यह कहीं स्पष्ट नहीं हो रहा था कि वह एग्जिट पोल के नतीजे की तरह बुरी तरह चुनाव हार रहे हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव सहित तमाम बड़े नेताओं ने एग्जिट पोल को नॉरेटिव सेट करने से जोड़ा और अपने कार्यकर्ताओं को मतगणना के दौरान चौकन्ना रहने को कहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य की सभी 29 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने का एक बार फिर दावा किया है। संगठन भी 29 के दावों के साथ मैदान में है। और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने छिंदवाड़ा भी जीतने का दावा किया है। छिंदवाड़ा पर प्रदेश ही नहीं देश की नजर लगी हुई है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की राजनीतिक विरासत यहां दांव पर लगी है। नाथ के पुत्र नकुल यहां से चुनाव मैदान में है। चुनाव पूर्व क्षेत्र में हुए बड़े दलबदल के बाद भाजपा जहां दवा कर रही है कि हमने नाथ के घर में सेध लगा दी है वहीं कांग्रेस निश्चित है की जीत हम ही रहे हैं। हर जीत के संशय ग्वालियर से लेकर रतलाम झाबुआ तक बने हुए हैं। इसमें सतना ,राजगढ़, मंडला जैसी लोकसभा सीट भी हैं कांग्रेस इन सीटों पर अपनी जीत के प्रति अस्वस्थ है।

शेयर बाजार ने तो मान ली मोदी की हैट्रिक

भारतीय शेयर बाजार ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिर से सत्ता में लौटने पर लगभग मोर ही लगा दी है सोमवार को बाजार खुलते ही गुलजार हो गया। सेंसेक्स 2000 से भी ज्यादा अंक की बढ़त लिए सामने आया निफ्टी भी 1000 अंक उछाल कर खुला बाजार की जबरदस्त प्रतिक्रिया ने भाजपा की बाछे और खिला दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}