नीमच

स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय मालवा प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग हुआ देवास में संपन्न अजय चौधरी बने स्वदेशी जागरण मंच के नीमच जिले के जिला संयोजक

स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय मालवा प्रांत का प्रशिक्षण वर्ग हुआ देवास में संपन्न

अजय चौधरी बने स्वदेशी जागरण मंच के नीमच जिले के जिला संयोजक

 

नीमच। स्वदेशी जागरण मंच के अंतर्गत स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर मालवा प्रांत का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग देवास में संपन्न हुआ। जिसमें मालवा प्रांत के 15 जिलों के कार्यकर्ताओं को स्वरोजगार एवं उद्यमिता के विभिन्न आयामों पर प्रशिक्षण दिया गया। दो दिवस के इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को 12 सत्रों में विभिन्न प्रकार की जानकारियां एवं प्रशिक्षण दिया गया, प्रत्येक सत्र में बाहर से बुलाए गए अतिथियों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांतीय विचार वर्ग प्रशिक्षण के दौरान देवास के श्याम गार्डन में प्रथम सत्र में विशेष रूप से स्वदेशी अवधारणा पर क्षेत्रिय संगठक केशव दुबौलिया ने स्वदेशी जागरण मंच की यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 1990 में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन खड़ा हुआ जिसके प्रतिकार स्वरूप 22 नवंबर 1991 को स्वदेशी जागरण मंच की स्थापना की। इन सत्रों में क्षेत्रीय संयोजक सुधीर दाते, अखिल भारतीय सहमहिला प्रमुख अर्चना मीणा, काला पीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, प्रांत संयोजक हरिओम वर्मा, विमल अग्रवाल, दिलीप सिंह चौहान, साकेत राठौड़, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रांत समन्वयक विवेक दुबे मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन ऑक्सफोर्ड कॉलेज इंदौर के प्राचार्य एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत सहसंयोजक डॉक्टर विशाल पुरोहित ने किया।

 

विचार वर्ग के दौरान प्रशिक्षण में आए 15 जिलों के स्वदेशी कार्यकर्ताओं ने जिलेवार अपना कार्य का विवरण दिया, स्वदेशी मेले के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि देशभर में स्वदेशी मेले का दौर शुरू हो चुका है जिसमें मालवा क्षेत्र में स्वदेशी मेले लगाए जाएंगे, जिसमें ऑनलाइन वेबसाइट के द्वारा स्वदेशी व्यापारी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। स्वदेशी मेले के माध्यम से भारत को 2047 में विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है।

कार्यक्रम में प्रायोगिक भाग में स्वदेशी जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता देवास की सड़कों पर निकले और दिवस के आम नागरिकों को स्वदेशी पत्रक वितरण एवं वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पौधा वितरण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}