हरे-भरे पेड़ काटने पर होगी कार्यवाही

मल्हारगढ़। दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए तापमान एवं गर्मी को देखते हुए हरे-भरे पेड़ों की कटाई करने वालों के ऊपर नगर परिषद सख्त कार्रवाई करेगी। उक्त जानकारी देते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला प्रकाश सेन कच्छावा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया है कि नगरी क्षेत्र में जितने भी हरे वृक्ष है उनको अगर काटता हुआ या ले जाता हुआ दिखेगा तो उसके ऊपर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी। श्री गुप्ता ने बताया है कि नगर परिषद क्षेत्र में अगर कोई भी हरा – भरा वृक्ष काटता दिखाई दे तो उसकी तुरंत सूचना नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारियों को दे। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार नगरी क्षेत्र एवं इसके आसपास कृषि भूमि यो खेतों में बिना मुंडेर के कुएं, ट्यूबवेल, बोरवेल जिन्हें खुला छोड़ दिया गया है, संबंधित भूमि स्वामी उन्हें कैंपिंग करें या बंद कर दे अन्यथा बाद सूचना किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर संबंधित कुएं, ट्यूबवेल , बावड़ी स्वामी जिम्मेदार होंगे।